19/09/2025
डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने आँखों की समस्याओं पर दिए ज़रूरी जवाब
दैनिक जागरण में प्रकाशित लेख में डॉ. अरुण गुप्ता ने ड्राई आई सिंड्रोम, कंप्यूटर विज़न सिंड्रोम और मोतियाबिंद जैसी आम नेत्र समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान पब्लिक ने कॉल करके कई सवाल पूछे और उनके समाधान पाए।
आजकल की जीवनशैली में, हमारी आँखें कई तरह के तनाव का सामना करती हैं। डॉ. गुप्ता ने इन समस्याओं से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण सलाहें दीं, जिससे लोगों को अपनी आँखों की देखभाल करने में मदद मिल सके।
अब वाराणसी का उमप्रेम नेत्रालय लेकर आया है –
👉 AI-संचालित मोतियाबिंद सर्जरी ARGOS (Verion Digital Imaging System) तकनीक के साथ।
✨ यह अत्याधुनिक तकनीक आपकी सर्जरी को और भी सटीक, सुरक्षित और आरामदायक बनाती है।
✨ हम प्रीमियम IOL लेंस, LASIK, Retina Care और ROP (Retinopathy of Prematurity) जैसी आधुनिक सेवाएँ भी उपलब्ध कराते हैं।
🔹 अपनी आँखों को सर्वश्रेष्ठ देखभाल दें।
📅 आज ही अपॉइंटमेंट बुक करें और स्पष्ट दृष्टि की ओर पहला कदम बढ़ाएँ।
अपनी आँखों को बेहतरीन इलाज देने के लिए, आज ही उमप्रेम नेत्रालय में अपॉइंटमेंट बुक करें।
#उमप्रेमनेत्रालय #मोतियाबिंद #लेसिक