German Homoeopathic Medical Store

German Homoeopathic Medical Store All Kind of Homoeopathic medicine Are available in shop and I have given Free Home dilivery up10km

01/12/2025

ये 4 दवा अपने घर में जरूर रखें जर्मन होमियोपैथी मेडिकल स्टोर हल्द्वानी

हल्द्वानी :  नाक्लच्चियों से सावधान  किसी के बहकावे में ना आये होमियोपैथी के छेत्र में कुछ लोग जो हमारी फर्म or हमारे ना...
01/12/2025

हल्द्वानी : नाक्लच्चियों से सावधान किसी के बहकावे में ना आये होमियोपैथी के छेत्र में कुछ लोग जो हमारी फर्म or हमारे नाम का उपयोग कर रहें है इस तरह की घटिया मानसिकता के लोगों से बचें हल्द्वानी में हमारी अन्य कोई शाखा नहीं है
हमारा पता - जर्मन होमियोपैथिक मेडिकल स्टोर नियर गुरुद्वारा पवन जनरल स्टोर के बगल वाली दुकान
निवेदन - drx RameshBhatt ( Ex-pharma )dr willmar पिछले 20 वर्षो से होमियोपैथी के छेत्र में बेहतरीन अनुभव 🙏🙏

जर्मन होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर की हल्द्वानी में अन्य कोई ब्रांच नहीं है हमारी फर्म के नाम से कुछ गिरी हुयी मानसिकता के त...
27/11/2025

जर्मन होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर की हल्द्वानी में अन्य कोई ब्रांच नहीं है हमारी फर्म के नाम से कुछ गिरी हुयी मानसिकता के तुच्छ लोग अपना परिवार चला रहें है उनका अपना कोई वजूद नहीं है तभी हमारी कॉपी पेस्ट करके बैठे है
नकलीच्चियों से सावधान हर छेत्र में कुछ गिरी हुयी मनासिकता के लोग होते ही है जिनका अपना कोई नाम नहीं होता और दूसरों के नाम से कौन खा सकता है ओ आप सभी जानते है धन्यवाद
निवेदन -DrxRamesh bhatt होम्योपैथिक में पिछले 20 सालों से आपकी सेवा में

***** Crocus sativus Q*****Crocus sativus Q होम्योपैथी में इस्तेमाल होने वाली एक मदर टिंचर (Mother Tincture) है, जिसे आम...
25/11/2025

***** Crocus sativus Q*****

Crocus sativus Q होम्योपैथी में इस्तेमाल होने वाली एक मदर टिंचर (Mother Tincture) है, जिसे आम तौर पर केसर (Saffron) से तैयार किया जाता है।

यह दवा कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में उपयोग की जाती है।

Crocus Sativus Q के उपयोग-

(1)मासिक धर्म की समस्याएं (Menstrual Problems)-
यह अनियमित (Irregular), अत्यधिक (Profuse) या गाढ़े, काले और तार जैसे (stringy) रक्तस्राव वाली माहवारी में उपयोगी मानी जाती है। यह मासिक धर्म के दर्द (Dysmenorrhea) में भी राहत दे सकती है।

(2)रक्तस्राव/हेमरेज (Haemorrhages)-
शरीर के विभिन्न हिस्सों से होने वाले काले, थक्केदार (clotted) या तार जैसे रक्तस्राव को नियंत्रित करने में यह सहायक हो सकती है।

(3)मनोदशा और तंत्रिका तंत्र की समस्याएं (Mood and Nervous System Issues)-

• मिजाज में तेजी से बदलाव (Rapid Changeable Mood): जैसे, एक पल में बहुत खुश होना, गाना या हँसना, और अगले ही पल गुस्सा या उदासी आ जाना।

• हिस्टीरिया और तंत्रिका संबंधी शिकायतें (Hysterical Affections and Nervous Complaints)।

• तनाव और चिंता (Stress and Anxiety) को कम करने में भी यह सहायक हो सकती है।

• पाचन संबंधी शिकायतें (Digestive Complaints): पेट फूलना (Bloating), अपच (Indigestion) और भूख में सुधार के लिए।

• आंखों की समस्याएं (Eye Issues): पलकों में ऐंठन (spasmodic contraction) और आंखों की अन्य समस्याओं में।

Crocus Sativus Q के लाभ-
• पाचन स्वास्थ्य में सुधार: अपच, पेट दर्द और गैस से राहत मिल सकती है।
• मूड को बेहतर बनाने और हल्के अवसाद (Mild Depression) के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।
• अच्छी नींद: तंत्रिका तंत्र को शांत करके नींद की गुणवत्ता (Sleep Quality) को बेहतर बनाने में सहायक हो सकती है।
• एंटीऑक्सीडेंट गुण: यह कोशिकाओं को क्षति से बचाने में मदद कर सकती है।

Crocus sativus Q एक होम्योपैथिक दवा है। होम्योपैथिक दवाओं की खुराक, उपयोग और रोग का चयन रोगी के लक्षणों और चिकित्सा इतिहास के आधार पर एक योग्य होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा ही किया जाना चाहिए।

सभी से निवेदन होमियोपैथी में लगातार एक अनपढ़ और गिरी हुयी मानसिकता के व्यक्ति द्वारा  हमारी फर्म और हमारा नाम उपयोग किया ...
20/11/2025

सभी से निवेदन होमियोपैथी में लगातार एक अनपढ़ और गिरी हुयी मानसिकता के व्यक्ति द्वारा हमारी फर्म और हमारा नाम उपयोग किया जा रहा है हमारी फर्म जर्मन होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर की अन्य कोई शाखा नहीं है किसी के नाम से और बहकावे में ना आये ये सच्चाई है की कुछ लोंगो की आदत सिर्फ भीख मांगकर खाने की होती है
नोट - हमारे बोर्ड और फर्म की कॉपी जिसने की है इस तरह की मानसिकता वाले लोगों से बचें

Aconite 30 सर्दियों (Thand ke dino) में बेहद उपयोगी होमियोपैथिक दवा मानी जाती है, खासकर अचानक शुरू होने वाली तेज़ ठंड लग...
19/11/2025

Aconite 30 सर्दियों (Thand ke dino) में बेहद उपयोगी होमियोपैथिक दवा मानी जाती है, खासकर अचानक शुरू होने वाली तेज़ ठंड लगना, बुखार और डर–घबराहट वाले मामलों में।

❄️ सर्दियों में Aconite 30 कब दी जाती है?

1) अचानक ठंडी हवा लगते ही बीमारी शुरू हो जाए

बाहर ठंडी हवा लगी

AC/कूल हवा लगी

उसी समय सर्दी, बुखार, खांसी शुरू
Rubric:
Cold → exposure to dry cold wind → ailments from

2) तेज़ बुखार (High fever) – शुरुआत में

शरीर में गर्मी

चेहरा लाल

प्यास ज्यादा

धड़कन तेज़
Rubric:
Fever → sudden, violent onset

3) सर्दियों में खांसी का अचानक प्रकोप

सूखी खांसी

रात में बढ़ती

ठंडी हवा से खराब
Rubric:
Cough → dry → cold air from aggravates

4) ठंड लगने के साथ डर, घबराहट

बीमारी अचानक शुरू होने पर डर लगना

मन में बेचैनी

ऐसा लगे कुछ हो जाएगा
Rubric:
Mind → Fear → death, of
Mind → Anxiety → sudden

5) जुकाम शुरुआत में

नाक सूखी

छींकें

शरीर में कंपकंपी
Rubric:
Coryza → cold dry wind after

⭐ Aconite 30 की खुराक

Aconite 30 – 3–4 गोली

दिन में 2–3 बार

केवल शुरुआती 1–2 दिन

सुधार आते ही दवा बंद कर दें।

⚠️ कब नहीं देना चाहिए?

पुरानी खांसी में

अगर लक्षण धीरे-धीरे आए हों (Aconite सिर्फ sudden onset में काम करती है)

तेज बुखार कई दिन से हो

जिनकी आँखे कमजोर है  आँखो की कमजोरी के लिए उपयोग करें
18/11/2025

जिनकी आँखे कमजोर है आँखो की कमजोरी के लिए उपयोग करें

जो आँखो से कमजोर हो उनके लिए Phosphorus 30 एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है जो आँखों की रोशनी (vision) से जुड़ी कई समस्याओं में उपयोगी मानी जाती है।

🔹 Phosphorus 30 के लाभ (आँखों के लिए)

धुंधला दिखना (Blurred vision) – जब चीजें साफ़ दिखाई नहीं देतीं, आँखों के सामने धुंधलापन रहता है।

कम रोशनी में देखने में कठिनाई – विशेषकर शाम या रात में देखने में परेशानी होती है।

आँखों में जलन या थकान – लंबे समय तक मोबाइल या किताब पढ़ने के बाद आँखों में जलन, थकान या दर्द हो।

Retina या optic nerve की कमजोरी – जो धीरे-धीरे दृष्टि कमजोर करती है।

आँखों की सूखापन और चुभन – Phosphorus आँखों को पोषण देकर नमी बनाए रखने में मदद करती है।

⚪ मात्रा (Dosage)

Phosphorus 30 – 2 बूंद या 4 गोलियाँ

दिन में 1 बार, सुबह या रात को सोने से पहले

लगातार 10 से 15 दिन तक

सुधार दिखे तो दवा रोक दें या डॉक्टर की सलाह से अंतराल बढ़ाएँ।

⚠️ सावधानी

रोशनी में कमी अगर बढ़ रही हो या diabetes/eye pressure (glaucoma) जैसी बीमारी है, तो नेत्र रोग विशेषज्ञ से जांच जरूर कराएँ।

Phosphorus 200 या उससे ऊपर की शक्ति अपने आप न लें, केवल किसी qualified होम्योपैथ की सलाह पर।

जो आँखो से कमजोर हो उनके लिए Phosphorus 30 एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है जो आँखों की रोशनी (vision) से जुड़ी कई समस्याओं...
18/11/2025

जो आँखो से कमजोर हो उनके लिए Phosphorus 30 एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है जो आँखों की रोशनी (vision) से जुड़ी कई समस्याओं में उपयोगी मानी जाती है।

🔹 Phosphorus 30 के लाभ (आँखों के लिए)

धुंधला दिखना (Blurred vision) – जब चीजें साफ़ दिखाई नहीं देतीं, आँखों के सामने धुंधलापन रहता है।

कम रोशनी में देखने में कठिनाई – विशेषकर शाम या रात में देखने में परेशानी होती है।

आँखों में जलन या थकान – लंबे समय तक मोबाइल या किताब पढ़ने के बाद आँखों में जलन, थकान या दर्द हो।

Retina या optic nerve की कमजोरी – जो धीरे-धीरे दृष्टि कमजोर करती है।

आँखों की सूखापन और चुभन – Phosphorus आँखों को पोषण देकर नमी बनाए रखने में मदद करती है।

⚪ मात्रा (Dosage)

Phosphorus 30 – 2 बूंद या 4 गोलियाँ

दिन में 1 बार, सुबह या रात को सोने से पहले

लगातार 10 से 15 दिन तक

सुधार दिखे तो दवा रोक दें या डॉक्टर की सलाह से अंतराल बढ़ाएँ।

⚠️ सावधानी

रोशनी में कमी अगर बढ़ रही हो या diabetes/eye pressure (glaucoma) जैसी बीमारी है, तो नेत्र रोग विशेषज्ञ से जांच जरूर कराएँ।

Phosphorus 200 या उससे ऊपर की शक्ति अपने आप न लें, केवल किसी qualified होम्योपैथ की सलाह पर।

Address

Near Gurudwara Kaladungi Road Haldwani Staynarayan Mandir Gali
Haldwani

Opening Hours

Monday 8:30am - 9pm
Tuesday 8:30am - 9pm
Wednesday 8:30am - 9pm
Thursday 8:30am - 9pm
Friday 8:30am - 9pm
Saturday 8:30am - 7pm
Sunday 8:30am - 9pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when German Homoeopathic Medical Store posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram