20/11/2025
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस हर साल 7 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य भारत में कैंसर की रोकथाम, शीघ्र पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन महान वैज्ञानिक मैरी क्यूरी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी मनाया जाता है, जिन्होंने रेडियम और पोलोनियम की खोज की और कैंसर के उपचार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर डॉ.शीला शर्मा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल के विशेषज्ञों के द्बारा कई स्थानो पर जागरुकता कार्यक्रम किये गये. गाँव गाँव जा कर महिलाओं को स्तन एवम गर्भाश्य ग्रीवा के कैंसर के लक्षण ,जोखिम कारक तथा बचाव के उपायों के लिये डॉ.भावना शर्मा,डॉ.उर्वशी ,डॉ.हिमांशी एवम उनकी टीम ने जागरुक किया इसअवसर पर अस्पताल प्रांगण में भी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे डॉ.एस.के.शर्मा ,डॉ.महेश श्रीवास्तव, डॉ.प्रीतेश सिंह ,डॉ.यशस्वी द्वारा विभिन्न कैंसर के विषय में लगभग 200 व्यक्तियों को जागरुक किया गया।संस्था का उद्देशय ना केवल बृजवासियों को सस्ता सहज इलाज उपलब्ध कराना है अपितु बृज में लगातार बढ़ रहे कैंसर रोग को तथा इसके द्बारा हो रही मृत्युदर को भी कम करना है ।