09/08/2025
एयर कंडीशनर (AC) की ठंडी हवा से एक खास तरह का फेफड़ों का संक्रमण फैल सकता है, जिसे लेजियोनियर्स बीमारी कहते हैं।
कारण:
एयर कंडीशनर के बड़े कूलिंग सिस्टम में अगर पानी ठहरा हुआ है, तो उसमें लेजियोनेला नाम का बैक्टीरिया पनप सकता है।
यह बैक्टीरिया हवा में सूक्ष्म बूंदों के रूप में फैलता है और लोग इसे सांस के जरिए अंदर ले लेते हैं।
बीमारी का नाम:
लेजियोनियर्स डिज़ीज़ (गंभीर न्यूमोनिया का एक रूप)।
इसके लक्षण और प्रभाव सामान्य न्यूमोनिया से भी खतरनाक हो सकते हैं।
किसको ज्यादा खतरा:
जिनका इम्यून सिस्टम (रोग-प्रतिरोधक क्षमता) कमजोर है।
आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीज।
भारत में स्थिति:
इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी में भी कुछ केस दर्ज हुए हैं।
यह बीमारी भारत में बहुत आम नहीं है, लेकिन कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वालों में खतरा ज्यादा है।
बैक्टीरिया का फैलाव:
लेजियोनेला बैक्टीरिया ठहरे हुए पानी में पैदा होता है।
AC के बड़े कूलिंग सिस्टम में जब यह पानी घूमता है, तो हवा के जरिए बैक्टीरिया के सूक्ष्म कण फैलते हैं।