08/10/2025
जर्मन होमियो मेडिसेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
आगरा 5 अक्टूबर:
जर्मन होमियो मेडिसेंटर में आज दिनांक 05 अक्टूबर को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 25वें कार्यकाल वर्ष में आयोजित मेगा हेल्थ कैम्प अभियान के अंतर्गत रखा गया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैम्प का शुभाराम महंत निर्मल जी महाराज एवम पार्षद प्रवीण राजावत द्वारा हुआ । डॉ. अनिल गौतम ने माल्यार्पन करके शिविर की शुरुआत की ।प्रतिभा तलेगांवकर जी ने डीप प्रज्वलन किया ।
डॉ दिशा गौतम ने सभी महिला मरीज़ो को देखा जिसमे फाइब्रॉइड,ओवेरियन सिस्ट,सर्विसाइटिस,एनीमिया के मरीज़ थे ।डॉ नकुल गौतम के द्वारा थाइरोइड,स्पाइन एवं ऑटिस्टिक बच्चों का परीक्षण किया गया।डॉ श्रेया चौधरी का भी बहुत सहयोग रहा।डॉ प्रशांत बंसल ने दांत परीक्षण किया।रोगी कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों ने रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं औषधियां निःशुल्क प्रदान कीं। डॉ पीयूष बैजल व डॉ ताशीन ज़ैदी ने अपना विशेष योगदान दिया।चिकित्सक दल में विशेषज्ञ होमियोपैथिक, डॉ आँचल कुलश्रेष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट,देवेश शर्मा नूट्रिशनिस्ट, प्रिसिशन पैथोलॉजी , ऑप्टेमेट्रिस्ट और डेंटल सर्जन मौजूद रहे।
शिविर में कुल 764 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें रक्तचाप, शुगर, हड्डियों की जांच, बीएमडी , एवं धूम्रपान के प्रभाव आदि की विशेष जांचें शामिल रहीं। मरीजों को उनके स्वास्थ्य सुधार हेतु उचित मार्गदर्शन और आवश्यक औषधियां भी दी गईं।
शिविर का संचालन एकल गौतम व अनुराग कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय समाजसेवियों और स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर ११ होम्योपैथिक कंपनियों ने प्रचुर मात्रा में अपनी दवाओं को देकर सभी मरीज़ो को लाभ पहुचाया,विशेष रूप से श्वाबे इंडिया,एसबीएल,बैक्सन्स,भार्गव,रेकेवेग,एडव्न आदि कंपनियों ने पूर्ण सहयोग दिया।
शिविर में बड़ी संख्या में आए लोगों ने जर्मन होमियो मेडिसेंटर द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।