DrAjit Singh Homoeophysician

DrAjit Singh Homoeophysician Indoria Homoeopathic & Research Center Choudhary Indoria Bhawan Police Line Marc Alwar(Raj)

02/08/2023
14/04/2021

*आप सभी को सुख* शान्ति व समृद्धि की हार्दिक मंगल कामनायें एंव हार्दिक अभिनन्दन *जय श्री कृष्णा *राधे राधे* "ॐ नम:शिवाय ।। ईश्वर आपको सपरिवार पूर्णतया स्वस्थ्य एंव दीर्घायु रखें।।*
**Regards* डाँ.अजीत सिंह होम्योफिजिशियन. अलवर(राज). 🌹🌹👏👏

31/12/2018
28/12/2018

Role of Homoeopathy in Gout(गठिया)Rheumatism,Arthritis

DR.AJIT SINGH Alwar(Raj)
*बहुत से लोगों को जैसे ही मालूम होता है कि उन्हें गठिया है, तो वे जीने की उमंग ही खो बैठते हैं। लेकिन जिस तरह हर मुश्किल का सामना किया जा सकता है, उस तरह गठिया का भी मुकाबला करके सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है और दर्द को कम किया जा सकता है। यहाँ प्रस्तुत हैं ऐसा करने के कुछ आसान तरीके-

**जोड़ों का दर्द साधारणतया दो प्रकार के होते हैं। छोटे जोड़ों के दर्द को वात यानी रिक्हिटज्म कहते हैं। वात रोग (गाउट) में जोड़ों की गाँठें सूज जाती हैं, बुखार भी आ जाता है। बेहद दर्द एवं बेचैनी रहती है।

*कारण : अधिक माँस खाना, ओस या सर्दी लगना, देर तक भीगना, सीसा धातुओं से काम करने वाले को लैड प्वाइजनिंग होना, खटाई और ठंडी चीजों का सेवन करना, अत्यधिक मदिरा पान एवं वंशानुगत (हेरिडिटी ) दोष।

*लक्षण - रोग के आरंभ में पाचन क्रिया का मंद पड़ना। पेट फूलना (अफारा) एवं अम्ल का रहना (एसिडिटी), कंस्टिपेशन रहना। क्रोनिक (पुराने) रोग होने पर पेशाब गहरा लाल एवं कम मात्रा में होना।

****औषधियाँ Remedies;-Medicines are selected on classical way of Homoeopathy लक्षणानुसार काल्मिया लैटविया, कैक्टस ग्रेड़ीफ्लोरा, डल्कामारा, लाईकोयोडियम, काली कार्ब, मैगफास, स्टेलेरिया मिडि़या, फेरम-मिक्रीरीकम इत्यादि अत्यंत कारगर होम्योपैथिक दवाएँ हैं। For Selection of Medicine Pls Contact to Your Classical Homoeopathic Physician
*वर्कआउट करें। कसरत करने से दर्द कम हो जाता है, मूवमेंट में वृद्धि होती है, थकान कम होती है और आप पूरी तरह स्वस्थ रहते हैं। मजबूती प्रदान करने वाली कई कसरतें हैं गठिया के लिए...

* गठिया कई किस्म का होता है और हरेक का अलग-अलग तरह से उपचार होता है। सही डायग्नोसिस से ही सही उपचार हो सकता है।

*सही डायग्नोसिस जल्द हो जाए तो अच्छा। जल्द उपचार से फायदा यह होता है कि नुकसान और दर्द कम होता है। उपचार में दवाइयाँ, वजन प्रबंधन, कसरत, गर्म या ठंडे का प्रयोग और जोड़ों को अतिरिक्त नुकसान से बचाने के तरीके शामिल होते हैं।

*जोड़ों पर दबाव से बचें। ऐसे यंत्र हैं जिससे रोजमर्रा का काम आसान हो जाता है। जितना वजन बताया गया है, उतना ही बरकरार रखें। ऐसा करने से कूल्हों व घुटनों पर नुकसान देने वाला दबाव कम पड़ता है।

*वर्कआउट करें। कसरत करने से दर्द कम हो जाता है, मूवमेंट में वृद्धि होती है, थकान कम होती है और आप पूरी तरह स्वस्थ रहते हैं। मजबूती प्रदान करने वाली कई कसरतें हैं गठिया के लिए। अपने डॉक्टर या फिटनेस विशेषज्ञ से उसके बारे में मालूम कर लें।

*स्ट्रैचिंग एक्सरसाइज से जोड़ व मांसपेशियाँ लचीले रहते हैं। इससे तनाव कम होता है और रोजाना की गतिविधियाँ जारी रखने में मदद मिलती है।

*गठिया में ज्यादातर लोगों के लिए सबसे अच्छी कसरत चहलकदमी है। इससे कैलोरी बर्न हो जाती है। मांसपेशियाँ मजबूत होती हैं और हड्डियों में घनत्व बढ़ जाता है।

*पानी में की जाने वाली कसरतों से भी ताकत आती है, गति में वृद्धि होती है और जोड़ों में टूटफूट भी कम होती है।

*हाल के शोधों से मालूम हुआ है कि विटामिन सी व अन्य एंटीऑक्सीडेंट ऑस्टियो-आर्थराइटिस के खतरे को कम करते हैं और उसे बढ़ने से भी रोकते हैं। इसलिए संतरा खाओ या संतरे का जूस पियो। ध्यान रहे कि संतरा व अन्य सिटरस फल फोलिक एसिड का अच्छा स्रोत हैं। फोलिक एसिड, मेथोट्रिजेट (जो गठिया के उपचार हेतु दी जाती है) के साइड इफेक्ट्स को कम करता है और जिन महिलाओं को लूप्स होता है, उनमें दिल के रोगों के खतरे को भी कम करता है।

*आपके आहार में पर्याप्त कैल्शियम होना चाहिए। इससे हड्डियाँ कमजोर पड़ने का खतरा नहीं रहता। अगर साधारण दूध नहीं पीना चाहते तो दही, चीज और आइसक्रीम खाएँ। पावडर दूध पुडिंग, शेक आदि में मिला लें। मछली, विशेषकर सलमोन (काँटे सहित) भी कैल्शियम का अच्छा स्रोत है।

*दवाई खाना न भूलें। अगर दवाइयाँ असर नहीं दिखा रहीं या साइड इफेक्ट हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें। पूर्ण लाभ का अहसास होने में सप्ताह या कई बार महीने लग जाते हैं। कुछ साइड इफेक्ट वक्त के साथ कम हो जाते हैं।

*नाश्ता अच्छा करें। फल, ओटमील खाएँ और पानी पीएँ। जहाँ तक मुमकिन हो कैफीन से बचें।

*वे जूते न पहने जो आपका पंजा दबाते हों और आपकी एड़ी पर जोर डालते हों। पैडेड जूता होना चाहिए और जूते में पंजा भी खुला-खुला रहना चाहिए।

* सोते समय गर्म पानी से नहाना मांसपेशियों को रिलैक्स करता है और जोड़ों के दर्द को आराम पहुँचाता है। साथ ही इससे नींद भी अच्छी आती है।

* अपने डॉक्टर को यह अवश्य बता दें कि गठिया के अलावा आप किसी और परेशानी के लिए और कौन सी दवाई लेते हैं, चाहे वह न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट ही क्यों न हो।
* काम के दौरान कई-कई बार ब्रेक लेकर सख्त जोड़ों और सूजी मांसपेशियों को स्ट्रैच करें।
For More info.&Consultation Plz Watsapp 9414405583

23/12/2018

चौधरी चरण सिंह जयन्ती/किसान दिवस के अवसर ५ दिवसीय नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा व स्वास्थ्य जाग्रति कार्यक्रम प्रारम्भ
अलवर: २३दिसम्बर:भारत के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ति अर्थात किसान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 23 दिसम्बर को प्रात:9 बजे जनप्रिय होम्योपैथिक उपचार केन्द्र गुरुनानक कालोनी अलवर पर ५ दिवसीय नि:शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा व स्वास्थ्य जाग्रति कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया>जिसमें सभी वर्गों के निर्धन'नि:शक्त'असहाय रोगीयों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ उपलव्ध दवा भी नि:शुल्क प्रदान की जावेगी उक्त सेवायें जनप्रिय होम्योपैथिक उपचार केन्द्र गुरुनानक कालोनी में प्रतिदिन प्रात;९ से १२ बजे तक तथा पुलिस लाईन मार्ग स्थित इन्दोरिया होम्योपैथिक चिकित्सा केन्द् पर प्रतिदिन प्रात:६ से ९ व सांय ४ से ८ वजे तक उपलब्ध करवाई जावेगी! नोट:-जिला मुख्यालय अलवर में होम्योपैथिक चिकित्सा सेवार्थ संचालित उक्त दोनों केन्द्रों पर होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के मूल सिद्धान्तों के अनुरुप सभी प्रकार की नई पुरानी स्वास्थ्य समस्याओ जैसे-जुकाम.नजला.दमा.वायरल फीवर.दाद.खाज.खुजली -मोटापा.चिडचिडापन.कुपोषण.चर्म.एलर्जी.पथरी.गठिया.मस्से.बवासिर.रक्तचाप.पेट लीवर ट्युमर.रसोली.व जटिल रोगों से पीडित रोगीयों को होम्यो निदान व होम्यो दवा वित.तथा रोगों से वचाव की जानकारी की सेवायें उपलव्ध करवाई जाती हैं सभी वर्गों के पीडित भाई बहिने भरपूर लाभ उठावें! निवेदक/कार्यक्रम प्रभारी +DR.AJIT SINGH Homoeophysician

27/11/2018

Good Morning 2all India Have a Nice Day

19/11/2018

होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति के मूल सिद्धान्तों के अनुरुप शीतकालीन बहुद्धेशीय होम्योपैथिक चिकित्सा एंव स्वास्थ्य जाग्रति कार्यक्रम जारी
अलवर: >19नवम्वर रास्ट्रीय राजधानी क्षेत्र जिलामुख्यालय अलवर में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धिति के मूल सिद्धान्तों के अनुरुप जन-स्वास्थ्य सेवार्थ समर्पित इन्दौरिया होम्योपैथिक चिकित्सा व ानुसंधान केन्द्र पुलिस लाईन रोड अलवर के तत्वाधान में संचालित शीतकालीन बहुद्धेशीय Homoeopathicचिकित्सा व स्वास्थ्य जाग्रति कार्यक्रम2k18 के प्रथम चरण की सेवायें नियमित रुप से जारी हैं । **उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यत:शीतकालीन कालीन बीमारियों जैसे.जुकाम.नजला.दमा.वायरल फीवर.दाद.खाज.खुजली व अन्य सभी संक्रामक रोगों व मोटापा.चिडचिडाप
न.loss of Appetite.कुपोषण Malnutrition. चर्म.एलर्जी.पथरी.गठिया.मस्से.ब
वासिर.रक्तचाप.पेट लीवर ट्युमर.रसोली.व जटिल बिमारियों से पीडित रोगीयों को होम्यो चिकि.व दवा वित.की सेवा के साथ२ रोगों से वचाव की जानकरी भी प्रदान की जाती है। उक्त सेवाये>* इन्दौरिया होम्योपैथिक चिकित्सा व अनुसंधान केन्द्र पुलिस लाईन मार्ग अलवर पर प्रतिदिन प्रात:६से ९ व सांय ૪ से ८ बजे तक नियमित रुप से उपलब्ध करवाई जावेगी। इसी कार्यक्रमान्तर्गत गुरनानक कालोनी स्थित जनप्रिय होम्यो उपचार केन्द्र पर प्रतिदिन प्रात:9 से १२ बजे तक सेवाये प्रदान की जावेगी सभी वर्गों के भाई बहिनें भरपूर लाभ उठावे।
Alwar City, Rajasthan, India

Address

Choudhary Indoria Bhawan Police Line Marg Alwar(Raj)
Alwar City

Opening Hours

Monday 7am - 9pm
Tuesday 7am - 9pm
Wednesday 7am - 9pm
Thursday 7am - 9pm
Friday 7am - 9pm
Saturday 7am - 9pm
Sunday 7am - 9pm

Telephone

+919460601031

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DrAjit Singh Homoeophysician posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to DrAjit Singh Homoeophysician:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram