ICAS Allahabad Chapter

ICAS Allahabad Chapter It is necessary to strengthen moral and ethical values of our society in order to establish just social order. The council was therefore formed in Nove

There is no better way of doing this than propagation of Vedic Wisdom including knowledge of astrology.

।।श्रीगणेशाय नमः।।             ।।श्रीसरस्वत्यै नमः।। *विशेषज्ञों द्वारा ज्योतिष सीखें -* भारतीय ज्योतिर्विज्ञान परिषद् (...
04/09/2020

।।श्रीगणेशाय नमः।।
।।श्रीसरस्वत्यै नमः।।

*विशेषज्ञों द्वारा ज्योतिष सीखें -*

भारतीय ज्योतिर्विज्ञान परिषद् ( *ICAS* ) के प्रयागराज स्थित *'इलाहाबाद चैप्टर' में 'ज्योतिष प्रवीण'* के नये बैच की कक्षाएँ शीघ्र प्रारम्भ हो रही हैं।

इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश हेतु सम्पर्क करें।

अधिक जानकारी के लिए हमारी *वेबसाइट icasindia.org* देखें।

Offline classes at ---
प्रयाग महिला विद्यापीठ भवन, रामबाग, प्रयागराज

सम्पर्क-सूत्र ---

श्री आर. पी. मिश्र - 6393156265
डॉ गीता त्रिपाठी - 9140318141

INDIAN COUNCIL OF ASTROLOGICAL SCIENCES

01/09/2019

श्री गणेश स्थापना विधान, नियम तथा सावधानीया।

1-श्री गणेश की मूर्ति 1फुट से अधिक बड़ी (ऊंची) नहीं होना चाहिए ।

2-एक व्यक्ति के द्वारा सहजता से उठाकर लाई जा सके ऐसी मूर्ति हो ।

3-सिंहासन पर बैठी हुई, लोड पर टिकी हुई प्रतिमा सर्वोत्तम है ।

4-सांप,गरुड,मछली आदि पर आरूढ अथवा युद्ध करती हुई या चित्रविचित्र आकार प्रकार की प्रतिमा बिलकुल ना रखें ।

5-शिवपार्वती की गोद में बैठे हुए गणेश जी कदापि ना लें। क्येंकि शिवपार्वती की पूजा लिंगस्वरूप में ही किये जाने का विधान है। शास्त्रों में शिवपार्वती की मूर्ति बनाना और उसे विसर्जित करना निषिद्ध है ।

6-श्रीगणेश की मूर्ति की आंखों पर पट्टी बांधकर घरपर ना लाएं ।

7-श्रीगणेश की जबतक विधिवत प्राणप्रतिष्ठा नहीं होती तब तक देवत्व नहीं आता। अत: विधिवत् प्राणप्रतिष्ठा करें।

8-परिवार मेंअथवा रिश्तेदारी में मृत्युशोक होने पर, सूतक में पडोसी या मित्रों द्वारा पूजा, नैवेद्य आदि कार्य करायें । विसर्जित करने की शीघ्रता ना करें।

9-श्रीगणेश की प्राणप्रतिष्ठा होने के बाद घर में वादविवाद, झगड़ा, मद्यपान, मांसाहार आदि तामसी व्यवहार ना करें ।

10- श्रीगणेशजी को मोदक (लड्डू) सर्वाधिक प्रिय है जैसे हमें भी भोजन में कोई चीज सर्वाधिक प्रिय होती है लेकिन क्या यह हम रोज खाते हैं..? इसी प्रकार गणेश जी को भी ताजी सब्जीरोटी का भी प्रसाद नैवेद्य के रूप में चलता है केवल उसमें खट्टा, तीखा, तेज मिर्चमसाला ना हो ।

11-दही+शक्कर+भात यह सर्वोत्तम नैवेद्य है ।

12-विसर्जन के जुलूस में झांज- मंजीरा,भजन आदि गाकर प्रभु को शांति पूर्वक विदा करें. डी. जे. पर जोर जोर से अश्लील नाच, गाने, होहल्ला करके विकृत हावभाव के साथ श्रीगणेश की बिदाई ना करें ।

ध्यान रहे कि इस प्रकार के अश्लील गाने अन्यधर्मावलंबियों के उत्सवों पर भी नहीं बजते हैं आप उनसे कुछ शिक्षा लें ।

13-यदि ऊपर वर्णित बातों पर अमल करना संभव ना हो तो श्रीगणेश की स्थापना कर उस मूर्ति का अपमान ना करें ।

अंत में घर में रखी हुई गणेशमूर्ति के सामने तक शांत बैठे. अपना आत्मनिरीक्षण करें, अच्छा व्यवहार करें विचार शुद्ध सात्विक रखें यदि आत्मिक शांति मिलती है तो इस व्यव्हार को निरंतर रखें

12/08/2019

Vedic astro courses available at allahabad chapter.

04/08/2019

Welcome to Indian Council of Astrological Sciences, Allahabad CHapter, Utter Praesh, India
It is necessary to strengthen moral and ethical values of our society in order to establish just social order. There is no better way of doing this than propagation of Vedic Wisdom including knowledge of astrology. The council was therefore formed in November 1984. with a goal to establish an All Indian Body and to ensure progress in astrological studies.

ICAS is a formal registered Apex body of top notch astrologers of the country involved in imparting education, certification and examination of true Vedic astrology to the aspirants. Apex body is famous for its reach and centers across the country.

Founded by Dr B V Raman and now Headed By Mr. A.B. Shukla, IAS, ICAS has a credit of Re-establishing and making people believe again in astrology in post independent India.

Address

Allahabad
211003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ICAS Allahabad Chapter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram