06/08/2023
हृदय महाकषाय (चरक)
हृदय रोग (दिल की बीमारी) क्या है?
हृदय रोग (Heart disease) आपके हृदय को प्रभावित करने वाली कई स्थितियों के बारे में बताता है। हृदय रोग के अंतर्गत आने वाले रोगों में रक्त वाहिका रोग, जैसे कोरोनरी धमनी रोग (coronary artery disease), हृदय के धड़कने में होने वाली समस्या (arrhythmias) और जन्म से ही होने वाले हृदय दोष (congenital heart defects), आदि आते हैं।
हृदय रोग के लक्षण या संकेतः
छाती में भारीपन, दबाव, असुविधा या दर्द।
ऊपरी शरीर में बार-बार दर्द होना जैसे कि हाथों, जबड़े, गर्दन, पीठ या पेट के ऊपरी भाग में।
थकान और कमजोरी। सांस फूलना। धड़कन में तेजी से वृद्धि। चक्कर आना, पसीना आना और मतली।
सीने में दर्द, जलन और परिपूर्णता महसूस होना।
इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं -
एक अस्वस्थ आहार का सेवन करना एवम् व्यायाम न करना।
अधिक वजन होना, धूम्रपान करना, शराब या कैफीन का अत्यधिक उपयोग करना,
दवाओं का दुरुपयोग एवम् तनाव।
हृदय रोगों का आयुर्वेदिक उपचार
BHU Research: अब कम हो जाएंगे हार्ट अटैक के मामले!
वरदान साबित हो रही ‘‘हृदय महाकषाय औषधि’’ आखिर क्या है ?
बीएचयू हृदय रोग विभाग में रोज दिल की बीमारी वाले मरीज इलाज के लिए आते हैं। बीमारी पर नियंत्रण के उद्देश्य से आयुर्वेद संकाय और आईएमएस बीएचयू के चिकित्सकों की ओर से शोध किया जा रहा है। इंस्टीट्यूट आफ एमिनेंस के तहत हृदय महाकषाय औषधि के प्रभाव का मूल्यांकन भी कराया जा रहा है।
हृदय रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पहले यह बीमारी 50 साल से अधिक उम्र वालों की मानी जाती थी, लेकिन अब इसकी जद में युवा ही नहीं बल्कि किशोर भी आ रहे हैं। आए दिन लोग हार्ट फेल होने से मौत के मुंह में जा रहे हैं। कोई दिल में छेद तो कोई कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से परेशान है। ऐसे मरीजों के लिए बीएचयू आयुर्वेद संकाय में तैयार की गई हृदय महाकषाय औषधि वरदान साबित हो रही है। हार्ट अटैक से पीड़ित लोगों के लिए यह ज्यादा लाभप्रद है।
क्या है हृदय महाकषाय?
आम के छाल, आमड़ा, बडहल, करोंदा, कोकम, अम्लवेतस, छोटी बैर, बड़ी बैर, दाडीम, जम्बु नीम्बु 10 औषधियों को हृद्य महाकषाय के नाम से जाना जाता है जो हृदय रोगियों के लिए अत्यंत लाभदायक है।
उपयोग विधिः 30-30 मि.ली. दिन में 2 बार गर्म पानी के साथ अथवा चिकित्सक के निर्देशानुसार सेवन करें।
विशेष निर्देश: इसके सेवन के दौरान ज्यादा फलों व कच्ची सब्जियों (सलाद) का सेवन करें।