RC Amit Verma Alwar

RC Amit Verma Alwar एक पहल ऊर्जावान स्वस्थ स्वच्छ उभरते भारत की �

एक चीख रात को चीर के माँ के हिरदय तक आई
और एक नन्ही सी आवाज़ सुन के माँ तो बहुत रोई
माँ मुझे मत मरो, मत मरो नन्ही सी जान को
जनम से पहेले ही मत मरो इस अनजान को

बस माँ ही सुन सकती थी उसकी करुण पुकार
करना तो बहुत कुछ चाहती थी पर वो थी लाचार
आखिर वो किया कर सकती थी वो डरी सहमी थी औरत
न तो उसमे इतनी हिम्मत थी की वोह करती बग़ावत

तो उसने भर कर आंखों में आंसू का मोती कहा
तेरी अच्छी किस्मत है जो तू जनम नहीं लेती
जनम लेकर भी आखिर तू किया करेगी
इस दुनिया में औरत का कोई सामान नहीं

किया करेगी यहाँ आकर, जहाँ तेरे लिए कोई प्यार नहीं
तू ही है जो सारा जीवन दोहेरी भूमिका निबह्न्येगी
सबकी सेवा करेघी तू, पर सामान नहीं पायेगी
अरे मेरी नन्ही जान, जनम न लेने में ही है तेरी भलाई

और यह कह कर माँ की वेदना और गहराई
पर बेबुस आवाज़ आई, मुझे बस एक मौका दे दो
मुझे एक बार दुनिया में तो आने दो
में अपना ही इन्देर्दानुस बनाउंगी

चलो, चलो माँ एक नरक से कहीं दूर चलते है
तुम्हे यह समझना होगा की नारी से ही वंश चलते है
हाँ तुम ठीक कहेती हो, और माँ एक हॉस्पिटल में पहुंची
जहाँ नीतू का जनम हुआ और जीत हुई नारी की

समय बदला, समाज बदला बदला गयी दुनिया सारी
समझ गया अब संसार सारा अभी नारी नहीं अबला बेचारी.

Address

Alwar City

Telephone

7568575028

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RC Amit Verma Alwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram