Astrovastuexpertbhargav

Astrovastuexpertbhargav Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Astrovastuexpertbhargav, Astrologist & Psychic, Ahmedabad.

https://youtu.be/amu6KhAZ0L8गोमतीचक्र की श्रृंखला के प्रथम वीडियो में उसे कैसे energized किया जाए वह बताया था। दूसरे वीड...
20/04/2022

https://youtu.be/amu6KhAZ0L8

गोमतीचक्र की श्रृंखला के प्रथम वीडियो में उसे कैसे energized किया जाए वह बताया था। दूसरे वीडियो में कुछ उपाय बताए थे। इस वीडियो और उस के आगे के वीडियो में ओर बहुत सारे उपाय बताएंगें।

*Pls like, share and subscribe.*

Thanks!

This might be a repeated sharing as yesterday my whatsapp was crashed.

गोमतीचक्र के कुछ और उपाय आपके लाभ हेतु

https://youtube.com/watch?v=JFhJwHpIZTk&feature=shareप्रयोग में लेने से पहले गोमतीचक्र को कैसे सक्रिय किया जाता हैं वह इ...
17/04/2022

https://youtube.com/watch?v=JFhJwHpIZTk&feature=share

प्रयोग में लेने से पहले गोमतीचक्र को कैसे सक्रिय किया जाता हैं वह इस वीडियो से जानें।

Please do view, like, share and subscribe the channel.

16/09/2021
21/06/2021
https://onlinedigicard.in/Shri-Rang-Astro-Vastuशनि के वाहन:-ज्योतिष एवं धार्मिक शास्त्रों में शनिदेव के रूप, कार्यप्रणाल...
04/06/2021

https://onlinedigicard.in/Shri-Rang-Astro-Vastu

शनि के वाहन:-
ज्योतिष एवं धार्मिक शास्त्रों में शनिदेव के रूप, कार्यप्रणाली तथा कथाओं का वर्णन आता है। शास्त्रों में ऐसा वर्णित है कि सूर्यपुत्र शनि का कार्य प्रकृति में संतुलन पैदा करना तथा हर जीव का उसके कर्मो के अनुसार न्याय करना है। शनि मात्र पापियों और दुराचारियों को ही पीड़ित करते हैं।
ज्योतिष तथा दार्शनिक शास्त्र के कई नवीन शोधकर्ताओं ने शनि कि गोचर अनुसार राशि परिवर्तन कि तिथि, नक्षत्र में गोचर तथा नक्षत्र परिवर्तन अनुसार शनिदेव के नौ वाहनों का उल्लेख किया है। शनिदेव के हर वाहन का अलग अर्थ है तथा हर वाहन का शुभाशुभ फलादेश है। शास्त्रानुसार शनि जिस जातक कि कुंडली में जिस वाहन पर सवार होते हैं वह जातक उसी अनुसार फल पाता है।
शनि वाहन का निर्धारण: शनि वाहन का निर्धारण जातक कि जन्मकुंडली में शनि के नक्षत्र अनुसार संख्या में निवास तथा शनि के राशि परिवर्तन तिथि की नक्षत्र संख्या के आधार पर होता है। यह ज्योतिष के गणित का सूत्र है। इस गणित के सूत्र को ज्ञात करने हेतु में शनि का जातक के जन्मनक्षत्र कि संख्या तथा शनि के राशि परिवर्तन की तिथि की नक्षत्र संख्या दोनों को जोड़ा जाता है तत्पश्चात इस जोड़ को नौ से विभाजित किया जाता है। विभाजित करने के उपरांत बची हुई शेष संख्या के अनुरूप ही शनि वहान का निर्धारण होता है। शनि का वाहन भी तय करता है आपका भविष्य जानें कैसे
शास्त्रों में शनि के 9 वाहनों का वर्णन इस प्रकार है 1.गज, 2.गदहा, 3.अश्व, 4.महिष, 5.सिंह, 6.जंबुक, 7.मयूर, 8.कौवंश और 9.हंसा हैं।
1. शनि वाहन गज (हाथी): शनि वाहन गज व्यक्ति हेतु अशुभ माना जाता है। यह जातक को आशा के विपरीत फल देता है।
2. शनि वाहन गदहा (गधा): जब शनि का वाहन गधा होता है तो यह जातक हेतु रोड़ा माना जाता है। यह जातक के जीवन में गतिरोध पैदा करता है। कार्य सफलता हेतु जातक को अत्यधिक प्रयास करने होते हैं।
3. शनि वाहन अश्व (घोड़ा): शनि का वाहन अश्व होने पर व्यक्ति को शुभ फल प्राप्त होते हैं। शत्रुओं पर विजय मिलती है।
4. शनि वाहन महिष (भैंसा): शनि का वाहन महिष होने पर व्यक्ति को मिश्रित फल कि प्राप्ति होती है। व्यक्ति के साथ पारिवारिक समस्याएं बढ़ जाती हैं।
5. शनि वाहन सिंह (शेर): शनि का वाहन सिंह होने पर व्यक्ति को शुभ फल प्राप्त होते है। शत्रु और विरोधी परास्त होते हैं।
6. शनि वाहन जंबुक (सियार): शनि का वाहन जंबुक होने पर व्यक्ति के जीवन में अशुभता रहती है। अकस्मात आर्थिक समस्याएं घेर लेती हैं तथा पारिवारिक क्लेश रहता है।
7. शनि वाहन मयूर (मोर): शनि का वाहन मयूर होने पर व्यक्ति को शुभ फलों कि प्राप्ति होती है। व्यक्ति को कर्म व भाग्य दोनों का साथ मिलता है। व्यक्ति कर्मठ बनता है और आर्थिक स्थिति में सुधारा आता है।
8. शनि वाहन कौवंश (कौआ): शनि का वाहन कौवंश होने पर व्यक्ति का जीवन कलहकारी रहता है। घर व कार्यक्षेत्र में विवाद रहते हैं। व्यर्थ के वादविवाद उत्पन्न होते हैं तथा कोर्टकेस जैसे हालत पैदा होते हैं।
9. शनि वाहन हंसा (हंस): शनि का वाहन हंसा होने पर व्यक्ति का भाग्योदय होता है। आर्थिक सुधार और सुखों में वृद्धि होती है ।
१. व्यक्ति को अपनी कुंडली में शनि के जन्म नक्षत्र की संख्या और शनि के राशि बदलने की तिथि की नक्षत्र संख्या दोनो को जोड कर योगफल को नौ से भाग करना चाहिए. शेष संख्या के आधार पर शनि का वाहन निर्धारित होता है । शनि का वाहन जानने की एक अन्य विधि भी प्रचलन मे है. इस विधि मे निम्न विधि अपनाते हैं:
२. शनि के राशि प्रवेश करने की तिथि संख्या+ जन्म समय की शनि कि ऩक्षत्र संख्या +वार संख्या +नाम का प्रथम अक्षर संख्या, सभी को जोडकर योगफल को 9 से भाग किया जाता है. शेष संख्या शनि का वाहन बताती है.

एक दृष्टांत से यह बात आसानी से समझ में आएगी l
एक जातक का नाम भारत है l उस का शनि जन्म नक्षत्र मूल है l
शनि देव ने जब धनु राशि में प्रवेश किया तब भी मूल नक्षत्र था l
नियम १ अनुसार:- जातक के शनि की नक्षत्र संख्या १९ है एवं शनि देव ने जब धनु में प्रवेश किया तो वह भी मूल नक्षत्र था जिस की संख्या भी १९ ही होगी l दोनों का योग करने से ३८ संख्या आती है l ३८ को ९ से भागने से शेष २ बचती है, तो दो क्रमांक गधा का वाहन निर्दिष्ट करता है l जिस का फल गधे के सामने लिखा है, जो अच्छा नहीं है l
नियम २ अनुसार:- शनि देव २६.१०.२०१७ के दिन धनु राशि के मूल नक्षत्र में प्रविष्ट हुए l
उस दिन शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथी थी l गुरुवार था तो उस का क्रम पांच हुआ l मूल नक्षत्र था उस का क्रमांक १९ हुआ l भारत नाम है तो हिंदी अक्षर अंक तालिका अनुसार ‘भ’ का अंक ६ होता है l इन सब का योग होता है: ६+५+१९+६=३६ l ३६ को नौ से भागने से शेष शून्य रहती है, उसे यंहा नौ में परिवर्तित करना होगा l अब शेष ९ के सामने हंस का वाहन आता है जिस का फल अच्छा है l
तो इस स्थिति नियम १ और नियम २ के परिणामो को दृष्टी में रखें तो जातक को मिश्र फल मिलेगा l
*”मेरा निजी मत यह है की नियम १ को ही लागु करके वाहन अनुसार फलादेश देखना चाहिए, तो द्विधा नहीं रहेगी l”*

Dr. Bhargav S. Adhyaru
B. Sc., B.Sc.(Tech), Ph.D.
DITM, DIV, DIJ
9825038089/9825098589

Dr. Bhargav Adhyaru (Director)

*विशेष सूचना:**आप सब लंबे अर्से से  मेरे साथ जुड़े हुए है और आप को पता होगा कि मैं मेडिकल एस्ट्रोलॉजर हूं और साथ में सर्ट...
27/04/2021

*विशेष सूचना:*

*आप सब लंबे अर्से से मेरे साथ जुड़े हुए है और आप को पता होगा कि मैं मेडिकल एस्ट्रोलॉजर हूं और साथ में सर्टिफाइड अरोमा थेरेपिस्ट हूं। हमने कोविड प्रिवेंशन के लिए किट तैयार की है जिस में तीन प्रकार के एरोमा ऑयल्स आते हैं।*

*❤️1. कोविड प्रिवेंशन आयल*
*💛2. इम्युनिटी बूस्टर आयल और*
*💚3. क्लियर लंग्स आयल*

*✳️इस तीनों ऑयल्स के दो दो बूंद पानी में डाल के उस की बाष्प को सांसो द्वारा सूंघना है। बाद में इसी पानी को छाती पर रगड़ देना है। बाष्प अंदर आप खींचेंगे तो आप का नाक, गला और फेफड़े साफ राहेंगें। पानी को छाती पर रगड़ने से आप का ऑक्सीजन लेवल नार्मल बना रहेगा।*

*✳️पूरे परिवार के लिए एक किट लगभग एक महीना चलेगी। मैं पिछले एक साल में बहुत भारी संख्या में कीटस लोगों को दे चुका हूं और परिणाम अद्भुत मिले हैं। आज पहली बार आप के सामने यह बात रख रहा हूँ। किसी को में फोर्स नहीं कर रहा। अगर आप को सही लगे तो मुझे फोन करें या मेसेज करें। कोरोना के साथ हमारी लड़ाई लंबी चलनेवाली है इसलिए आज मैंने यह बात आप के सामने रखी है।*

*किट की कीमत: सिर्फ 1050+शिपिंग।*

*🔯Bhargav Adhyaru*

*🩺Medical Astrologer/ Certified Aroma Therapist.*

*📱9825038089,/9825098589*

Address

Ahmedabad
380058

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astrovastuexpertbhargav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram