Guru Ayurvedic Oshdhaleya

  • Home
  • Guru Ayurvedic Oshdhaleya

Guru Ayurvedic Oshdhaleya www.ayurvedicoshdhaleya.com ayurvedik mediations

27/05/2025
28/03/2025
08/03/2025

*खूबसूरत क्या है जहां में,एक तेरो मुस्कुराहट के सिवा*
*उदासियां हो खामोशिया हो बस हर हाल में मुस्कुरा*
*हँसते रहे-मुस्कुराते रहे*
*जिंदगी को कुछ गुनगुनाते*
*गम हजार हैं तो क्या,सुकूँ दो पल ही सही,हर पल को यादगार बनाते रहे*

आजीवन स्वस्थ रहने के खास नुस्सके --- __________________________________________________  (१)खड़े -खड़े पानी पीने से घुटन...
06/12/2022

आजीवन स्वस्थ रहने के खास नुस्सके --- __________________________________________________ (१)खड़े -खड़े पानी पीने से घुटनों में दर्द की बीमारी होती है इसलिए खाना पीना बैठ कर करना चाहिए . (२)नक्क्सीर आने पर तुरंत नाक में देशी घी लगाना चाहिए ,नाक से खून आना तुरंत बंद हो जाता है (३)बच्चों को पेशाब ना उतारे तो स्नान घर में ले जाकर टूटी खोल दें पानी गिराने की आवाज़ सुनकर बच्चे का पेशाब उतर जायेगा (४)बस में उलटी आती हो तो सीट पर अखबार रखकर बैठने से ,उलटी नहीं आती (५)कद बढ़ाने के लिए अश्वगंधा व मिश्री बराबर मात्र में चूरन बना कर १ चम्मच भोजन के बाद लें (६)बाल गिरने लगें हों तो १००ग्राम नारियल तेल में १०ग्राम देशी कपूर मिलाकर जड़ों में लगायें (७)सर में खोरा हो ,शरीर पर सूखी खुजली हो तो भी इसी तेल को लगाने से लाभ मिलता है (८)दिन में दो बार खाना ,तो दो बार शौच भी जाना चाहिए ,क्योंकि "रुकावट" ही रोग होता है (९)आधा सर दर्द होने पर,दर्द होने वाली साईड की नाक में २-३ बूँद सरसों का तेल जोर से सूंघ लें (१०)जुकाम होने पर सुहागे का फूला १ चम्मच ,गर्म पानी में घोल कर पी लें १५ मिनट में जुकाम गायब (११)चहरे को सुन्दर बनाने के लिए १चम्म्च दही में २ बूंद शहद मिला कर लगायें १० मिनट बाद धो लें (१२)इसी नुसखे को पैरो की बिवाईयों में भी प्रयोग कर सकतें हैं ,लाभ होगा (१३)हाई बी.पी. ठीक करने के लिए १ चम्मच प्याज़ का रस में १ चम्मच शहद मिलाकर चाटें (सुगर के रोगी भी ले सकतें हैं) (१४)लो बी.पी.ठीक करने के लिए ३२ दाने किसमिस के रात को कांच के गिलास में भिगो दें सुबह १-१ दाना चबा-चबा कर खाएं (रोज़ ३२ दाने खाने हैं ३२ दिनों तक) (१५)कब्ज़ ठीक करने के लिए अमलताश की फली (२ इंच)का काढ़ा बनाकर शाम को भोजन के बाद पियें (१६)कमर में दर्द होने पर १०० ग्राम खसखस में १०० ग्राम मिश्री मिला कर चूर्ण बनायें,भोजन के बाद १ चम्मच गर्म दूध से लें (१७)सर चक्कर आने पर १ चम्मच धनियाँ चूर्ण में १ चम्मच आंवला चूर्ण मिलाकर ठन्डे पानी से लें (१८)दांतों में दर्द होने पर १ चुटकी हल्दी ,१ चुटकी काला नमक ,५ बूंद सरसों तेल मिलाकर लगायें (१९)टौंसिल होने पर अमलताश की फली के काढ़े से गरारे करें ,ठीक हो जायेगें (२०)ऍम.सी.के दिनों में १चम्मच अजवायन का काढ़ा ३-४ दिन पीयें ,इससे सम्बंधित सभी तकलीफों से रहत मिलेगी ,यदि आपके होंठ फटते हैं तो नहाने के बाद रोजाना नाभि में सरसों का तेल लगाएं, होंठ नहीं फटेंगे
वैध करतार सिंह
9812263480
9466263480

12/09/2022

high & low B.P. का ईलाज ......? यदि आपको या आपके किसी नज़दीकी को ब्लैड पर्ैशर की बीमारी है, तो तुरन्त आयोडीन युक्त नमक खाना बंद कीजिए, क्योंकि आयोडीन युक्त नमक सिर्फ यूरोप के ठण्डे पर्देशो में रहने वालों लोगों के लिए है, क्योंकि वहाँ पर साल में 8-9 महीने सूर्य दिखाई नहीं देता,इसलिये उन लोगों को सूर्य का प्रकाश ना मिलने से उनमे आयोडीन की कमी ना आए इसलिए उन्हें आयोडीन नमक खाना जरूरी है, नही तो उन्हें गैंगा रोग हो सकता है| परन्तु भारत स़हित एशिया के सभी देश जैसे पाकिस्तान,चीन,इडोनेशिया,कोलंबिया,अफगानिस्तान,बंगलादेश आदि गरम देशों में भी पिछले 40-45 सालों से हम यूरोपीय देशों की नकल करके हम आयोडीन नमक खाने लगे| नतीजा यह निकल रहा है कि पिछले 40-42वर्षों से इन देशों मे बी.पी. के मरीजों की गिनती लगातार बढ़ रही है | कारण आयोडीन नामक में दो केमिकल होते है,जिनका नाम पोटाशियम आयोडेट ओर अल्युमिनियम सिलिअक एसिड होता है, जिसके कारण हमारा बी.पी. हाई व लो होता है| क्योंकि हमारे देशों मे सूर्य के प्रकाश से हमे पूरी मात्रा में आयोडीन की कमी पूरी हो जाती है | अत्यधिक आयोडीन लेने से हम इस रोग की चपेट में आ रहे है, कृपया यदि आपने यदि नमक खाना है तो बिना आयोडीन वाला नमक खाइए | जो हमारे पूर्वज खाते थे, डेले वाला नमक खाइए जो कि आजकल 20-25 रूपये किलो में मिलता है और बंद कीजिये आयोडीन नमक और रिजल्ट देखना — वैध करतार सिंह आयुर्वेद रत्न
गांव धोतड़ जिला सिरसा हरियाणा
9812263480
9466263480
Email:vaidkartar@gmail.com

Address

Vpo Dhottar

125076

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Guru Ayurvedic Oshdhaleya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram