Ayurvita ayurvedic clinic

Ayurvita ayurvedic clinic Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ayurvita ayurvedic clinic, Hospital, Agra.

treatment for *.circulatory system:cardic probiems,cbolesterol problems,varicose veins,hypertension,etc. *digestive system:ulcers,anorexia,liver disorders,hyperacidity,constipation,piles,fistula,indigetion,worms,etc * endocrine system:tbyroid disorders, treatment for ------------------------------------------------------------- *.circulatory system:cardic probiems,cbolesterol problems,varicose veins,hypertension,etc. *digestive system:ulcers,anorexia,liver disorders, hyperacidity, constipation,piles,fistula,indigetion,worms,etc * endocrine system:tbyroid disorders,

03/12/2021
Juice form
03/06/2020

Juice form

Kapiva Wheatgrass Juice 1L | Ayurvedic Juice for Detoxification | High Chlorophyll, 8th day harvested Wheatgrass | No Added Sugar

For platelets and called green blood
03/06/2020

For platelets and called green blood

Organic India Wheat Grass - 100 g

For weakness
03/06/2020

For weakness

Himalaya Ashwagandha Pure Herbs General Wellness Tablets - 60 Count

Medicine for diabetes and weakness
30/05/2020

Medicine for diabetes and weakness

Dabur Vasant Kusumakar Ras(With Gold And Pearl) 100 Tablets With Dhatupaushtik 30 Tablets

🍃सुबह की बासी लार के क्या फायदे हैं?🔋==============================सुबह की बासी लार के अनेकों फायदे है। आयुर्वेद में हजा...
25/05/2020

🍃सुबह की बासी लार के क्या फायदे हैं?🔋
==============================
सुबह की बासी लार के अनेकों फायदे है। आयुर्वेद में हजारों साल पहले ऋषि बाग्वट ने लार के अनेकों फायदे बताए थे। लार में ऐसे 18 तत्व पाए जाते है जो मिट्टी में पाय जाते है।

फायदे:1)अगर आपके आंखो के आस पास काले घेरे है तो सुबह मुंह की लार से धीरे-धीरे अपने आंखों के आसपास मलें। कुछ ही दिनों में काले घेरे दूर हो जाएंगे। साथ सुबह की लार काजल की तरह आंखों में लगाने से, आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके अलावा ये कंजक्टिवाइटिस यानी आंख आने की समस्‍या को दूर करने में भी मदद करती है।

2)अगर किसी को दाद हो या मुंहासों की समस्‍या होती है बासी लार को चेहरे पर लगाने से ये खत्‍म हो जाता है। शरीर में होने वाले फोड़े-फुंसियों या घाव के भरने के बाद जो दाग रह जाते है उनको दूर करने में भी सुबह की लार बहुत काम आती है। शरीर में कहीं कटने, छिलने या घाव होने पर सुबह की लार लगाने से बहुत फायदा होता है। यहां तक की लार डायबिटीज के रोगियों के घाव पर भी रामबाण की तरह काम करती है।

3)हमारे पाचन-तंत्र को दुरुस्त करने के लिए लार से बढ़िया और कोई दवा नहीं है। लार में टायलिन नामक एंजाइम पाया जाता है, इसलिए सुबह उठते ही एक गिलास पानी पीने से आपकी लार सीधे आपके पेट में चली जाती है। ऐसा रोजाना करने से कभी पाचन संबंधी परेशानियां नहीं होती है।

4)लार में सोडियम, पोटैशियम, फास्फेट, कैल्शियम, प्रोटीन, ग्लूकोज जैसे तत्व होते हैं जो दांतों को मजबूत बनाते हैं। इसमें मौजूद एंटीबॉयोटिक दांतों को हानिकारक संक्रमणों से बचाते हैं जिससे दांत सड़ते नहीं। यह दांतों पर सुरक्षा कवच की तरह काम करती है।

5)कई बार मुंह में लार कम बनने से भी सांसों से बदबू की समस्या हो सकती है। मुंह में रह गए भोजन के कण और बैक्टीरिया कई बार इन्फेक्शन पैदा कर देते हैं जिससे भी सांसों से बदबू आती है। लार से इन कणों और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करती है।

जरा ध्यान दे:
1)ध्रुमपान,तम्बाकू का प्रयोग ना करे इससे आपकी लार दूषित होती है।
2)सुबह उठते ही 1–2 गिलास पानी अवश्य पिए।
3)किसी भी स्थिति में अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

25/05/2020

How to take care for health care workers during ?
1.laxmi vilas ras tab
2. Chvyanprash use empty stomach
3. Kantshudharak vati

25/05/2020

धन्यवाद आपका बहुत बहुत धन्यवाद जो आपने मुझे इतना प्यार और स्नेह दिया 500👍होने पर

लिं*ग का खड़ा ना होने से क्या आप परेशान हैं ? लिंग में तनाव की कमी का समाधान🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳नमस्कार दोस्तों, आज मै आपको इस पो...
25/05/2020

लिं*ग का खड़ा ना होने से क्या आप परेशान हैं ? लिंग में तनाव की कमी का समाधान

🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳

नमस्कार दोस्तों, आज मै आपको इस पोस्ट के द्वारा बताऊंगा की लिंग ठीक से खड़ा न होना या उसमें तनाव की कमी के क्या कारन होते है. और इस समश्या से कैसे शीग्र छुटकारा पाया जा सकता है.

मित्रों, जीवन के अहम सुखों में से एक है सम्भोग सुख और अगर आप इस सुख से वंचित रह जाते है या इस सुख को प्राप्त नई कर पा रहे है तो उसको एक मुख्य कारन है लिंग का खड़ा न होना (Ling ka khada na Hona). आज के इस दौर में ये समस्या आम हो गयी है. जिसका मुख्य कारन है हमारी जीवन सैली ओर हमारा खान पान. हर कोई मर्द ये उम्मीद करता है की वो अपने लाइफ पार्टनर को खुश कर सके और उसको चरम सुख का आनंद दे पाए और साथ में खुद भी इस सुख का आनंद ले पाए, लेकिन मित्रो उसके लिए आपके पास होना चाहिए कड़क लिंग।

मित्रो आज के इस दौर में २५ प्रतिशत लोग लिंग खड़ा न होने की बीमारी से जूझ रहे है. आपका मन तो करता है की आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ से सम्बंद बनाना लेकिन इस बीमारी के करना ये इच्छा आपके दिमाग तक ही रह जाती है. जिसके कारन आप मन ही मन में परेशान होते है और कही लोग इस बीमारी के कारन मानशिक तनाव के शिकार हो जाते है.

दोस्तों सबसे पहले हम बात करते है की लिंग का खड़ा न होने के प्रमुख लक्षण क्या है?

· एक बार सेक्स करने की बाद दुबारा इच्छा न होना

· लाइफ पार्टनर को छूते ही लिंग लिंग का तनाव कम होना

· सेक्स के बारे में सोचने पर लिंग में तनाव न होना

· जब आप हस्तमैथुन करने की सोचे और लिंग खड़ा न हो

· चुम्बन या आलिंगन करने पर भी लिंग में तनाव न आये

· योनि द्वार में प्रवेश करते ही लिंग का ढीला पड़ जाना

· लिंग का पहले जैसे खड़ा न होना

· सेक्स करते समय लिंग का ढीला पड़ना

दोस्तों अब हम बात करते है कुछ सामान्य प्रश्नों की जो लोग अक्सर पूछते रहते हैं.

मेरा लिंग टाइट नहीं होता मैं क्या करूँ

लिंग खड़ा नहीं होता है

लिंग में तनाव नहीं आ पा रहा है

लिंग योनि में ढीला पड़ जाता है

लिंग कुछ ग़लत काम के कारण खड़ा नहीं होता

एक बार सेक्स करने तक उस के बाद दुबारा सेक्स करने की इच्छा होती है लेकिन लिंग खड़ा नही हो पाता

लिंग में तनाव आना बंद हो गया

लिंग जल्दी ढीला हो जाता है

मित्रों, लिंग, मानव शरीर का एक मुख्य अंग है और लिंग का खड़ा होना एक हारमोनल किर्या है जो हमारे दिमाग से उत्सर्जित होने वाले हॉर्मोन्स से सम्बन्ध रखता है. इसमें अहम कार्य होता है टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का है. इस हॉर्मोन का मुख्य कार्य होता है जो पुरुषों की नसों में ब्लड सर्क्युलेशन बढ़ाता है और लिंग को सख्त और खड़ा करता है. अत: ये लिंग का खड़ा होना इस बात पे निर्भर करता है की आपकी लिंग की नसों में कितना ब्लड सेर्कुलशन हो रहा है. अगर आपके टेस्टोस्ट्रोन हॉर्मोन में कमी होगी तो आपका लिंग ठीक से खड़ा नई हो पायेगा या जल्दी ढीला हो जायेगा।

अब बात करते है लिंग खड़ा न होने के मुख्य करना क्या है

लिंग में तनाव की कमी या लिंग का ठीक से खड़ा न होने के बहुत सारे कारन हो सकते है. जैसे की बढ़ती उम्र , बचपन की गलतियां, ख़राब जीवन शैली।

· धूम्रपान करना

· अत्यधिक शराब का सेवन

· उच्च रक्तचाप

· स्टेराइड्स का सेवन करना

· हार्मोन्स की कमी

· मोटापा

· कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होना

· मधुमेय की बीमारी

· एक दिन में कहि बार हस्तमैथुन करना

· सेक्श्वर्धक दवाओं का अधिक इस्तेमाल

मित्रों अब हम आपको बताते है लिंग खड़ा न होने की समस्या से कैसे छुटकारा पाएं

जीवन शैली - अपनी जीवन शैली बदलें। सुबह जल्दी उठे, ब्रेकफास्ट अवश्य करें। दिन में पोस्टिक भोजन करें, रात्रि में हल्का भोजन ग्रहण करें। अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यायाम या योग अवस्य करें। आप मन की एकाग्रता बढ़ाने के लिए ध्यान भी लगा सकते है.

डॉक्टर से परामर्श - आप किसी नजदीकी दोस्तो से सलाह ले सकते हैं.

शराब से रहे दूर - अगर आप अधिक शराब का इस्तमाल करते है तो तो उसको काम कर दे या छोड़ दें.

धूम्रपान - यदि आप चाहते है की आपके लिंग में तनाव ठीक से रहे तो आपको आज ही धूम्रपान का त्याग देना होगा। बीड़ी, सिगरेट या किसी भी अन्य तरीके का तम्बाकू उत्पाद।

भोजन अपने भोजन में शामिल करे. कॉफ़ी, केले। टमाटर। गर्म सौस। तरबूज। अदरक। अनार, लहसुन

आयुर्वेदिक दवा का सेवन: आप आयुर्वेदिक दवा का भी सेवन कर सकते है. आयुर्वेदिक दवा में हम कुछ योग बनाकर लाये है

*अंजीर से चिकित्सा*🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅अंजीर एक बहुत ही पौष्टिक फल है, इसका प्रयोग पके फल और सूखे मेवे के तरह भी किया जाता है। इ...
18/05/2020

*अंजीर से चिकित्सा*
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
अंजीर एक बहुत ही पौष्टिक फल है, इसका प्रयोग पके फल और सूखे मेवे के तरह भी किया जाता है। इसमें विटामिन A, विटामिन B और बहुत से खनिज लवण पाए जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि अंजीर दुनिया में सबसे पुराने फलों में से एक है, मतलब कि यह आदि काल का फल है। अंजीर के फल में किसी प्रकार का सुगंध नहीं आता है, लेकिन यह एक रसीला और गूदेदार फल है। इसे सुखाकर मेवे के रूप में भी ले सकते हैं, लेकिन इसके फायदे और सही तरीके से उपयोग को कम लोग ही जानते हैं।

आपको पता ही है आज के समय में बहुत से लोगों को चश्मा लगाना पड़ रहा है जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। आपको बता दें कि अंजीर में बहुत ही अत्यधिक मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है, और आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए विटामिन ए की ही जरुरत पड़ती है, ऐसे में रोज सवेरे अंजीर खाने से आँखों की रोशनी बहुत ही जल्दी बढ़ जाती है।
अंजीर में फाइबर की मात्रा होने के कारण वजन कम करने में सहायक होती है रोजाना इसके सेवन से वजन कम हो जाता है।

आज के समय में बवासीर से बहुत से लोग पीड़ित हैं, इसमें सबसे बड़ी परेशानी पीड़ा होती है। इसे ठीक करने के लिए आप रात को सोने से पहले 4-5 अंजीर को पानी में भिगो कर रख दें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें।
अंजीर कब्ज के लिए रामबाण की तरह काम करता है इसके सोने से पहले पानी में उबाल कर खा लें और फिर दूध पिएं या फिर पानी में भिगो दें और सुबह रोजाना सेवन से कब्ज नहीं होती है, जिससे की आप सभी बिमारियों से बचे रहते हैं।

यदि आप मेहनत वाला काम करते हैं तो, ताकत बढ़ाने के लिए अंजीर का रोजाना सेवन सर्वोपरि है।
अनीमिया होने पर या खून की कमी होने पर आप अंजीर को दूध के साथ उबालकर पिएँ इससे अनीमिया में आराम मिलेगा और खून भी तेजी से बढ़ेंगा।
जुकाम होने पर अंजीर के 4-5 सूखे मेवे पानी में डालकर उबाल लें और पानी को छानकर सुबह शाम पिएं। ऐसा करने से जुकाम बहुत ही जल्द ठीक हो जाएगा।
हड्डीओं की मजबूती के लिए अंजीर अत्यंत उपयोगी है क्योंकि इसमें कैल्सियम अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है।

15/05/2020

For infection

For platelets and blood
15/05/2020

For platelets and blood

Kapiva Wheatgrass Juice 1L | Ayurvedic Juice for Detoxification | High Chlorophyll, 8th day harvested Wheatgrass | No Added Sugar

Address

Agra
282005

Opening Hours

Monday 11:05am - 8pm
Tuesday 11:05am - 8pm
Wednesday 11:05am - 8pm
Thursday 11:05am - 8pm
Friday 11:05am - 8pm
Saturday 11:05am - 8pm
Sunday 11:05am - 8pm

Telephone

+919027021001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayurvita ayurvedic clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayurvita ayurvedic clinic:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category