SPINE and JOINT Centre

SPINE and JOINT Centre Finally came to my home town Alwar to serve.... Peoples...I love my city

22/10/2024

Female staff nurse Required
Urgent

29/05/2022
Now we started these facilities in our hospital Spine and joint center alwar.
10/04/2022

Now we started these facilities in our hospital
Spine and joint center alwar.

25/11/2021

स्पाइन एंड जॉइंट सेंटर अलवर।
अलवर स्थित स्पाइन एंड ज्वाइंट सेंटर में 45 वर्षीय व्यक्ति, निवासी रेवाड़ी हरियाणा, का ऑपरेशन किया गया। मरीज जब हॉस्पिटल आया तो दोनों पैरों से चलने फिरने में भी असमर्थ था साथ की शौच जाना, पेशाब करना जैसे नित्यकर्मों पर भी उसका कंट्रोल नहीं था। और पिछले दो महीनों से बिस्तर पर ही था एम्, आर, आई करवाने पर पता चला की मरीज के एल पांच से एल चार और एल पांच से एल एक लेवल में आईडीओपैथिक डेगनेरेटिव लुम्बर कैनाल स्टेनोसिस थी जिसके कारण मरीज चल फिर नहीं पा रहा था | डॉ चिराग जायसवाल ने मरीज की डिस्क रिप्लेसमेंट सर्जरी की और सर्जरी के कुछ दिनों बाद में ही मरीज वॉकर के सहारे बिना दर्द के चलने लगा आज मरीज पूरी तरह से ठीक होने के साथ छड़ी की मदद से चल रहा है। आज रीड की हड्डी के ऑपरेशन हों, या डिस्क के ऑपरेशन, घुटना बदलना हो, या हिप रिप्लेसमेंट हो, घबराना नही चाहिए | ऑपरेशन के एक दो सप्ताह बाद ही मरीज चल फिर सकता हैं | यदि आप भी स्पाइन, रीड की हड्डी, घुटनों के दर्द, डिस्क प्रॉब्लम से परेशान है चलने फिरने में भी दिक्कत हो रही है तो आज ही संपर्क करें |

स्पाइन एंड जॉइंट सेंटर अलवर
डॉ चिराग जायसवाल
स्पाइन, जॉइंट एंड हड्डी रोग विशेषज्ञ
24, आर्य नगर, नियर अंबेडकर सर्किल, अलवर
Contact- 9818885335

स्पाइन एंड जॉइंट सेंटर अलवर की तरफ से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
02/11/2021

स्पाइन एंड जॉइंट सेंटर अलवर की तरफ से धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

गर्दन में दर्द होने की दिक्कत भारत में बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर एक ही मुद्रा में रहकर...
30/10/2021

गर्दन में दर्द होने की दिक्कत भारत में बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल पर एक ही मुद्रा में रहकर काम करने से मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गर्दन दर्द होता है। गर्दन का दर्द आयु पर भी कईं हद तक निर्भर करता है । यदि आपकी आयु 60 या इससे अधिक हो चुकी है तो आपको गर्दन में दर्द की शिकायत हो सकती है, इसीलिए स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहें । अगर वक्त रहते इसका इलाज न कराया जाए तो सर्वाइकल पेन हो जाता है और अगर एक बार सर्वाइकल हो गया तो यह सिर्फ गर्दन तक सीमित नहीं रहता बल्किधीरे-धीरे शरीर के दूसरे भागों को भी प्रभावित करके अपनी पकड़ में ले लेता है ।

✅क्या आपको गर्दन में कठोरता का आभास होता है और सामान्य तरीके से गर्दन को घुमाते हैं तो भारी दर्द होता है ।
✅गर्दन दर्द के कारण आपके हाथ,पैर और पंजे अचानक सुन्न हो जाते।
✅लंबे सयम से गर्दन में दर्द है या गर्दन में दर्द ने सूजन का रुप ले लिया है तो तुरन्त ही डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिये |
आजकल तकनीक के चलते चिकित्सा बहुत आगे निकल गई है । एक्स-रे, एमआरआई, सीटी स्कैन द्वारा बढ़ी सहजता से दर्द के कारण का पता लगाया जा सकता है और सही दवाईयों और परामर्श और ईलाज के द्वारा दर्द को ठीक भी किया जा सकता है ।

हिप रिप्लेसमेंट या कुल्हा बदलना या कुल्हे की हड्डी के आपरेशन अब अलवर मेंअगर किसी व्यक्ति को कमर का आर्थराइटिस हो, कमर मे...
23/10/2021

हिप रिप्लेसमेंट या कुल्हा बदलना या कुल्हे की हड्डी के आपरेशन अब अलवर में

अगर किसी व्यक्ति को कमर का आर्थराइटिस हो, कमर में ख़ून की सप्लाई बंद हो गई हो या कम हो गई हो, इसके अलावा कूल्हे के आसपास भयानक चोट लगी हो तो हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने की नौबत आ जाती है। साथ ही कभी-कभार हड्डियों में इंफेक्शन हो जाता है ऐसे में भी हिप रिप्लेसमेंट की ज़रूरत पड़ती है।

हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के प्रकार
हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी 4 प्रकार के होते हैं जैसे-

1.टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी (total hip replacement surgery) में कूल्हे के जोड़ों को कृत्रिम अंग से बदल दिया जाता है। इस सर्जरी को करने की नौबत तब आती है जब कूल्हे की हड्डी का जोड़ खराब हो गया हो या हड्डी से दर्द ना खत्म हो रहा हो।

2. रिविज़न हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

जब कूल्हे की हड्डी घिस गई हो। रिविज़न हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कूल्हें में होने वाले संक्रमण और कूल्हे की चोट आदि से छुटाकारा पाने के लिए किया जाता है।

3. यूनिलेटरल टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

यूनिलेटरल टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कूल्हे में दर्द की समस्या को कम करने के लिए किया जाता है, जिससे पीड़ित व्यक्ति को चलने-फिरने में कोई भी परेशानी ना आए। आपको बता दें कि जब पीड़ित व्यक्ति को किसी भी तरह के ट्रिटमेंट से आराम नहीं मिलता है तब डॉक्टर यूनिलेटरल टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाने की सलाह देते हैं।

4. पार्शियल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

पार्शियल रिप्लेसमेंट सर्जरी में कूल्हे के जोड़ में मौजूद कटोरियों को निकाला जाता है और नई कटोरी को लगाया जाता है। जब किसी व्यक्ति को कूल्हे में चोट लग जाती है तो इस सर्जरी को करवाया जाता है।

स्पाइन एंड जॉइंट सेंटर अलवर
डॉ चिराग जायसवाल
स्पाइन, जॉइंट एंड हड्डी रोग विशेषज्ञ
24, आर्य नगर, नियर अंबेडकर सर्किल, अलवर
Contact- 9818885335

कूल्हे की शल्य चिकित्सा (हिप सर्जरी ) व कूल्हे का प्रत्यारोपण✅कूल्हे के दर्द को नजरअंदाज करना या अपनी मर्जी से किसी तरह ...
18/10/2021

कूल्हे की शल्य चिकित्सा (हिप सर्जरी ) व कूल्हे का प्रत्यारोपण

✅कूल्हे के दर्द को नजरअंदाज करना या अपनी मर्जी से किसी तरह व्यायाम करके उसे ठीक करने की कोशिश ना करें।
✅कूल्हे में दर्द ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या की वजह से भी हो सकता है। इसके अलावा कोई चोट लगने के बाद भी ये समस्या सामने आ सकती है।
हिप रिप्लेसमेंट या कूल्हे का प्रत्यारोपण या टोटल आर्थोप्लास्टिस एक शल्य चिकित्सा है जिसमें रोगग्रस्त कोर्टिलेज और कूल्हे के जोड़ की हड्डी को निकालकर उसके स्थान पर नकली जोड़ लगाया जाता है जिसे प्रोस्थेसिस कहते हैं।
✅सर्जरी के बाद कूल्हे के जोड़ से संबंधित शारीरिक गतिविधियों को सीमित ही रखें। पैर मोडक़र न बैठें, ऑपरेशन वाले कूल्हे को आवश्यकता से अधिक न मोड़ें, दोनों टांगों के बीच बिना तकिया लगाए कभी न लेंटें और आलथी-पालथी मारकर भी नहीं बैठना चाहिए।

रावण जलाओ,बुराई को आग लगाओ,अच्छाई को अपनाओ.हैप्पी दशहरा 2021
15/10/2021

रावण जलाओ,
बुराई को आग लगाओ,
अच्छाई को अपनाओ.
हैप्पी दशहरा 2021

Address

Spine And Joint Hospital �, 46 Lajpat Nagar Over Bridge Road Alwar
Alwar City
301001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SPINE and JOINT Centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to SPINE and JOINT Centre:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category