Sarthi Health Care

Sarthi Health Care Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sarthi Health Care, Alternative & holistic health service, Ap Sarthi Health Care Private Limited , 813, 8th Floor, Empire State Bulding, Near World Trade Center, Udhna Darwaja, Ring Road, SURAT/395004, Surat.

•~•~•~ क्लींजिंग ~•~•~•
> आपकी सेहत का साथी <.. जो बनाएं आपको स्वस्थ ...
•~ रखे आपको स्वस्थ ~•

https://sarthihealthcare.in/
👆
क्लींजिंग की संपूर्ण जानकारी के लिए
दिए गए लिंक पर क्लीक करें

भारत मोटापे का हॉटस्पॉट बना, लगभग 18 करोड़ लोग ओवरवेट... 2025 तक 45 करोड़ होने की संभावना
24/11/2025

भारत मोटापे का हॉटस्पॉट बना, लगभग 18 करोड़ लोग ओवरवेट... 2025 तक 45 करोड़ होने की संभावना

20/11/2025

सर्वेषाणाम् रोगाणाम् ।
निदानंम् कुपिता मला।।
सर्व यानि सभी रोगों के होने का मुख्य कारण शरीर में पड़े हुए कुपित मल यानि शरीर के अन्दर पड़ी हुई या जमी हुई गन्दगी यानि टॉक्सिन्स हैं।

The main Reason for the Occurrence of All Diseases is the Irritable Stools lying in the Body i.e. the Accumulated or Frozen Dirt i.e. Toxins in the Body.

#सभी_रोगों_का_कारण #टॉक्सिन्स

सर्वेषाणाम् रोगाणाम् ।निदानंम् कुपिता मला।। सर्व यानि सभी रोगों के होने का मुख्य कारण शरीर में पड़े हुए कुपित मल यानि शरी...
20/11/2025

सर्वेषाणाम् रोगाणाम् ।
निदानंम् कुपिता मला।।
सर्व यानि सभी रोगों के होने का मुख्य कारण शरीर में पड़े हुए कुपित मल यानि शरीर के अन्दर पड़ी हुई या जमी हुई गन्दगी यानि टॉक्सिन्स हैं।
The main Reason for the Occurrence of All Diseases is the Irritable Stools lying in the Body i.e. the Accumulated or Frozen Dirt i.e. Toxins in the Body.
#सभी_रोगों_का_कारण #टॉक्सिन्स

*डॉक्टर, वैद्य और हकीम एक ही रोगी पदार्थ ( टॉक्सिन/ कीचड़ / गंदगी / मल ) से उत्पन्न भिन्न -भिन्न लक्षणों वाले रोगों को अ...
07/11/2025

*डॉक्टर, वैद्य और हकीम एक ही रोगी पदार्थ ( टॉक्सिन/ कीचड़ / गंदगी / मल ) से उत्पन्न भिन्न -भिन्न लक्षणों वाले रोगों को अलग - अलग नाम देकर कई प्रकार की* *विषैली औषधियाँ खिलाकर, रोगों के लक्षणों को दबाकर अपनी सफलता तो बताते हैं, किन्तु रोगों के मूल कारण विकार को नहीं निकाल कर, रोगी को स्थाई स्वास्थ्य लाभ नहीं दे* *पाते हैं। शरीर के किसी भी अंग में कैसी भी पीड़ा क्यों न हो, आम लोग अथवा डॉक्टर उस रोग का कोई भी नाम* *क्यों न रखते हों परन्तु प्राकृतिक चिकित्सक रोगों के सैकड़ों नामों के चक्कर में न पड़ कर प्राकृतिक उपायों द्वारा पूरे शरीर की* *भीतरी और बाहरी शुद्धि ( Over Hauling ) द्वारा रोग के मूल कारण विकार ( मल ) को* *निकाल कर स्थाई स्वास्थ्य प्रदान करता है।*
*रोग अवस्था में शरीर के अन्दर नया कचरा जमा करना बन्द करके पुराने एकत्रित मल को साफ करने से* *स्वास्थ्य प्राप्त करने को ही क्लींजिंग चिकित्सा कहा जाता है।*

*सभी रोगों का एक मूल कारण है *
- *टॉक्सिन कचरा गंदगी मल* -

*सभी रोगों की एक चिकित्सा है शरीर की शुद्धि*
शरीर के शुद्धिकरण का मात्र एक उपाय है
- *क्लींजिंग* -

*भारत के प्राकृतिक चिकित्सक जिस विजातीय, विकारी या रोगी पदार्थ को टॉक्सिन कचरा गन्दगी अथवा मल कहते हैं उसे विदेशी डॉक्टर फारेन मैटर, टाक्सोमियाँ व म्यूकस कहते हैं। आयुर्वेद में इस के* *ही तीन रूपों को तीन दोष वात, पित्त व कफ कहा जाता है। यूनानी हकीम विकारी पदार्थ को खिलतें एवं मादा - फासद* *कहते हैं।*

*एक मात्र सभी रोगों का कारण*
*......टॉक्सिन, मल, कचरा, गंदगी......*

*सर्वश्रेष्ठ उपचार जगत में*
*- क्लींजिंग -*

*... क्लींजिंग करो ...*
*स्वस्थ बनो- स्वस्थ रहो*

स्वस्थ होना है तो अंदर के शरीर को साफ करो।  स्वस्थ रहना है तो अंदर के शरीर को साफ रखो!!"Health is क्लींजिंग क्लींजिंग is...
06/11/2025

स्वस्थ होना है तो अंदर के शरीर को साफ करो।
स्वस्थ रहना है तो अंदर के शरीर को साफ रखो!!

"Health is क्लींजिंग
क्लींजिंग is Health"

आपके स्वास्थ्य का प्राकृतिक साथी...  #क्लींजिंग
06/11/2025

आपके स्वास्थ्य का प्राकृतिक साथी... #क्लींजिंग

कई बीमारियाँ वास्तव में बीमारियाँ नहीं होतीं, बल्कि सामान्य उम्र संबंधी परिवर्तन होती हैं।बीजिंग के एक अस्पताल के निदेशक...
02/11/2025

कई बीमारियाँ वास्तव में बीमारियाँ नहीं होतीं, बल्कि सामान्य उम्र संबंधी परिवर्तन होती हैं।

बीजिंग के एक अस्पताल के निदेशक ने बुजुर्गों के लिए पाँच महत्वपूर्ण सलाहें दी हैं —

आप बीमार नहीं हैं, आप बस बूढ़े हो रहे हैं ।

बहुत-सी बीमारियाँ जिन्हें आप बीमारी समझते हैं, वे वास्तव में शरीर के वृद्ध होने के संकेत हैं ।

1- कमज़ोर याददाश्त
यह अल्ज़ाइमर नहीं है, बल्कि बुजुर्ग मस्तिष्क की एक स्व-सुरक्षात्मक प्रक्रिया है।
डरिए मत — यह बीमारी नहीं, मस्तिष्क की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया है।

यदि आप चाबी कहाँ रखी भूल जाएँ, लेकिन थोड़ी देर में ढूँढ लें — तो यह डिमेंशिया नहीं है।

2- धीरे चलना या पैर डगमगाना
यह लकवा नहीं है, बल्कि मांसपेशियों के क्षीण होने का परिणाम है। इसका इलाज दवा नहीं, बल्कि व्यायाम है।

3- अनिद्रा (नींद न आना)
यह बीमारी नहीं है, बल्कि मस्तिष्क अपनी लय बदल रहा है। यह नींद की संरचना में बदलाव है। नींद की गोलियाँ बिना सोचे-समझे न लें —
लंबे समय तक इन पर निर्भरता से गिरने, स्मरणशक्ति घटने आदि का जोखिम बढ़ता है।

बुजुर्गों के लिए सबसे अच्छी नींद की दवा है – धूप लेना और नियमित दिनचर्या बनाए रखना।

4- शरीर में दर्द
यह गठिया नहीं, बल्कि नसों के वृद्ध होने की सामान्य प्रतिक्रिया है।

5- हाथ-पैर या शरीर में दर्द
बहुत-से बुजुर्ग कहते हैं — “मेरे हाथ-पैर दुखते हैं, क्या यह गठिया या हड्डियों की बढ़वार है?”

हड्डियाँ ढीली और पतली ज़रूर होती हैं, पर 99% दर्द बीमारी नहीं होता।

यह नसों की गति धीमी होने से दर्द की संवेदना बढ़ने का परिणाम है,
जिसे सेंट्रल सेंसिटाइजेशन कहते हैं — यह वृद्धावस्था का सामान्य शारीरिक परिवर्तन है।

दर्दनाशक दवाएँ समाधान नहीं हैं।
व्यायाम व फिजिकल थेरेपी सबसे उपयोगी उपाय हैं।

सोने से पहले पैरों का गर्म पानी से स्नान, गर्म सेंक और हल्की मालिश दवा से ज़्यादा प्रभावी हैं।

6- जाँच रिपोर्ट में असामान्यता
यह हमेशा बीमारी का संकेत नहीं होती, बल्कि मानक सूचकांक पुराने हो सकते हैं।

7- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सलाह है कि बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य जाँच के मानदंड लचीले होने चाहिए।

उदाहरण के लिए, बुजुर्गों में थोड़ा अधिक कोलेस्ट्रॉल लंबी उम्र का संकेत हो सकता है, क्योंकि कोलेस्ट्रॉल हार्मोन व कोशिका झिल्ली बनाने का मूल पदार्थ है।
बहुत कम स्तर से प्रतिरक्षा घटती है।

चीन के हाइपरटेंशन प्रिवेंशन एंड ट्रीटमेंट गाइडलाइन में कहा गया है कि बुजुर्गों के लिए रक्तचाप की सीमा 150/90 मिमीHg से कम पर्याप्त है, युवाओं की तरह 140/90 की ज़रूरत नहीं।

- वृद्धावस्था को बीमारी न समझें, परिवर्तन को विकार न मानें।

8- बुढ़ापा कोई बीमारी नहीं — यह जीवन की अनिवार्य यात्रा है।

बुजुर्गों और उनके बच्चों के लिए तीन बातें:

1-याद रखें — हर असुविधा बीमारी नहीं होती।

2-बुजुर्गों के लिए सबसे बड़ा खतरा है “डरना”। रिपोर्ट देखकर घबराएँ नहीं, न ही विज्ञापनों के जाल में फँसें।

3-बच्चों का सबसे बड़ा कर्तव्य केवल अस्पताल ले जाना नहीं, बल्कि माता-पिता के साथ टहलना, धूप में बैठना, भोजन करना, बात करना और समय बिताना है।

> बुढ़ापा दुश्मन नहीं है — यह “जीवन” का दूसरा नाम है,
लेकिन ठहराव (stagnation) दुश्मन है।

स्वस्थ रहें ☘
यह संदेश स्वास्थ्य मनोविज्ञान की समझ के लिए पढ़ने योग्य है । एक ब्राज़ीली ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ) के विचार:

1- बुढ़ापा 60 वर्ष से शुरू होकर 80 तक रहता है।

2-अति बुढ़ापा 80 से 90 तक।

3-दीर्घायु 90 के बाद से मृत्यु तक।

बुजुर्गों की सबसे बड़ी समस्या है — एकाकीपन (Loneliness)।
अक्सर पति-पत्नी साथ-साथ बूढ़े नहीं होते, कोई एक पहले चला जाता है।
विधवा या विधुर परिवार पर बोझ बन जाते हैं। इसलिए आवश्यक है कि दोस्तों से संबंध बनाए रखें,
मिलते-जुलते रहें ताकि बच्चों पर भार न बनें।

कुछ व्यक्तिगत सुझाव:
अपनी ज़िंदगी का नियंत्रण कभी न खोएँ।
स्वयं तय करें — कब और किससे मिलना है, क्या खाना है, क्या पहनना है, क्या पढ़ना है, कब सोना है आदि। यदि आप यह स्वतंत्रता खो देंगे तो आप दूसरों पर बोझ बन जाएँगे।

26/10/2025

प्राकृतिक चिकित्सा ही बीमारियों का असली समाधान है...

सारथी Health Care
https://wa.me/919574657977

"यदि स्वस्थ और लंबी उम्र चाहिए, तो हर 6 महीने में क्लींजिंग अनिवार्य है, यह न सिर्फ रोग मिटाता है बल्कि शरीर को अंदर से ...
21/10/2025

"यदि स्वस्थ और लंबी उम्र चाहिए, तो हर 6 महीने में क्लींजिंग अनिवार्य है, यह न सिर्फ रोग मिटाता है बल्कि शरीर को अंदर से साफ़ (डिटॉक्स) कर भविष्य में रोगों से बचने में मदद करता है"

~ आचार्य प्रमोद

अंदर के शरीर की सफाई कर दो, सभी प्रकार के रोग स्वयं ठीक हो जाएंगे...
05/10/2025

अंदर के शरीर की सफाई कर दो, सभी प्रकार के रोग स्वयं ठीक हो जाएंगे...

Address

Ap Sarthi Health Care Private Limited , 813, 8th Floor, Empire State Bulding, Near World Trade Center, Udhna Darwaja, Ring Road, SURAT/395004
Surat
395003

Opening Hours

Monday 10am - 8pm
Tuesday 10am - 8pm
Wednesday 10am - 8pm
Thursday 10am - 8pm
Friday 10am - 8pm
Saturday 10am - 8pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarthi Health Care posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram