13/04/2023
शिवाय स्पिरीच्युल सर्विसेस, अकोला की ओरसे ५ से १४ आयु के बालकों के लिये अध्यात्मिक समय कॅंम्प का आयोजन १५ अप्रैल से ३० अप्रैल तक
अकोला:आज के समय में हर अभिभावक अपने बंच्चोंको सनातन धर्म (धार्मिक) के संस्कार देना चाहता है मगर समय अभाव या अपने कार्य व्यस्तता के कारण यह संभव हो नहीं पाता उनके लिये शिवाय स्पिरीच्युल सर्विसेस अकोला के माध्यम से अकोला की प्रख्यात वास्तुशास्त्र विषेशज्ञ, अंकज्योतिषि एवं रेकी ग्रॅण्डमास्टर सौ.तृप्ती मुकेश भाटिया इनके मार्गदर्शन में ५ से १४ वर्ष आयु के बालकों के लिये अध्यात्मिक समर कॅंम्प का आयोजन १५ से ३० अप्रैल तक आयोजित किया गया है! इस कॅंम्प में श्रीमद् भागवत गीता, रामायण, महाभारत ग्रंथों एवं धार्मिक श्र्लोक,ध्यान(मेडीटेशन),योगा,हस्ताक्षर कला, नृत्य एवं संगीत कला,बुध्दीबल(चेस),कथा वाचन,ड्राईंग,क्राफ्ट आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा! इस कॅंम्प में प्रशिक्षणार्थि के लिये स्पर्धा भी ली जाएगी और उन्हें पारोतोषिक भी लिये जायेंगे,अगर बच्चै मोबाईल फोन के आदी हो गये है या अधिकतर समय मोबाईल फोन पर व्यस्त रहते है, अगर उन्हे फोन ना दिया जाए तो चिडचिडाए या गुस्सा हो जाते है,पढाई में मन नहीं लगता या पिछड रहै है आदि समस्याओंको कैसे सुलझाने का मार्गदर्शन इस कॅंम्प किया जायेगा! अकोला शहर में पहलीबार इस प्रकार के अध्यात्मिक समर कैम्प का आयोजन किया गया है!