08/08/2019
एक आदमी को कि एक्सीडेंट में ट्रैक्टर उसके ऊपर पलटने से बुरी तरह घायल एवं गंभीर हालत में नामनेर स्थित SR हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, मरीज की हालत काफी नाज़ुक थी और उसे सांस की मशीन वेंटीलेटर पर रखा गया, उसका इलाज ट्रामा एवं दूरबीन विधि विशेषज्ञ सर्जन डॉ अंकुर बंसल द्वारा किया गया ! मरीज़ की चोट लगने के कारण छाती की सारी पसलियां टूट गयी थी एवं बाहिने तरफ का फेफड़ा क्षतिग्रस्त हो गया एवं उसमे खून भर गया ! और जांच जब हुई तो मालूम पड़ा के मरीज़ के बाहिने फेफड़े की जो झिल्ली होती हैँ जिसे diaphragm कहते हैँ, जो छाती को पेट से अलग करती हैँ एवं सांस लेने में सहायक होती हैँ वो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एवं फट गयीं थी ! इसके कारण मरीज़ का पेट, आंते , तिल्ली , omentum, एवं पेट के काफी अंदरूनी हिस्से अपनी जगह से सरक कर बाहिने छात्ती में घुस गए, इस स्तिथि को अंग्रेजी में " ट्रॉमेटिक लेफ्ट दीयफ्रग्मेटिक हर्निया " कहा जाता हैँ ! डॉ अंकुर बंसल ने इमरजेंसी में इसका पूरा ऑपरेशन बिना पेट फाड़े, दूरबीन द्वारा लगभग 4 से 5 घंटे में किया एवं मरीज़ की जान बचाई ! यह एक्सीडेंट के केस में दूरबीन द्वारा ऑपरेशन आगरा शहर में नयी पहल हैँ ! मरीज़ संतोषजनक हालत में हॉस्पिटल से ठीक होकर छुट्टी ही गया ! डॉ अंकुर पहले भी एक्सीडेंट में घायल मरीज़ो को नया जीवनदान देते रहें हैँ एवं भविष्य में और भी जटिल सर्जरी करके मरीज़ो को बचाने का हर संभव प्रयास करते रहेंगे ! डॉ अंकुर सडक दुर्घटना से बचाव पर एवन दुर्घटना होने के पच्टयात क्या क्या सावधानी बरतनी होती हैँ इस पर कई जगह वयाख्यान दे चुके हैँ !
Dr Ankur Bansal is Senior Surgeon of Laparoscopic & Minimal Access Surgery Department at S.R Superspeciality.
Dr.Ankur Bansal
General, Trauma, Proctologist and Laparoscopic surgeon
Click to know more about http://bit.ly/2JX6jS2