08/06/2025
*एक अति महत्वपूर्ण जानकारी*
आज एक व्यक्ति से मेरा संपर्क हुआ वो लोग कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गए थे लेकिन उन मुझे से शिकत की के जब से हैम तीर्थ यात्रा से वापस आये है हमारे घर मे क्लेश की स्तिति हो गई है। इस क्यों हुआ जब कि हम ने तो पूर्ण श्रद्धा से तीर्थ यात्रा की दान धर्म करा सोचने का विषय है कि तीर्थ यात्रा से आने के बाद घर मे सुख शांति होने चाहिए थे लेकिन उस का विपरीत इस क्यों हो रहा है । जब विषय की गहराई में गया तो पता चला कि तीर्थ यात्र के समय भी वो दाम्पत्य सांसारिक जीवन जिये जा रहे थे वो भी बड़े बड़े सिद्ध पीठो के दर्शन करने के 3 घंट के अंदर सहवास का आनद ले रहे थे ओर दोष देवी देवता को दिया जा रहा या की हैम उस मंदिर गए तब से हमारे साथ क्लेश की स्तिति हो गई है और इस काफी लोगो के साथ होता है जब हम किसी तीर्थ यात्रा कुलदेवी देवता के दर्शन पर जाता है तो हमारे साथ कुछ न कुछ अनुचित हो जाता है और दोष देवी देवता को दे दिया जाता है उस का मुख कारण कोई न कोई नियम खंडित होना होता है तब ही आप लोगो के साथ इस होता है जैसे अशुद्ध भोजन करना या देवी देवता को चढ़ने वाला प्रशाद खुद पहले ग्रहण कर लेना इस काफी अलग अलग नियम है जब में हैम किसी सिद्ध पीठ पर जाते है तो वहाँ की शक्तियां हमारे साथ हमारे घर तक आती है और उनके आने से घर मे बरकत सुख शांति होती है लेकिन हम जाने अनजाने में कोई न कोई नियम खंडित करे देते है जिसे स्तिति बिगड़ जाती है खास कर के कुलदेवी देवता का स्थान पर जाने पर या किसी बहुत बड़े सिद्ध पीठ पर जाने पर बहुत से नियमो का पालने किया जाता है