21/11/2025
श्रीराम मन्दिर ध्वजारोहण अनुष्ठान में निषादराज गुह्य वंशज डॉ०बी.के.कश्यप निमंत्रित
अयोध्या, राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य मंदिर निर्माण की भूमि पूजन ,द्वितीय चरण में प्रभु श्रीराम मंदिर गर्भग्रह में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 22 जनवरी 2024 को रामलला की बाल रूप की प्रतिमा स्थापना तत्पश्चात् 5 जून 2025 को राम दरबार (श्री राम के साथ लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता और हनुमान) और अन्य विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य अनुष्ठान में प्रभु श्रीराम के बाल सखा निषादराज गुह्य के वंशज के रूप में श्री राम मन्दिर न्यास के द्वारा विधिवत् निमंत्रित होने का सौभाग्य मिला उक्त क्रम में पुनः 25 नवंबर 2025 को आयोजित मन्दिर शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हेतु निमंत्रण प्राप्त कर हृदय आल्हादित हुआ ।
ध्वजारोहण अनुष्ठान में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहित उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज सहित साधुसन्तो की उपस्थिति में संपादित किया जाएगा।
निषादराज गुह्य के मूल वंशज होने का भाग्य और प्रभु श्रीराम की सेवा सौभाग्य प्राप्त कर हमारे कुल की परंपरा संस्कार व संस्कृति को पुनर्प्रतिष्ठा हमें गौरवान्वित कर रहा है।
प्रभु श्रीराम को साष्टांग वंदन करते हुए न्यास समिति का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं एवं विशेष आभारी हैं अयोध्या धाम के माननीय यशस्वी महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी जी का जिनके महनीय सहयोग से अयोध्या की पावन भूमि पर निषादराज गुह्य की प्रतिमा स्थापित कर सतयुग की भांति निषाद वंशियो को सम्मान प्रदत्त किया।