GM with nice thought DPS

GM with nice thought DPS illness and wellness, health awareness, and also KEY of DEVELOPING PORTAL

21/06/2020

योग न सिर्फ मनुष्य के मस्तिष्क और शरीर की एकता को संगठित करता है बल्कि यह मनुष्य के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करता है। योग से मनुष्य का मन शांत रहता है और उसे अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने में मद्द मिलती है।

योग हम सभी को नकारात्मकता से दूर रखता है और हमारे मस्तिस्क में अच्छे विचारों का निर्माण करता है। वहीं मनुष्य योग के द्धारा अपनी जीवनशैली में बदलाव कर सकता है और एक सुखी और स्वस्थ जीवन जी सकता है।

योग मनुष्य को सफल बनाने में भी उसकी मद्द करता है। वहीं नियमित रुप से किया गया योग अभ्यास मनुष्य को एक बेहतर शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्वास्थ्य की तरफ ले जाता है।
💪💪🧎‍♂️🧎‍♂️🙏🙏👌👌
दोस्तों, आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर किसी को अपने सेहत पर उतना ध्यान देने का समय नहीं मिलता, ऐसा नहीं की सारा कामकाज छोड़के हम दिन भर सिर्फ़ अपने सेहत के बारेमें सोचे लेकिन हमें अपने शरीर के लिए कुछ वक्त निकलना जरुरी हैं, और अपने मन को और शरीर को तंदरुस्त बनाने के लिए एक आसान उपाय हैं और वो हैं योग करना, तो आईये आज हम सब मिलकर योग दिवस पर योग करने का संकल्प लेते हैं...👍 *Happy international yoga day*🙏
*D.P. Singh*

19/06/2020

जब एक शख्स लगभग पैंतालीस वर्ष के थे तब उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था। लोगों ने दूसरी शादी की सलाह दी परन्तु उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि पुत्र के रूप में पत्नी की दी हुई भेंट मेरे पास हैं, इसी के साथ पूरी जिन्दगी अच्छे से कट जाएगी।

पुत्र जब वयस्क हुआ तो पूरा कारोबार पुत्र के हवाले कर दिया। स्वयं कभी अपने तो कभी दोस्तों के आॅफिस में बैठकर समय व्यतीत करने लगे।

पुत्र की शादी के बाद वह ओर अधिक निश्चित हो गये। पूरा घर बहू को सुपुर्द कर दिया।

पुत्र की शादी के लगभग एक वर्ष बाद दोहपर में खाना खा रहे थे, पुत्र भी लंच करने ऑफिस से आ गया था और हाथ–मुँह धोकर खाना खाने की तैयारी कर रहा था।

उसने सुना कि पिता जी ने बहू से खाने के साथ दही माँगा और बहू ने जवाब दिया कि आज घर में दही नहीं है। खाना खाकर पिताजी ऑफिस चले गये।

थोडी देर बाद पुत्र अपनी पत्नी के साथ खाना खाने बैठा। खाने में प्याला भरा हुआ दही भी था। पुत्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और खाना खाकर स्वयं भी ऑफिस चला गया।

कुछ दिन बाद पुत्र ने अपने पिताजी से कहा- ‘‘पापा आज आपको कोर्ट चलना है, आज आपका विवाह होने जा रहा है।’’

पिता ने आश्चर्य से पुत्र की तरफ देखा और कहा-‘‘बेटा मुझे पत्नी की आवश्यकता नही है और मैं तुझे इतना स्नेह देता हूँ कि शायद तुझे भी माँ की जरूरत नहीं है, फिर दूसरा विवाह क्यों?’’

पुत्र ने कहा ‘‘ पिता जी, न तो मै अपने लिए माँ ला रहा हूँ न आपके लिए पत्नी,
*मैं तो केवल आपके लिये दही का इन्तजाम कर रहा हूँ।*

कल से मै किराए के मकान मे आपकी बहू के साथ रहूँगा तथा आपके ऑफिस मे एक कर्मचारी की तरह वेतन लूँगा ताकि *आपकी बहू को दही की कीमत का पता चले।’’*

*- #माँ- #बाप हमारे लिये** कार्ड बन सकते है,*

*तो ,हम उनके लिए** तो बन ही सकते है 🙏🙏स्टोरी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करना ...🙏🙏🙏 #

Inspirational good morning frnds
29/05/2020

Inspirational good morning frnds

28/05/2020

आज हर घर में कोई ना कोई व्यक्ति किसी न किसी Diseases से परेशान है आप किसी भी ऐसे व्यक्ति को जानते है जो कि नीचे लिखी किसी भी समस्या /बीमारी से परेशान हो (चाहे उसे Doctor ने जवाब दे दिया हो )उदाहरण :.

1- *शूगर (मधुमेह) * 2- *blood pressure(Bp)
3-* हृदय रोग * 4-*कोलेस्ट्राँल *
5-*कैंसर * 6-*एड्स *
7-*दमा * 8-* लकवा ((paralysis) *
9-*swine flu* 10-* थाइराइड *
11-*migraine* 12-*थकान *
13-*आथंराइटिस* 14-*गठिया *
15-*जोड़ो का दर्द * 16-*कमर में दर्द*
17-*बदन दर्द* 18-* कमजोर हड्डियां*
19-* हड्डियों का पतला होना *
20-*ऑस्टियोपोरोसिस*
21-* sexual problem * 22-*नपुसंकता *
23-*Fertility * 24-* वीर्य संख्या (s***m count)बढ़ाने में सहायक*
25-* गैंग्रीन* 26-* पुराना घाव*
27-* सर्वाइकल** 28-* मोटापा *
29-*त्वचा /चर्म रोग * 30-* सोरायसिस **
31-* ल्यूकोडरमा * 32-* नासूर *
33-* किडनी की समस्या* 34-* एलर्जी**
35** पथरी की समस्या* 36-* बवासीर *
37 -*अल्सर ** 38-* एसिडिटी *
39 -* कोलाइटीस * 40-* गैस्ट्राइटिस*
41-* श्वसन संबंधी समस्या 42-* पाचन संबंधित रोग*
43-* एंटी एजिंग* 44-* झुर्रियां कम करना*
45-*एकाग्रता* 46-* डिटाक्सीफिकेशन**
47-* ऊर्जा की कमी* 48-* यूरिक एसिड का बढ़ना*
49-* लिवर से जुड़ी कोई भी परेशानी*
50-*अनिद्रा* 51-* अनीमिया (खून की कमी) *
52-*मानसिक तनाव *53*धूम्रपान तंबाकू वालों के लिए
54-* कामकाजी लोगों के लिए * 55-* अल्जाइमर*
56-* पार्किंसंस डिजीज* 57-* खांसी*
58-* प्रोस्टेट* 59-* साइनस*
60-* पेट में गैस बनना * 61-* पैर के तलवे में जलन*
62-* आंखों से संबंधित रोग * 63-* साइटिका*
64-* धात * 65-* श्वेत प्रदर*
67-* मासिक धर्म (mc)अनियमितताएं
68-* फाइलेरिया** 69-* बालों का झड़ना*
इत्यादि!!!!!
हमारे शरीर में होने वाली सभी समस्या का एक ही उपाय है
दोस्तों आपके यहां दोस्त रिश्तेदार के परिवार में कोई व्यक्ति ऊपर दी गई किसी समस्या से परेशान हैं और काफी समय से दवाओं के सेवन से भी कोई फायदा नहीं हो रहा है, तो एक बार Jarur contact kare
Health Consultant in Ayurveda ( with 💯% guarantee)
‼️FREE❗ FREE ❗FREE ❗6387099915 पर अपनी समस्या व्हाट्सएप करें!
*D.P. Singh*

18/05/2020

क्षिति, जल, पावक, गगन, समीरा ! पंचतत्व यह रचित शरीरा!!
आयुर्वेद क्या है?
आयुर्वेद प्राचीन भारतीय प्राकृतिक और समग्र वैद्यक-शास्र चिकित्सा पद्धति है। जब आयुर्वेद का संस्कृत से अनुवाद करे तो उसका अर्थ होता है "जीवन का विज्ञान" (संस्कृत मे मूल शब्द आयुर का अर्थ होता है "दीर्घ आयु" या आयु और वेद का अर्थ होता हैं "विज्ञान"।

एलोपैथी औषधि (विषम चिकित्सा) रोग के प्रबंधन पर केंद्रित होती है, जबकि आयुर्वेद रोग की रोकथाम और यदि रोग उत्पन्न हुआ तो कैसे उसके मूल कारण को निष्काषित किया जाये, उसका ज्ञान प्रदान करता है।

आयुर्वद का ज्ञान पहले भारत के ऋषि मुनियों के वंशो से मौखिक रूप से आगे बढ़ता गया उसके बाद उसे पांच हजार वर्ष पूर्व एकग्रित करके उसका लेखन किया गया। आयुर्वेद पर सबसे पुराने ग्रन्थ चरक संहिता, सुश्रुत संहिता और अष्टांग हृदय हैं। यह ग्रंथ अंतरिक्ष में पाये जाने वाले पाँच तत्व-पृथ्वी, जल वायु, अग्नि और आकाश, जो हमारे व्यतिगत तंत्र पर प्रभाव डालते हैं उसके बारे में बताते हैं। यह स्वस्थ और आनंदमय जीवन के लिए इन पाँच तत्वों को संतुलित रखने के महत्व को समझते हैं।

आयुर्वेद के अनुसार हर व्यक्ति दूसरों के तुलना मे कुछ तत्वों से अधिक प्रभावित होता है। यह उनकी प्रकृति या प्राकृतिक संरचना के कारण होता है। आयुर्वेद विभिन्न शारीरिक संरचनाओं को तीन विभिन्न दोष मे सुनिश्चित करता है।

वात दोष: जिसमे वायु और आकाश तत्व प्रबल होते हैं।
पित्त दोष: जिसमे अग्नि दोष प्रबल होता है।
कफ दोष: जिसमे पृथ्वी और जल तत्व प्रबल होते हैं।
दोष सिर्फ किसी के शरीर के स्वरुप पर ही प्रभाव नहीं डालता परन्तु वह शारीरिक प्रवृतियाँ (जैसे भोजन का चुनाव और पाचन) और किसी के मन का स्वभाव और उसकी भावनाओं पर भी प्रभाव डालता है। उदाहरण के लिए जिन लोगो मे पृथ्वी तत्व और कफ दोष होने से उनका शरीर मजबूत और हट्टा कट्टा होता है। उनमे धीरे धीरे से पाचन होने की प्रवृति, गहन स्मरण शक्ति और भावनात्मक स्थिरता होती है। अधिकांश लोगो मे प्रकृति दो दोषों के मिश्रण से बनी हुई होती है। उदाहरण के लिए जिन लोगो मे पित्त कफ प्रकृति होती है, उनमे पित्त दोष और कफ दोष दोनों की ही प्रवृतिया होती है परन्तु पित्त दोष प्रबल होता है। हमारे प्राकृतिक संरचना के गुण की समझ होने से हम अपना संतुलन रखने हेतु सब उपाय अच्छे से कर सकते है।

आयुर्वेद किसी के पथ्य या जीवन शैली (भोजन की आदते और दैनिक जीवनचर्या) पर विशेष महत्त्व देता है। मौसम मे बदलाव के आधार पर जीवनशैली को कैसे अनुकूल बनाया जाये इस पर भी आयुर्वेद मार्गदर्शन देता है और अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 6387099915

15/05/2020

आयुर्वेद तन, मन और आत्‍मा के बीच संतुलन बनाकर स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार करता है। आयुर्वेद में न केवल उपचार होता है बल्कि यह जीवन जीने का ऐसा तरीका सिखाता है, जिससे जीवन लंबा और खुशहाल होता है। आयुर्वेद के अनुसार शरीर में वात, पित्‍त और कफ जैसे तीनों मूल तत्‍वों के संतुलन से कोई भी बीमारी आप तक नहीं आ सकती। लेकिन जब इनका संतुलन बिगड़ता है, तो बीमारी शरीर पर हावी होने लगती है और आयुर्वेद में इन्‍हीं तीनों तत्‍वों का संतुलन बनाया जाता है। साथ ही आयुर्वेद में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने पर बल दिया जाता है ताकि किसी भी प्रकार का रोग न हो। आयुर्वेद में विभिन्‍न रोगों के इलाज के लिए हर्बल उपचार, घरेलू उपचार, आयुर्वेदिक दवाओं, आहार संशोधन, मालिश और ध्‍यान का उपयोग किया जाता है। आयुर्वेद क्‍या है, आयुर्वेद से विभिन्‍न रोगों को इलाज कैसे होता है, आयुर्वेद का इस्‍तेमाल कैसे किया जाता है, त्‍वचा के लिए आयुर्वेद कैसे काम करता है और आयुर्वेदिक औषधियां कौन-कौन सी हैं, इसके अलावा आयुर्वेद के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए whatsapp no. 6386099915 D.P. Singh

20/04/2020

All type of job

13/04/2020

🙏🏻

*जिन्दगी खूबसूरत हैं*
*इसे बचाए ...*

*फिलहाल दुरियों से ही*
*काम चलाये ...*

*Stay Home_Stay Safe*🙏🙂

☕ Good Morning with DPS ☕

21/02/2020

पी के भांग ज़मा लो रंग;
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग;
लेकर नाम शिव भोले का;
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।
आपके सभी परिजनों को शुभ महाशिवरात्रि।

शिव की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलों को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है भोले के द्वार

कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।

20/02/2020
17/01/2020

Snake 🐍 अगर घर 🏡 में दिखाई दे तो लोग डंडे मारते है ,
और शिवलिंग पर दिखाई दे तो पूजा करते है ,
That means , लोग respect आपकी नही आपके position / designation की करते है🙂🙃😒
*Real Fact Morning*
🙏🙏🙏🙏 *D.P*🙏🙏🙏🙏

09/01/2020

Dedicated to Mother....

Address

Allahabad
211006

Telephone

+918948217283

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GM with nice thought DPS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to GM with nice thought DPS:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram