Danvantri aushadhaley

Danvantri aushadhaley Ayurveda has eight ways to diagnose illness, called Nadi (pulse), Mootra (urine), Mala (stool), Jihv

07/11/2025

भाई साहब नमस्कार जयपुर मोजमाबाद दूदू के अपने कोई कार्यवाह स्तर के वैद्य श्याम सुंदर शर्मा 9414228380निश्चित आपके परिचित होंगे इनको सन 2008 में ₹8000 की चंद्रप्रभा वटी योगराज गूगल मैंने इन पर विश्वास करके उधार भेज दी थी उधर प्रांत प्रचारक गोपाल जी इधर दिनेश जी से भी पूरा जोर पड़ वाया न मालूम यह भला आदमी क्यों बेईमान हो रहा है पैसे देने को तैयार नहीं है दो चार बार आदमी भी भेजे हैं एक बार आप प्रयास करके देख ले पैसे आ जाए तो बड़ी कृपा होगी6395063320/9456404916

06/11/2025

हाउ टू गेट ग्रांट
हाउ टू ईट ग्रांट
हाउ टू डाइजेस्ट ग्रांट
**********
इस खेल को छोड़कर आयुर्वेद के अतीत को साकार करने की दिशा में काम करें
हम कहते हैं हमने खड़े-खड़े सर जोड़ा था
आज उंगली जोड़ने के लिए बगलें झांकते हैं
यह
कब और कैसे साकार होगा
दुनिया का ला इलाज मरीज कहां जाकर ठीक हो
यह दुनिया हमसे पूछ रही है
हमारे पास कोई जवाब नहीं है
*******
मोबाइल
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

28/10/2025

आयुर्वेद और आयुष
*****************
हम आयुष शब्द में कितने खुश हैं भूल जाते हैं कि हमारा मूल आयुर्वेद शब्द ही मिट गया और हम आयुष कहते सुनते फूले नहीं समाते हैं
******
1-आयुर्वेद शब्द वापस करो
2-आयुर्वेद का विभाग और मंत्री अलग से घोषित करो
3-आयुर्वेद को भारत की राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति की मान्यता दो
4-आयुर्वेद का संपूर्ण बजट गजट आकर विद्यालय इंस्टिट्यूट नौकरी तनखा पेंशन सभी सब कुछ एलोपैथी के बराबर आने तक कई गुना रखते हुए एलोपैथी से आगे आयुर्वेद को प्रदर्शित करो
5-एलोपैथी के साथ घालमेल को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा हमें उनके बराबर वह सभी साधन सुख सुविधा दो तो हम आयुर्वेद के उस अतीत को सरकार करके दिखा सकते हैं कि हमने खड़े-खड़े सर जोड़ दिया था
******
क्रमशः
*******
मोबाइल
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन ब्रजेश आयुर्वेदाचार्य

23/10/2025

मोबाइल
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेद:
*****************
पूज्य स्वामी प्रेमानंद जी महाराज की चिकित्सा में हम
********
1-अपामार्ग जल का प्रयोग करेंगे
अन्य किसी व्यवस्था और चिकित्सा को रोकेंगे नहीं
2-नारायण तेल की मालिश
3-स्वेदन
4-बस्ति
5-नारायण तेल एक चम्मच नित्य पान
*******
आपका आशीर्वाद रहा तो चमत्कार करके दिखा देंगे आप विचार कर लेना और जोड़ देना
************
आप मेरी बात को आगे बढ़ाकर स्वामी जी और संबंधित तक पहुंचाने की कृपा करें

13/10/2025

आयुर्वेद संहिता ग्राम, आयुर्वेद कुंभ और मैं
**********************************
भाई बिना इंडोर हॉस्पिटल के काम नहीं चलेगा
जहां दुनिया का ला इलाज मरीज ठीक किया जाए
संहिता और कुंभ के बिना कोई काम नहीं बिगाड़ रहा है
***************
बिनाइंडोर अस्पताल के काम नहीं चलेगा
एक तरफ हम कहते हैं हमने खड़े-खड़े सर जोड़ा था
आज हम उंगली जोड़कर नहीं दिखा सकते हैं
आज लाइलाज रोगों से लोग मर रहे हैं
एलोपैथी कुछ नहीं कर पा रही है
वहां हम करके दिखाएं तो कुछ बात बन सकती है
****
मोबाइल
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

12/10/2025

मेरे शुभचिंतक
*************
संघ द्वारा आयुर्वेद की उपेक्षा से दुखी होकर मैंने जो कहा उससे मेरे शुभचिंतकों में खलबली मची
***************
मुझे मेरे अनेक शुभ चिंतकों ने धैर्य बंधाया
****
मैं उन सभी का हृदय से आभारी हूं
*****
इस विषय पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए मुझे कहना है
कि
आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में कोई भी कार्य किया जाए तो वह घाटे का सौदा होता है
******
घाटे की पूर्ति
1-व्यक्तिगत
2-बेईमानी
3-समाज
4-सरकार
********
से होती है
*******
देखो भाई आयुर्वेद के लिए व्यक्तिगत रूप से मैंने अपना जीवन खपा दिया
*****
यहां
मुझे किसी कवि की वह लाइन याद आती हैं
*******
लोग पीते हैं शराब में पानी मिलाकर
मैं पी गया शराब में जवानी मिलाकर
********
2-बेईमानी कर नहीं सकता हूं
3-जहां तक समाज का प्रश्न है मेरी ताकत और कमजोरी दोनों
संघ हैं
संघ से बाहर मुझे समाज में कहीं कुछ ऐसा नहीं लगता है जिसमें ईमानदारी और पारदर्शिता हो
******
इसीलिए मैंने संघ में विश्व आयुर्वेद परिषद बनाई
******
वहां आज मेरा कहीं कोई नामोनिशान नहीं है
*******
फिर भी इसका मुझे कोई मलाल नहीं है
******
संघ की अपनी कुछ व्यवस्थायें हैं
जिनमें मेरी प्रगाढ़ श्रद्धा और आस्था है
******
कुल मिलाकर मेरी जिद बार बार यही है कि संघ दुनिया भर की चिंता करता है
तो
आयुर्वेद
की क्यों नहीं
*******
संघं शरणं गच्छामि
*******
4-सरकार की सब जानते हैं ठीक है
सरकार पर हम दवाब बना कर
अ-आयुर्वेद शब्द की वापसी करायें
आ-आयुर्वेद का विभाग मंत्री बजट गजट आकार प्रकार अस्पताल कालेज इंस्टीट्यूट रोजगार वेतन ---आदि सभी कुछ एलोपैथी के बराबर करें
*******
एक तरफ हम कहते हैं
भारत
हिंदू राष्ट्र
था
है
और
रहेगा
*****-
तो आखिर
आयुर्वेद
का कौन सा देश
था
है
और
रहेगा
******
इसलिए
भारत की
******
राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद
***************
तुरंत घोषित करायी जाए
******
इति अलम्
******
क्रमशः
******
मोबाइल
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

07/10/2025

#विस्तारक_प्रचारक....
वो जिन पर प्रश्न करना बहुत आसान हैं.....
पर वैसा बनना बहुत कठिन....
परिवार और घर से दूर .......
सदैव राष्ट्र सेवा में रत......
एक विस्तारक , प्रचारक का पत्र अपनी "माँ " के लिए ......

लगता होगा तुझको माँ मैे
तेरा बहुत निर्दयी बेटा हूँ
चिंता नहीं करता मैं तेरी
मैं ऐसा उद्दंड और हेटा हूँ
लगता होगा तुझको ऐसा
मैं दूर सदा तुझसे रहता
महीनो-महीनो दिनों -दिनों तक मैं
बात नहीं हैं तुझसे करता
पर.....माँ.......
मेरा मन भी करता है माँ
मैं पास तेरे रह पाऊँ
मन मेरा कहता है मुझसे
मैं समय तुझे दे पाऊँ
मैं भी खाऊ हाथ की रोटी
चटनी तेरे हाथो की
प्यार से तू जो डाँटे मुझको
सुनु झिड़की तेरी बातों की
मन व्यथित होता जब मेरा
तब आचंल याद बहुत आता
पास जो तू होती मेरे तो माँ
सच गोद में सिर अपना छिपाता
क्रोध कभी जब आता है खुदपर
तब भी तो तू ध्यान में है आती
डांट रही है मुझको कहकर
क्रोध नहीं है तेरा संगी साथी
कभी बहुत मन होता मेरा
बस पास बैठकर तुझे निहारूं
न कुछ तू बोले न मैं ही बोलूं
बिन कहे व्यथा अपनी सुनालूं
पर.........
कर्त्तव्य मेरे प्रण मेरे मुझको
तत्क्षण ये अहसास दिलाते
मार्ग चुना जो मैया मैंने
उसका कर्तव्यबोध मुझे कराते
अपनी इक्छा और तेरे आशीष से
कर्तव्यपथ जो मैंने अपनाया
तेरे संस्कारों तेरे सपनो को माँ
आचरण में मैंने है बसाया
याद बहुत जब आती तेरी
सत्रों-पत्रों में खो जाता हूँ
मिलने का जब मन होता मेरा ,तो
संघ-स्थान पहुँच मैं जाता हूँ
पत्रक ,कार्ययोजना में माँ तेरा
जब चेहरा नजर में आता है
तो योजना सार्थक पूर्णरूपेण होगी
ये स्वतः ही तय हो जाता है
अपने बड़ों का स्नेही हाथ
जब शीश पर मेरे होता है
तो लगता तेरा आँचल मुझको
अन्तश् में अपने भर लेता है
भोजन के लिए परिवारों में जाता
तो अपना परिवार पाता हूँ
सपना तेरा एक छोटे घर का, माँ
मैं विशाल भारत जीता हूँ
शाखा ,वर्गों में व्यस्त जब होता
तो साथ सदा तेरा ही लगता
ध्वज भगवा जब लहराता है तो
माँ आशीष उसमे तेरा ही झलकता
तो चेहरा तेरा सौम्य सा माँ
मुझमे जीवंतता भर देता है
जुट जाता प्राण प्रण से संघ कार्य में मैं
मुझमे इतनी ऊर्जा भर देता है
तो....मत मेरी तू चिंता करना
मैं दूर भले ही तुझसे हूँ
पर तेरे ही सपनो को पूरा करने
तन ,मन और ह्रदय से सलंग्न हूँ। संघ स्थापना दिवस के गौरवपूर्ण शताब्दी वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐💐
योगेश बागड़ी (जिला सेवा प्रमुख) हाथरस

01/10/2025

तुझे क्या बतलाऊं
*************
आज तो भाई ऐसा लग रहा है कि मर जाऊं या पागल हो जाऊं
********
अब तक दुनिया ने अपामार्ग के अनंत गुण गाए हैं
******
और इसका लाभ नहीं उठाया
****
वरना हमारा जो उद्घोष था जो भगवान धन्वंतरि ने अपने अवतार के समय कहा था
******
और जिस वैद्य प्रतिज्ञा
को मैंने ध्येय बनाया हुआ है
******
आयुर्वेदाऽमृतेन सकल नराणां जरां रुजां मृत्युं हरस्याम्हम।।
*********
अर्थात आयुर्वेद रूपी अमृत से प्रत्येक मनुष्य का बुढ़ापा रोग और मृत्यु को मैं हरूं
********
यहां कहने का मतलब केवल एक ही है
*******
कि अपामार्ग में वह सब अनंत शक्तियां निहित हैं जैसा अब तक लिखा गया है
******
भूल को भी मैंने पकड़ लिया है
*******
कि आज के भौतिक और वैज्ञानिक युग में केवल
अपामार्ग का क्षार
**********
बनाकर दुनिया में अगर प्रयोग किया होता
*********
तो अब तक हमारी पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति
******
ना बूढा हुआ होता
और ना
बीमार हुआ होता
ना कि‌सी की
मृत्यु
हुई होती
******
अजर अमर
********
की बात साकार हुई घूमती
********
यह अलग बात है
*******
मृत्यु केवल
आकस्मिक
एक्सीडेंटल
युद्ध
हमला
द्वेषभाव
अभाव
आदि आदि कारणों से ही होती
********
मृत्यु हमारी परंपरा में नहीं जुड़ी होती
*******
खैर कोई बात नहीं
देर आये
दुरुस्त आए
*******
मैं दुनिया से निवेदन करना चाहता हूं कि आप
अपामार्ग का क्षार
*********
किसी भी तरह कितना ही कैसे ही प्रयोग करो
ज्यादा कितना लिखूं
मेरी समझ में नहीं आ रहा है
ना कोई मेडिकल साइंस बचेगी ना कोई आदमी
बूढ़ा होगा
ना बीमार होगा
ना मारेगा
जब चाहे जो चाहे
निःशुल्क रूप से
मुझे फोन पर बात कर सकते हैं
इति अलम्
*******
मोबाइल
6395063320
एवं
9456404916
वैद्य मोहन बृजेश आयुर्वेदाचार्य

Adresse

सादाबाद गेट
Democratic Republic Of The
204101

Téléphone

+916395063320

Site Web

Notifications

Soyez le premier à savoir et laissez-nous vous envoyer un courriel lorsque Danvantri aushadhaley publie des nouvelles et des promotions. Votre adresse e-mail ne sera pas utilisée à d'autres fins, et vous pouvez vous désabonner à tout moment.

Contacter La Pratique

Envoyer un message à Danvantri aushadhaley:

Partager

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram