23/10/2022
❤❤❤लीवर की सफाई:-
💙प्रत्येक इंसान को पथरी बनती ही है, धूल, प्रदूषण, भोजन, केमिकल आदि से
💙लीवर की सफाई के बाद आपके शरीर का कोई भी रोग 70% ठीक हो जाता है, एनर्जी चार गुनी हो जाती है
💚इसे कोई भी वयस्क कर सकता है
💚जिसे गॉलब्लेडर में पथरी हो 15 दिन में रिपीट करे ,उसके बाद 6 महीने में कर सकते
💚सामान्य व्यक्ति 6 महीने में एक बार करे
💙लीवर के कार्य-
😊यह शरीर की केमिकल फेक्ट्री है
😊यह पित्त का निर्माण करता है
😊भोजन का संश्लेषण करता है
😊एमिनो एसिड को प्रोटीन में बदलता है
😊केमिकल को बाहर निकालता है
😊पीलिया होने से बचाता है
😊एलर्जी और अस्थमा से बचाव में महत्वपूर्ण कार्य करता है
💜पित्त में पथरी होने के लक्षण
🙄पित्त का निर्माण कम हो तभी पथरी बनती है
🙄पेट व आंतो में गैस या मरोड़
🙄पेट मे दर्द जो दाएं कंधे की और बढ़ता है
💙लीवर सफाई के लाभ-
😛प्रदुषण का जहर बाहर हो जाता है
😛भोजन के केमिकल बाहर हो जाते है
😛एलर्जी ठीक हो जाती है
😛लिपोमा में लाभ
😛गालब्लेडर की पथरी खत्म
😛बालो की समस्या में लाभ
😛स्किन डिसीज में लाभ
😛प्रोस्टेट में लाभ
💚अल्सर के मरीज लीवर क्लींन करने से पहले एसिडिटी क्लींन करे
💚जिसका क्रेटिनाइन ज्यादा हो, लीवर क्लींन करने से पहले किडनी क्लींन करे
❌जिसे वर्तमान में पीलिया हो वह यह न करे, पीलिया ठीक हो जाये तब करे
❌10 वर्ष से अधिक शुगर के मरीज है या इन्सुलिन लेते है वह लीवर क्लींन न करे
❌लीवर शिरोसिस के मरीज लीवर क्लींन न करे
💛एप्सम साल्ट घोलने के लिए 800 ग्राम पानी लेना है
💛तेल पर एक्स्ट्रा वर्जन ऑलिव ऑयल ही लिखा होना चाहिए
💜आवश्यक समान-
🍁250ML(पहली डोज 175ml और दूसरी 75ml) एक्सट्रा वर्ज़न ऑलिव ऑइल (70 किलो या उससे अधिक वजन के व्यक्ति के लिए )
🍁55-70 किलो वजन के लिए 175ML(पहली डोज 125ml और दूसरी 50ml
🍁55 किलो से कम वजन वाले को 150ML(पहली डोज 100ml और दूसरी 50ml )
🍂250ml संतरे या अनानास का जूस( बाकी सभी के वजन के हिसाब से जैसा एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल में किया)
🍂चार बड़े चम्मच एप्सम साल्ट( MAGNESIUM SULPHATE) 70kg से अधिक वजन के प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रत्येक मात्रा 20-20 ग्राम होगी कुल 80 ग्राम
🍂55-70 किलो वाले व्यक्ति के लिए प्रत्येक मात्रा 15 ग्राम होगी कुल 60 ग्राम,
🍂50 किलो वजन से कम व्यक्ति के लिए प्रत्येक मात्रा 12-12 ग्राम, कुल 50 ग्राम
💙लीवर क्लीन करने का तरीका-
💚ऐसा दिन चुने जिस दिन आप फ्री हो(अगला दिन रविवार हो सबसे अच्छा)
💛स्टेप-1
लीवर क्लीन करने के एक दिन पहले शाम को हल्का भोजन करे
💛स्टेप-2
2 बजे दोपहर-
2 बजे के बाद कुछ नहीं खांना है
एप्सम साल्ट की 80 ग्राम मात्रा को(अपने वजन के अनुसार देखें) 800ml पानी मे घोलकर रख दे, इसे 4 बार में लेना है)
💛स्टेप-3
6 बजे शाम-
एक गिलास एप्सम साल्ट पिये (पहली खुराक)
इसके बाद आवश्यकता लगे तो बाथरूम जा सकते है, कुल्ला भी कर सकते है
💛स्टेप-4
8 बजे रात-
एक गिलास एप्सम साल्ट दोबारा पिये(दूसरी खुराक)
💛स्टेप-5
9:45 बजे रात-
एक बड़ा जार या कप में 175ML एक्सट्रा वर्जन ऑलिव ऑइल ले (अपने वजन के अनुसार तय करे)
175ML संतरे या अनानास का जूस ले
दोनो को मिक्स करके अच्छे से मिलाये, मिक्सी में भी 10 सेकेंड तक चला सकते है
💛स्टेप-6
10 बजे रात-
अब इस मिश्रण को चम्मच से अच्छे से चलाए और खड़े होकर पीना है, बीच बीच में शहद का सेवन कर सकते है,
दिकक्त हो तो स्ट्रो से पिये लेकिन 5 मिनट में पीना है(कमजोर व बुजुर्ग 15 मिनट में ले सकते)
इसे पीने में तुरन्त बाद ही दाएं करवट लेट जाएं, नींद आये तो और अच्छा है
💛स्टेप-7
6 बजे सुबह अगला दिन-
एक गिलास एप्सम साल्ट पिये(तीसरी खुराक)
फिर तुरंत जाकर बिस्तर पर दाई करवट लेट जाएं सो जाएं
💛स्टेप-8
8 बजे सुबह-
अब बचा हुआ 75ML एक्स्ट्रा वर्जन ऑलिव ऑयल और 75ML जूस को दोबारा मिक्स करें, और पिये, फिर तुरंत जाकर बिस्तर पर दाई करवट लेट जाएं सो जाएं
💛स्टेप-9
10 बजे सुबह-
एक गिलास एप्सम साल्ट पिये( चौथी एवं आख़िरी खुराक)
💛स्टेप-10
11 बजे सुबह-
फलो का सेवन करे, भोजन 2 घण्टे बाद करे एव हल्का भौजन ले, शाम को अच्छे से खाये
आप जब सडांस जायेगे, आपकी पथरी हरे, सफेद टुकड़े स्टूल में एक ही दिन में बाहर आ जायेगे
इलाज से बेहतर बचाव है