Ayurvedic free gyan.

  • Home
  • Ayurvedic free gyan.

Ayurvedic free gyan. Iam create this page to help the people who suffering in any medical health problems , depression,and boby fitness.

if you want to join with us then follow the page and share with your friends and family.

11/06/2020

Malaria ka ilaj || मलेरिया के लक्षण || symptom's of malaria || मलेरिया का बेहतरीन उपाय

30/05/2020

Hello everyone I hope you all are fine.
I think 2020 is not good year for us but don't worry everything changes with time all we need to do for a while so be very careful and follow every instructions which is given by our who.

आंखों का चस्मा कैसे हटाएँ.  ।।आयुर्वेदिक फ्री ज्ञान ।। लेखेक अनुराग आयुर्वेदिक फ्री ज्ञान चैनल।इन 10 चीजों को ध्यान में ...
09/01/2020

आंखों का चस्मा कैसे हटाएँ.
।।आयुर्वेदिक फ्री ज्ञान ।। लेखेक अनुराग आयुर्वेदिक फ्री ज्ञान चैनल।

इन 10 चीजों को ध्यान में रखो औरनियमित रूप से
फॉलो कर 6 माह में आप का चश्मा हट जाएगा।

नजर कमजोर होना आजकल एक सामान्य सी बात है. इस समस्या को मजबूरी मान लेना समझदारी की बात नहीं है क्योंकि सही खानपान की मदद से कमजोर नजर को ठीक किया जा सकता है...

चश्मा लगने का सबसे प्रमुख कारण आंखों की ठीक से देखभाल न करना, पोषक तत्वों की कमी या अनुवांशिक हो सकते हैं. लेकिन सही खानपान से इस समस्या का समाधान भी निकाला जा सकता है. जानिए ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में आपकी सहायता करेंगे...

1. पैर के तलवों पर सरसों के तेल की मालिश करके सोएं. सुबह के समय नंगे पैर हरी घास पर चलें व नियमित रूप से अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें.

2. एक चने के दाने जितनी फिटकरी को सेंककर सौ ग्राम गुलाबजल में डालकर रख लें. रोजाना रात को सोते समय इस गुलाबजल की चार-पांच बूंद आंखों में डाले. साथ ही, पैर के तलवों पर घी की मालिश करें इससे चश्मे का नंबर कम होना शुरू हो जाएगा.

3. आंवले के पानी से आंखें धोने से या गुलाबजल डालने से आंखें स्वस्थ रहती हैं.

4. बादाम की गिरी, बड़ी सौंफ व मिश्री तीनों को समान मात्रा में मिला लें. रोज इस मिश्रण को एक चम्मच मात्रा में एक गिलास दूध के साथ रात को सोते समय लें.

5. आंखों के हर प्रकार के रोग जैसे पानी गिरना, आंखें आना, आंखों की दुर्बलता, आदि होने पर रात को आठ बादाम भिगोकर सुबह पीस कर पानी में मिलाकर पीने से आंखें स्वस्थ रहती हैं.

6. हल्दी की गांठ को तुअर की दाल में उबालकर, छाया में सुखाकर, पानी में घिसकर सूर्यास्त से पूर्व दिन में दो बार आंख में काजल की तरह लगाने से आंखों की लालिमा दूर होती है.

7. सुबह के समय उठकर बिना कुल्ला किए मुंह की लार अपनी आंखों में काजल की तरह लगातार 6 महीने लगाते रहने पर चश्मे का नंबर कम हो जाता है.

8. कनपटी पर गाय के घी की हल्के हाथ से रोजाना कुछ देर मसाज करने पर आंखों की रोशनी बढ़ती है.

9. त्रिफला चूर्ण को रात्रि में पानी में भिगोकर, सुबह छानकर उस पानी से आंखें धोने से नेत्रज्योति बढ़ती है.

10. बादाम की गिरी, बड़ी सौंफ व मिश्री तीनों को समान मात्रा में मिला लें. रोज इस मिश्रण को एक चम्मच मात्रा में एक गिलास दूध के साथ रात को सोते समय लें.

आवला के बेसुमार फायदेआंवला एक ऐसा फल है, जो शरीर के हर अंग को फायदा पहुंचाता है। पर इन फायदों के लिए नियमित रूप से आंवले...
07/01/2020

आवला के बेसुमार फायदे

आंवला एक ऐसा फल है, जो शरीर के हर अंग को फायदा पहुंचाता है। पर इन फायदों के लिए नियमित रूप से आंवले का सेवन जरूरी है। आंवले के नियमित सेवन से क्या-क्या होंगे फायदे, बता रही हैं चयनिका निगम। मुरब्बा बोलते ही जो एक नाम मुंह में आता है, वो है आंवला। वही आंवला, जो सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि सेहत से भी भरपूर होता है। इसमें मौजूद विटामिन- सी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देता है, जिससे वैसे भी कोई शारीरिक परेशानी नहीं होती है। पर अफसोस की बात यह है कि अधिकांश लोग नियमित रूप से आंवले का सेवन नहीं करते हैं, जबकि सेहतमंद रहने की चाहत है तो आंवला आपकी थाली में जरूर शामिल होना चाहिए। यकीन मानिए, ये सिर से लेकर पांव तक आपको हर बीमारी से बचाएगा।

हड्डियां होंगी मजबूत- आंवले में मौजूद तत्व हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। दरअसल इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को कमजोर होने ही नहीं देता है। यह ऑस्टियोक्लेट्स का अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों को टूटने से बचाता है। इसके नियमित सेवन से गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस और जोड़ों से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। आंवला कैल्शियम के अवशोषण में भी मदद करता है। अतिरिक्त वजन से मिलेगा छुटकारा- अगर आपका वजन ज्यादा है तो नियमित रूप से आंवले का सेवन शुरू कर दें। आंवला शरीर से सारे टॉक्सिन को बाहर निकाल देता है। इस वजह से खाना अच्छे से पचता है। इसके अलावा आंवले का सेवन बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है। आंवले के फायदे की फेहरिस्त यहीं नहीं पूरी होती। खनिज हों या लवण या फिर दूसरे विटामिन, आंवला सबको अच्छे से अवशोषित भी कर लेता है, जिससे वजन कम होता है।

दिल रहेगा सेहतमंद- आंवले का सेवन करने वालों को दिल की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह बैड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने ही नहीं देता है। दरअसल, आंवला दिल के दुश्मन बैड कोलेस्ट्रॉल को घटाता रहता है, जिससे दिल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंच पाता। इतना ही नहीं, इसमें मौजूद अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स की वजह से दिल की गति सही रहती है। मतलब, दिल सुचारू रूप से धड़कता रहता है। आंवला रक्तचाप से जुड़ी परेशानियों को भी दूर रखता है। यही वजह है कि नियमित रूप से आंवले का सेवन करने वालों का दिल भी सेहतमंद रहता है। त्वचा के लिए गुणकारी- आंवला खाने वालों की त्वचा बहुत दमकती रहती है, क्योंकि त्वचा के लिए आंवला बेहतरीन काम करता है। इससे शरीर को ढेर सारी रोगप्रतिरोधक क्षमता मिलती है, साथ में एंटी-फंगल गुण भी। जो लोग आंवला समय-समय पर खाते हैं, उन्हें त्वचा से जुड़े फंगल व बैक्टीरियल इन्फेक्शन की समस्या नहीं होती है। ऐसे लोगों की त्वचा इन इन्फेक्शन से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहती है। आंवले में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो खून को साफ रखते हैं और टॉक्सिन से भी लड़ते हैं। जब खून साफ रहता है तो त्वचा भी दमकती रहती है।

पहुंचा सकता है नुकसान भी- ऐसा नहीं है कि आंवला सिर्फ शरीर को फायदा ही पहुंचाता है। इसका गलत समय पर या अधिकता में किया गया इस्तेमाल बीमारी को भी न्योता देता है। जैसे सर्दी या कफ में इसका सेवन बहुत नुकसान करता है। इसके अलावा आंवले का अचार खाने के शौकीन हैं तो थोड़ा कंट्रोल करें, क्योंकि यह अचार आपका रक्तचाप बढ़ा सकता है। (डॉ. भारती दीक्षित, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज, कानपुर यूनिवर्सिटी से बातचीत पर आधारित)

Ayurvedic Free Gyan22-07-2019                       दौड़ने के बेसुमार फायदे जरूर पढ़ें. नमस्कार दोस्तो आयुर्वेदिक फ़्री ज्ञ...
04/08/2019

Ayurvedic Free Gyan

22-07-2019




दौड़ने के बेसुमार फायदे जरूर पढ़ें.

नमस्कार दोस्तो आयुर्वेदिक फ़्री ज्ञान में आप सभी का

स्वागत है आज के इस आर्टिकल में आप सभी को

दौड़ने के बेसुमार ताकत के बारे में बताएंगे.और दौड़ने

से क्या फायदा होता है क्या नुकसान होता है और कब

दौड़ना है कब नही दौड़ना है इन सारी बातो पर चर्चा करेंगे.

दौड़ने के फायदे और नुकसान.

दोस्तो मैं आप सभी को ये बता दू की अगर आप अपनी निजी जिवन में दौड़ लगाते हो या दौड़ लगाना चाहते हो

तो इससे आप को सिर्फ फायदा ही होगा ना की कोई नुकसान.

दौड़ना असल में बहोत ही लाभदायक होता है

अगर आप बुजुर्ग हो या आप बच्चे हो तो आप दौड़ लगा सकते हो पर अपनी छमता के


दौडने का सही समय

हमारे एक्सपर्ट डॉक्टर्स सलाह के अनुसार दौड़ने

के लिए सबसे उत्तम समय सुबह के 05:00 से 09:00 और साम के 05:30 से 08:00 तक बहोत ही उत्तम माना गया है क्योकी इस समय सूरज की किरणें कम होती है

और मौसम भी ठंडा रहता है पर जरूरी कामो के कारण

कुछ लोगो के पास सुबह या साम को वक़्त नही मिल पाता

तो वो अपनी दिन भर में थोड़ा सा समय निकाल के

दौड़ लगा सकते उससे भी उन्हें भी फायदा होगा.

दौड़ लगाने के फायदे.

1)वजन घटाता है अगर आप को वजन घटाना है तो दौड़ना आप के लिए बहोत लाभदायक हो सकता है

किवकी दौड़ने से कैलरीज़ बर्न होता है और आप के

वजन में सुधार आता है.

2) दिल के रोग को खत्म करता है जो लोग रोजाना दौड़ लागाते हैं उन्हें दिल का दौरा कभी नही आता .

3)हड्डियों को मजबूत बनाता है रिड की हड्डियो में मजबूती आता हैऔर साथ ही austoporous गांठ जैसे

बीमारी होने के सिकायत कम हो जाते है.

4)प्रतिरोधक क्षमता (immunee system) को बढ़ाता

है इससे आप जल्फ़ी बीमार नही होंगे.

5) तनाव कम करता है इससे आप देर तक कोई भी काम

में मन लगा सकते हो.

दोस्तो अगर आप को इस पोस्ट से कोई जानकारी मिली है तो यह पोस्ट जरूर अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें और चैनल को फॉलो भी करें.

कोई जानकारी मिली हो तो पोस्ट जरूर शेयर करे

और पेज को फॉलो भी करे.

23/07/2019

दौड़ने के बेसुमार फायदे .

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayurvedic free gyan. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayurvedic free gyan.:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram