Dr Bk Kashyap

Dr Bk Kashyap pshychosexologist doctor

श्रृंग्वेरपुर नरेश निषादराज गुह्य के मूल वंशज
डॉ०बी०के०कश्यप एवं कुलवधू श्रीमती रीता निषाद श्रृंग्वेरपुर, प्रयागराज

प्रभु श्रीराम के कृपा पात्र
श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निषादवंशियों के प्रतिनिधि के रूप में __/

श्रीराम मन्दिर ध्वजारोहण अनुष्ठान में निषादराज गुह्य वंशज डॉ०बी.के.कश्यप निमंत्रित     अयोध्या, राम मंदिर का भूमि पूजन 5...
21/11/2025

श्रीराम मन्दिर ध्वजारोहण अनुष्ठान में निषादराज गुह्य वंशज डॉ०बी.के.कश्यप निमंत्रित

अयोध्या, राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य मंदिर निर्माण की भूमि पूजन ,द्वितीय चरण में प्रभु श्रीराम मंदिर गर्भग्रह में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 22 जनवरी 2024 को रामलला की बाल रूप की प्रतिमा स्थापना तत्पश्चात् 5 जून 2025 को राम दरबार (श्री राम के साथ लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता और हनुमान) और अन्य विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य अनुष्ठान में प्रभु श्रीराम के बाल सखा निषादराज गुह्य के वंशज के रूप में श्री राम मन्दिर न्यास के द्वारा विधिवत् निमंत्रित होने का सौभाग्य मिला उक्त क्रम में पुनः 25 नवंबर 2025 को आयोजित मन्दिर शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हेतु निमंत्रण प्राप्त कर हृदय आल्हादित हुआ ।
ध्वजारोहण अनुष्ठान में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सहित उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज सहित साधुसन्तो की उपस्थिति में संपादित किया जाएगा।
निषादराज गुह्य के मूल वंशज होने का भाग्य और प्रभु श्रीराम की सेवा सौभाग्य प्राप्त कर हमारे कुल की परंपरा संस्कार व संस्कृति को पुनर्प्रतिष्ठा हमें गौरवान्वित कर रहा है।
प्रभु श्रीराम को साष्टांग वंदन करते हुए न्यास समिति का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं एवं विशेष आभारी हैं अयोध्या धाम के माननीय यशस्वी महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी जी का जिनके महनीय सहयोग से अयोध्या की पावन भूमि पर निषादराज गुह्य की प्रतिमा स्थापित कर सतयुग की भांति निषाद वंशियो को सम्मान प्रदत्त किया।

21/11/2025

निषादराज गुह्य की प्रतिमा का अनावरण “निषाद वंशियों” का बढ़ा सम्मान

अयोध्या,टेढ़ी बाजार स्थिति निषाद राज चौराहे पर स्थापित श्रीराम बाल सखा भगवान निषाद राज गुह्य की प्रतिमा का अनावरण अयोध्या के राज गुरु वशिष्ठ के वंशज एवं यशस्वी महापौर श्री महंत माननीय गिरीश पति त्रिपाठी के करकमलों से शुभ मुहूर्त मे विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व सांसद लल्लू सिंह व विभिन्न गणमान्यजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
निषादराज गुह्य की प्रतिमा अयोध्या की पावन भूमि पर स्थापित कराने हेतु निषादराज गुह्य के मूल वंशज एवं विभिन्न पुरस्कारों से अलंकृत डॉ०बी.के.कश्यप “निषाद” के प्रशंसनीय प्रयास के परिणीति संभव हुआ जिसमें माननीय महापौर अयोध्या की महनीय भूमिका रही है।
सं
करने का, हम सभी लोग का प्रयास रंग लाया ।
अयोध्या जनपद के साथ-साथ अन्य जिलों के सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में विश्व विख्यात अयोध्या नगरी के प्रमुख चौराहा महाराज निषाद राज टेढ़ीबाजार पर लगी भगवान निषाद राज गुह्य की मूर्ति का बहुप्रतीक्षित अनावरण में पहुंच कर,एतिहासिक क्षण का हिस्सा बनें।
महाराज निषाद राज गुह्य की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में संतोष निषाद जी , पार्षद राम शंकर निषाद, निषाद पंचायती मंदिर अयोध्या व अयोध्या के बुद्धजीवियों एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा सार्थक प्रयास के लिए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए निषादराज गुह्य वंशज डॉ० कश्यप ने बताया कि युग की पुनरावृत्ति ने निषाद वंशियों को गौरवान्वित किया है।

20/11/2025
20/11/2025

"निषादराज वंशज डॉ. बी.के. कश्यप ने संकल्प दिवस पर ज़रूरतमंद बच्चों को प्रेम से उपहार भेंट किए।
उनकी प्रेरणा ने मुस्कान और उम्मीद दोनों बाँट दी।
संकल्प, सेवा और संस्कार — यही मार्ग दिखाता है।

✨❤️ "

आभार अभिव्यंजना   श्रद्धेय श्री,                श्री महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी                         तीन कलश तिवारी म...
20/11/2025

आभार अभिव्यंजना

श्रद्धेय श्री,
श्री महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी
तीन कलश तिवारी मन्दिर
यशस्वी महापौर, अयोध्या

सादर प्रणिपात,
20 नवंबर 2025 को युग की पुनरावृत्ति आपके नेतृत्व व आशीष अभिसिंचन से प्रभु श्रीराम के बालसखा निषादराज गुह्य की विग्रह स्थापना के साथ संभव हो पाया और उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में निषाद वंश स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहा है।
निषादराज गुह्य के वंशज होने के नाते समस्त निषाद वंशियों की ओर से हम आपका हृदय के अंतस तल वंदन, अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए साष्टांग प्रणाम करते हैं।
हमें आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आपका आशीष हमें सतत् प्राप्त होता रहेगा ।

डॉ०बी.के.कश्यप "निषाद"
निषादराज गुह्य वंशज
श्रृंग्वेरपुर धाम, प्रयागराज

20/11/2025
19/11/2025

निषाद राजवंशेश डॉ. बी.के. कश्यप आज वृद्धाश्रम पहुँचे और बुज़ुर्गों की मदद की 🤝✨
उनके साथ बैठकर हालचाल पूछा, बातें कीं और मुस्कानें बाँटी ❤️
सेवा, सम्मान और संवेदना… यही असली धर्म है 🙏
उनकी यह पहल समाज को इंसानियत की नई राह दिखाती है ✨

18/11/2025

निषादराज गुह्य वंशज डॉ० बी०के० कश्यप "श्रृंगवेरपुर महोत्सव" और "श्री राम" की महिमा का बखान करते हुये ।

#श्रृंगवेरपुर #श्रृंगवेरपुरमहोत्सव

17/11/2025
15/11/2025

Address

Allahabad
211001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Bk Kashyap posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Bk Kashyap:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category