11/09/2023
तेरे हर सवाल का जवाब है ...
मेरा लाजवाब होना ...
भाई आशीष शर्मा जी का अंदाज कुछ कुछ इसी तरह का है। वैसे तो आप का चमकीला एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व किसी पहचान के मोहताज नहीं है। आप आगरा दवा व्यापारियों के नेता हैं, आगरा महानगर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं एवं आगरा व्यापार मंडल के महामंत्री के पद को बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। वैसे तो आप आगरा शहर में कई सामाजिक और लोगों की भलाई के लिए प्रोग्राम आयोजित करते रहते हैं, जिसके चलते हुए कोरोना काल में आपकी इस मेहनत और लगन को देखकर तत्कालीन डीएम प्रभु नारायण सिंह ने कोरोना काल में आपको दवा आपूर्ति एवं व्यवस्था के नोडल ऑफिसर बनाया, बेहद परेशानी के उसे दौर में अपने लोगों की जिस तरह जिस समय आप काम आ सकते थे काम आए इस बात के लिए आपको आपके मित्रगण बखूबी जानते हैं। व्यापार मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी आप 100 से अधिक व्यापारियों का रक्तदान कर चुके हैं।
दवा व्यापारियों की सबसे गंभीर पार्किग की समस्या को सालो तक उठाया आज इन्ही के प्रयासों से कोतवाली के पास स्थित कूड़ा घर प्रशासन से वार्ता कर एवम अधिकरिजन को ज्ञापन दे कर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनवाने का प्रस्ताव पारित कर दवा बाजार की गंभीर समस्या का हाल ही में निवारण करवाया। मेरी आपसे पहचान सेंट जॉन्स कॉलेज टाइम से है। उसके बाद आपसे कई प्रोग्राम में मुलाकात हुई। मुझे इस बात का गर्व है कि आप मेरे मित्रता पूर्ण बड़े भाई समान है जिनका प्यार और मार्गदर्शन समय-समय पर मुझे मिलता रहता है मैं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं कि आप निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें और निरंतर जनमानस की सेवा का भाव आपके अंदर बना रहे।