Akshay Herbals Ayurveda Store

Akshay Herbals Ayurveda Store Akshay herbal provides You A Quality Rang Of Ayurvedic Products In Various Categories Namely Health C

हार्ट केयर हर्बल टैबलेट्सहार्ट केयर टैबलेट्स ह्रदय रोगों के लिए उत्तम औषधि है|  यह दिल को मजबूत करती है और कोलेस्ट्रॉल क...
19/08/2023

हार्ट केयर हर्बल टैबलेट्स
हार्ट केयर टैबलेट्स ह्रदय रोगों के लिए उत्तम औषधि है| यह दिल को मजबूत करती है और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती है |
यह क्रोध, मानसिक असंतुलन और नींद न आना जैसे कारणों को नियंत्रित करने में मदद करती है |

Heart Care Herbal Tablets
Heart Care Tablets are the best medicine for heart diseases. It strengthens the heart and helps in reducing cholesterol.
It helps in controlling the causes like anger, mental imbalance, and sleeplessness.

Haldi Chandan Face WashEnriched with the properties of Ayurvedic herbs like turmeric and sandalwood. • Turmeric removes ...
18/08/2023

Haldi Chandan Face Wash
Enriched with the properties of Ayurvedic herbs like turmeric and sandalwood.
• Turmeric removes blemishes from the skin and gives new life to the skin.
• Sandal contains an element called Santalol which removes skin irritation and keeps the skin healthy. It gives glow to skin.

Usage: Use this face wash on your face and neck and wash it thoroughly with water.

हल्दी चंदन फेस वाश
यह हल्दी और चंदन जैसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के गुणों से भरपूर है।
• हल्दी त्वचा के दाग-धब्बों को दूर कर त्वचा को नया जीवन देती है।
• चंदन में संतालोल नामक तत्व होता है जो त्वचा की जलन को दूर कर त्वचा को स्वस्थ रखता है। यह त्वचा को चमक प्रदान करता है।

उपयोग: इस फेस वाश को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और पानी से अच्छी तरह धो लें।

लैमन ब्यूटी सोपलैमन ब्यूटी सोप में निम्बू सभी कीटाणुओं को मारकर ताजगी लाता है | यह थकावट को दूर करता है और मैल को अच्छी ...
17/08/2023

लैमन ब्यूटी सोप
लैमन ब्यूटी सोप में निम्बू सभी कीटाणुओं को मारकर ताजगी लाता है | यह थकावट को दूर करता है और मैल को अच्छी तरह से साफ़ करता है |
यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी है |

Lemon Beauty Soap
Lemon in Lemon Beauty Soap brings freshness by killing all germs. It removes tiredness and cleans the scum thoroughly.
It is very useful for all skin types.

🌿 🌿
🍋🍋🍋

मोगरा ट्रांसपेरेंट बॉडी क्लींजर मोगरा ट्रांसपेरेंट बॉडी क्लींजर में मोगरा और नारियल तेल प्राकृतिक मॉइस्चराजर की तरह कार्...
17/08/2023

मोगरा ट्रांसपेरेंट बॉडी क्लींजर
मोगरा ट्रांसपेरेंट बॉडी क्लींजर में मोगरा और नारियल तेल प्राकृतिक मॉइस्चराजर की तरह कार्य करता है, जो फ़ाईन लाइन से बचाने में, आपकी त्वचा को दाग धब्बों से बचाने में लाभदायक है |
यह त्वचा की नमी की सुरक्षा रखता है और त्वचा की चमक और आभा को बनाये रखता है |

Mogra Transparent Body Cleanser
The mogra and coconut oil in Mogra Transparent Body Cleanser act as natural moisturizers, which are beneficial in protecting your skin from blemishes while protecting from fine lines.
It protects the moisture content of the skin and maintains the glow and aura of the skin.

15/08/2023
एलोवेरा बाॅडी क्लीन्ज़रइस बाॅडी क्लीन्ज़र का मुख्य तत्व एलोवेरा त्वचा को डीटाॅक्सीफाई करता है और आपकी त्वचा सम्बन्धी सभी स...
14/08/2023

एलोवेरा बाॅडी क्लीन्ज़र
इस बाॅडी क्लीन्ज़र का मुख्य तत्व एलोवेरा त्वचा को डीटाॅक्सीफाई करता है और आपकी त्वचा सम्बन्धी सभी समस्याओं का प्राकृतिक ढंग से निवारण करता है।
एलोवेरा बाॅडी क्लीन्ज़र त्वचा सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं के कारण जैसे कील-मुंहासों को दूर करने, त्वचा की खोई चमक वापिस लाने तथा त्वचा के रोम-छिद्रों को खोलने बहुत ही बेहतर ढंग से कार्य करता है। यह शरीर से दुर्गन्ध को दूर करता है तथा हर बार स्नान के बाद ताजगी का अहसास करवाता है।

Aloevera Body Cleanser
This body cleanser makes your body fresh every day. Aloevera, the main ingredient of this body cleanser, detoxifies the skin and relieves all your skin-related problems in a natural way.
Aloevera body cleanser brings back the lost glow of the skin due to various skin-related problems. It works well to open blockages of skin pores. It removes the foul smell from the body and makes you feel refreshed after a bath.

Aloevera Neem-Tulsi Face WashAloevera Neem Tulsi Face wash maintains oil balance in the skin and is very suitable for oi...
13/08/2023

Aloevera Neem-Tulsi Face Wash
Aloevera Neem Tulsi Face wash maintains oil balance in the skin and is very suitable for oily skin that attracts acne. It makes the skin soft and nourishes the skin by removing dryness.
Benefits:
• It helps to prevent from pimples, bacteria, cleaning dead skin, and toxins to maintain skin glow.
• It helps to clean dirt collected on the skin.
• It keeps skin soft and nourished preventing dryness.
Usage: Use this face wash every day to get fresh, healthy, and glowing skin.
Note: Now available in 100ml.

एलोवेरा नीम-तुलसी फेस वाश
एलोवेरा नीम तुलसी फेस वाश त्वचा में तेल संतुलन बनाए रखता है और तैलीय त्वचा के लिए बहुत उपयुक्त है जो मुंहासों को कम करता है। यह त्वचा को मुलायम बनाता है और रूखेपन को दूर कर त्वचा को पोषण देता है।
फ़ायदे:
• यह त्वचा की चमक बनाए रखने के लिए पिंपल्स, बैक्टीरिया, मृत त्वचा को साफ करने और विषाक्त पदार्थों को रोकने में मदद करता है।
• यह त्वचा पर जमा गंदगी को साफ करने में मदद करता है।
• यह त्वचा को मुलायम और पोषित रखता है और रूखेपन से बचाता है।
उपयोग: स्वस्थ त्वचा पाने के लिए हर दिन इस फेस वाश का प्रयोग करें।
नोट: अब 100 मिली में उपलब्ध है।

मूत्रविरेचनीय महाकषाय (चरक)क्या है मूत्रविरेचनीय महाकषाय?गोक्षुर, कुश, काश, दर्भ, गुन्द्रा, पाषाणभेद, पुनर्नवा, वृत्वदान...
12/08/2023

मूत्रविरेचनीय महाकषाय (चरक)

क्या है मूत्रविरेचनीय महाकषाय?

गोक्षुर, कुश, काश, दर्भ, गुन्द्रा, पाषाणभेद, पुनर्नवा, वृत्वदानी (विदारीकन्द), वशीर (रक्त अपामार्ग), शरमूल आदि 10 औषधियों से मिलकर बना है मूत्रविरेचनीय महाकषाय।

मूत्र विरेचनीय शब्द का अर्थ है, जो दूषित मूत्र को बाहर निकाल देता है। अथवा जो औषधियाँ मूत्र या मूत्राशय को शुद्ध करने में सहायक होती हैं उन्हें मूत्र विरेचनेय कहते हैं। यदि खराब मूत्र शरीर में स्थिर हो जाता है। तो यह मूत्राशय या उत्पत्ति के स्थान (किडनी) के साथ-साथ इसके मार्ग (मूत्र पथ) को भी खराब कर देगा। इसलिए मूत्र को बाहर धकेलना आवश्यक हो जाता है। संचय के स्थान से समय पर खराब या स्थिर मूत्र। ऐसा कार्य या क्रिया तभी संभव है जब औषधियाँ भेदनात्मक, त्वरित क्रिया करने वाली, गहन आक्रमण करने वाली और उचित रूप से मूत्रवर्धक हो। मूत्रविरेचनीय महाकषाय में मौजूद सभी औषधियां पत्थरी, मूत्र संक्रमण, आपकी किडनी को सम्पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाती है।

उपयोग विधिः 30-30 मि.ली. दिन में 2 बार गर्म पानी के साथ अथवा चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें।

विशेष निर्देश: धूम्रपान गुर्दे के रोग की प्रगति में बहुत ही जोखिम कारकों में से एक है। यहां तक कि 1 सिगरेट पीने से पहले से कमजोर किडनी को और नुकसान पहुंच सकता है। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, और सीएडी के लिए भी धूम्रपान एक जोखिम कारक है। इसलिए किसी को भी धूम्रपान तुरंत बंद कर देना चाहिए, जो न केवल गुर्दे के लिए बल्कि शरीर के समग्र स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।

रोजाना नहीं तो हफ्ते के 7 दिनों में से कम से कम 5 दिन जॉगिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, रैकेट गेम्स जैसे खेल खेलें जो रोजाना लगभग 45 मिनट तक का हो और इस तरह हल्की-फुल्की कसरत करके एक स्वस्थ स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखें। अपनी गतिहीन जीवन शैली को बदलें, कार्यालय में घूमें या दोपहर के भोजन के बाद टहलें या सुबह-शाम व्यायाम करें।

एक दिन में कम से कम रात की 8 घंटे की आरामदायक नींद लेकर अपनी जीवनशैली को ठीक से संतुलित करें। स्वस्थ रहने के लिए रात को अच्छी नींद लेना आवश्यक है।

किड केयर सिरप18 माह से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए उपयुक्तबच्चों को ऐसा क्या खिलाया जाए जिससे उनके सही विकास में मदद मिल...
07/08/2023

किड केयर सिरप

18 माह से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए उपयुक्त
बच्चों को ऐसा क्या खिलाया जाए जिससे उनके सही विकास में मदद मिल सके ??
ये सवाल हर पेरेंट के दिमाग में आता है, बढ़ते बच्चे को संतुलित पोषण की जरूरत होती है, ऐसा खाना जिसमें सभी विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन, फाइबर और हर्बल एक्सट्रेक्ट्स शामिल हों, लेकिन आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल में बच्चों को भरपूर पोषण नहीं मिल पाता है। जंक फूड, चॉकलेट और कोल्ड्रिंक्स से बच्चों के दांत, हड्डियों और पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं, इस तरह के खाने से कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी होने लगी हैं। बच्चों द्वारा अत्याधिक मोबाईल के इस्तेमाल से बच्चें की दृष्टि एवम् दिमाग पर अत्यंत बुरा असर हो रहा है।
न्यूट्रिशन्स की कमी से रोगप्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है. ऐसे में बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए सही पोषण जरूरी है।
लेकिन आज कल मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर किड सपलीमैंटस में सिंथेटिक पोषक तत्व पाये जाते है। जो बच्चों को फायदे की जगह पर नुकसान पहुँचा सकते है। इसलिए एलेक्स किड केयर सिरप बना है 100 प्रतिशत प्राकृतिक तत्वों से, जो आपके बच्चों के शारीरिक एवम् मानसिक विकास के लिये अत्यंत लाभदायक है।

लाभ:
यह आपके बच्चे की दृष्टि और आईक्यू स्तर में सुधार करता है एवम् उनको मेधावी बनाता है।
यह प्रतिरक्षा में सुधार करता है और बार-बार ठंड लगना/सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य श्वसन संक्रमणों से बचाता है।
यह पाचन शक्ति में सुधार करता है और पाचन संबंधी शिकायतों को कम करता है।
बच्चे को विभिन्न प्रकार की एलर्जी से बचाता है।
आपके बच्चों के शारीरिक विकास करने में सहायक है।

उपयोगः- 18 माह से 3 वर्ष - 10-10 मि.ली. दिन में दो बार 03 वर्ष से अधिक आयु के लिए - 20-30 मि.ली. दिन में दो बार या चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें।

हृदय महाकषाय (चरक)हृदय रोग (दिल की बीमारी) क्या है?हृदय रोग (Heart disease) आपके हृदय को प्रभावित करने वाली कई स्थितियों...
06/08/2023

हृदय महाकषाय (चरक)

हृदय रोग (दिल की बीमारी) क्या है?
हृदय रोग (Heart disease) आपके हृदय को प्रभावित करने वाली कई स्थितियों के बारे में बताता है। हृदय रोग के अंतर्गत आने वाले रोगों में रक्त वाहिका रोग, जैसे कोरोनरी धमनी रोग (coronary artery disease), हृदय के धड़कने में होने वाली समस्या (arrhythmias) और जन्म से ही होने वाले हृदय दोष (congenital heart defects), आदि आते हैं।

हृदय रोग के लक्षण या संकेतः
छाती में भारीपन, दबाव, असुविधा या दर्द।
ऊपरी शरीर में बार-बार दर्द होना जैसे कि हाथों, जबड़े, गर्दन, पीठ या पेट के ऊपरी भाग में।
थकान और कमजोरी। सांस फूलना। धड़कन में तेजी से वृद्धि। चक्कर आना, पसीना आना और मतली।
सीने में दर्द, जलन और परिपूर्णता महसूस होना।

इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं -
एक अस्वस्थ आहार का सेवन करना एवम् व्यायाम न करना।
अधिक वजन होना, धूम्रपान करना, शराब या कैफीन का अत्यधिक उपयोग करना,
दवाओं का दुरुपयोग एवम् तनाव।

हृदय रोगों का आयुर्वेदिक उपचार
BHU Research: अब कम हो जाएंगे हार्ट अटैक के मामले!
वरदान साबित हो रही ‘‘हृदय महाकषाय औषधि’’ आखिर क्या है ?

बीएचयू हृदय रोग विभाग में रोज दिल की बीमारी वाले मरीज इलाज के लिए आते हैं। बीमारी पर नियंत्रण के उद्देश्य से आयुर्वेद संकाय और आईएमएस बीएचयू के चिकित्सकों की ओर से शोध किया जा रहा है। इंस्टीट्यूट आफ एमिनेंस के तहत हृदय महाकषाय औषधि के प्रभाव का मूल्यांकन भी कराया जा रहा है।

हृदय रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले यह बीमारी 50 साल से अधिक उम्र वालों की मानी जाती थी, लेकिन अब इसकी जद में युवा ही नहीं बल्कि किशोर भी आ रहे हैं। आए दिन लोग हार्ट फेल होने से मौत के मुंह में जा रहे हैं। कोई दिल में छेद तो कोई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से परेशान है। ऐसे मरीजों के लिए बीएचयू आयुर्वेद संकाय में तैयार की गई हृदय महाकषाय औषधि वरदान साबित हो रही है। हार्ट अटैक से पीड़ित लोगों के लिए यह ज्यादा लाभप्रद है।

क्या है हृदय महाकषाय?

आम के छाल, आमड़ा, बडहल, करोंदा, कोकम, अम्लवेतस, छोटी बैर, बड़ी बैर, दाडीम, जम्बु नीम्बु 10 औषधियों को हृद्य महाकषाय के नाम से जाना जाता है जो हृदय रोगियों के लिए अत्यंत लाभदायक है।

उपयोग विधिः 30-30 मि.ली. दिन में 2 बार गर्म पानी के साथ अथवा चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें।

विशेष निर्देश: इसके सेवन के दौरान ज्यादा फलों व कच्ची सब्जियों (सलाद) का सेवन करें।

डिटाॅक्स जूसशरीर दवा से पहले शुद्धि चाहता हैस्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है रक्त को शुद्ध...
05/08/2023

डिटाॅक्स जूस
शरीर दवा से पहले शुद्धि चाहता है

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है रक्त को शुद्ध करना।
यह लिवर में रक्त से अशुद्धियों को दूर करने के लिए किया जाता है। बॉडी डिटॉक्स के दौरान किडनी, आंत, फेफड़े, लिंफैंटिक सिस्टम और त्वचा से विषाक्त पदार्थों को भी समाप्त किया जाता है।
किसी भी बिमारी को जड़ से खत्म करने के लिए दवा से पहले अपने शरीर को डिटोक्स जरूर कराएँ।
स्वस्थ व्यक्ति को भी, हमेशा स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर अपने शरीर को डिटोक्सीफिकेसन जरूर करना चाहिए।

लाभः-
डिटॉक्स जूस वजन को प्राकृतिक रूप् से नियंत्रित करने में सहायक है।
आपके लीवर को डिटॉक्सिफाई करके भूख को बढ़ावा देता है।
आपके डाइजेस्टिव सिस्टम (पाचन तंत्र) को साफ करता है।
आपके किडनी फंक्शन को बेहतर बनाने में सहायक है।
आपके कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है।
आपके इम्युनिटी सिस्टम को बूस्ट करता है एवम् ऊर्जा को बढ़ाता है।
डिटॉक्स जूस शरीर को अंदर से साफ रखने से बाहरी लाभ नजर आता है। कहने का मतलब ये है कि डिटॉक्स करने से त्वचा में निखार आती है। त्वचा दमकने लगती है।
डिटॉक्स जूस दिमाग को तेज करता है एवम् बालों को मजबूत बनाता है।

उपयोगः- 30-30 मि.ली. दिन में दो बार एक कप गर्म पानी में डालकर या चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें।
गर्भवती महिलायें इसका सेवन न करें।

सुझाव:- डिटॉक्स जूस सेवन करने के दौरान ज्यादा से ज्यादा फल एवम् कच्ची सब्जीयों का सेवन करें एवम् रात्री में कम से कम 12 घंटे का उपवास करें।

Hair Care TabletsHair care tablets prepared from natural herbs- Amla, Neem, Ashwagandha, Brahmi and Grape seeds.Benefits...
04/08/2023

Hair Care Tablets
Hair care tablets prepared from natural herbs- Amla, Neem, Ashwagandha, Brahmi and Grape seeds.
Benefits:
-It helps to remove baldness by preventing hair falling.
-It helps to provide useful nutrients to hair.
-It helps to improve blood circulation in the head.

Usage: Take 1 tablet after meals daily or as per directed by the physician.

हेयर केयर टेबलेट्स
हेयर केयर टेबलेट्स आंवला, नीम, अश्वगंधा, ब्राह्मी और अंगूर के बीज जैसी प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से तैयार की गई है।
फ़ायदे:
-यह बालों को झड़ने से रोककर गंजेपन को दूर करने में मदद करती है।
-यह बालों को उपयोगी पोषक तत्व प्रदान करने में मदद करती है।
-यह सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करती है।

उपयोग: प्रतिदिन भोजन के बाद या चिकित्सक के निर्देशानुसार 1 गोली लें।

Address

Shivaji Nagar Gate, Gangabai Ghat Road
Nagpur
440002

Opening Hours

Monday 11am - 9pm
Tuesday 11am - 9pm
Wednesday 11am - 9pm
Thursday 11am - 9pm
Friday 11am - 9pm
Saturday 11am - 9pm
Sunday 11am - 6pm

Telephone

+917276374081

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akshay Herbals Ayurveda Store posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram