Anand medical nd General store

Anand medical nd General store Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anand medical nd General store, Medical supply store, 3/1 kala kuan, Alwar.

16/01/2021

" China generated this Chinese Virus, but we will bloody hell finish it.”
..
Jai Hind

आयुष क्वाथ दवाये उपलब्ध है मेडिकल पर
13/06/2020

आयुष क्वाथ दवाये उपलब्ध है मेडिकल पर

25/04/2020
17/03/2020

+आसपास में साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें
+ख़ासी जुकाम संक्रमित वा सभी लोग मुह को मास्क या रुमाल से ढके...
+हाथ को धोते समय या SANITIZER का उपयोग करे...
+साफ़ पानी वा ताजा पके हुए खाने का ही सेवन करे
+अफवाहों से बचे और लोगों को भी साफ़ सफाई के प्रति जागरूक करे..
+स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र वा रजिस्टर डॉक्टर और फार्मासिस्ट से ले..

रजिस्टर फार्मासिस्ट आपकी सेवा वा जागरुकता में सदेव तात्पर्य..
स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा हेतु सदेव सक्रिय...
+जहा दवा वहां फार्मासिस्ट+

05/03/2020

कोरोना वायरस के बारे में काफी कुछ पढ़ा... तो जो बातें निकलकर सामने आई हैं, वे आपसे साझा कर रहा हूँ... आप भी विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट पर इसके बारे में और इससे बचाव के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं... और हाँ, कोरोना वायरस के बारे में जानकारी के लिए किसी भी न्यूज वेबसाइट पर भरोसा न करें...

1. यह कई वायरसों का समूह होता है... लेकिन इनमें से केवल चार वायरस ही जानलेवा हैं... बाकी ज्यादातर वायरस जानलेवा नहीं हैं... इसलिए अगर आपको या आपके आसपास कोई इससे प्रभावित होता है, तो वह मर ही जाएगा, ऐसा मत सोचिए...

2. यह छींकने और खाँसने से फैलता है... छींकने और खाँसने के दौरान मुँह और नाक से महीन-महीन बूँदें बाहर निकलती हैं... वायरस इन बूँदों से फैलता है... सामान्य साँस लेने से कोरोना वायरस नहीं फैलता... वायरस हवा में ज्यादा देर जिंदा नहीं रह सकता... इसलिए अगर कोई छींकता या खाँसता है, तो उससे कम से कम एक मीटर की दूरी बना लें... और छींकने व खाँसने के दौरान उसे मुँह पर रुमाल रखने को कहें... आप भी छींकने और खाँसने के दौरान रुमाल का इस्तेमाल करें...

3. अगर मास्क उपलब्ध है, तो मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं... लेकिन ये मास्क वन टाइम होते हैं... एक बार ही पहने जाते हैं... हटाने के बाद दोबारा नहीं पहने जाते... आपको इनके निस्तारण का तरीका भी पता होना चाहिए... इसलिए बेहतर है कि आप रुमाल का इस्तेमाल कीजिए...

4. यह वायरस शरीर के बाहर कोई नुकसान नहीं करता है... तो अगर कोई इन्फेक्टेड बूँद आपके शरीर पर गिर भी जाएगी, तब भी आपको कुछ नहीं हो सकता... भीड़ भरे वातारण में जहाँ लाखों लोग होते हैं और जागरुक भी नहीं होते, वातावरण में छींक और खाँसी की सूक्ष्म महीन बूँदों की भरमार होती है... ये बूँदें आपके कपड़ों व शरीर के खुले हिस्सों पर बैठती रहती हैं... यूँ तो इनमें कोई हानिकारक बात नहीं होती, लेकिन अगर कोरोना वायरस से प्रभावित किसी व्यक्ति की सूक्ष्म बूँद आपके खुले शरीर पर बैठ भी जाती है, तब भी आपको कुछ नहीं होने वाला... ये सूक्ष्म बूँदें आपके शरीर में न पहुँचे, इसलिए व्यक्तिगत साफ-सफाई बहुत जरूरी हो जाती है...

5. दिन में कई बार हाथ धोइए... हाथ धोने के लिए साबुन और पानी का प्रयोग करना सर्वोत्तम है... हाथ धोने में एल्कोहल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं... एक अफवाह यह भी फैल रही है कि शराब पीने से कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होगा... जबकि ऐसा नहीं है... शराब पीने के बाद यूँ भी रक्त प्रवाह और मस्तिष्क सामान्य नहीं होते... तो हो सकता है कि यह कोरोना वायरस के लिए अच्छी परिस्थिति हो...

6. अभी एक रिश्तेदारी में एक बच्ची को बुखार हो गया... तो घर में हड़कंप मच गया कि कोरोना वायरस हो गया और अब बच्ची मर जाएगी... जबकि ऐसा कतई नहीं है...

7. हमारा शरीर हमेशा ही बैक्टीरिया और वायरस से लड़ता रहता है... यह अनगिनत वायरसों को यूँ ही मारकर समाप्त कर देता है... खून में व्हाइट ब्लड सेल्स यही काम करती हैं... इन्हें शरीर की आर्मी भी कहा जाता है... यह आर्मी वायरसों के बारे में अच्छी तरह जानती है और कोई भी वायरस आ जाने पर तुरंत उसे खत्म कर देती है... इसे अच्छी इम्यूनिटी कहते हैं...
लेकिन हम अत्यधिक सुरक्षित वातावरण में रहने की कोशिश करने लगते हैं... इम्यूनिटी बढ़ाने के नाम पर पता नहीं क्या-क्या लेने लगते हैं... आर्मी को लड़ने के लिए वायरस कम मिलते हैं, तो नया वायरस आ जाने पर आर्मी इन्हें पहचान नहीं पाती और शरीर संक्रमित हो जाता है... इसे ही खराब इम्यूनिटी कहते हैं...
तो अगर आपको रफ एंड टफ माहौल में जीने की आदत है, तो आपकी इम्यूनिटी अपने-आप ही बहुत अच्छी है... कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने पर आपका शरीर अपने-आप उससे लड़ लेगा... छोटा-मोटा बुखार आएगा और आप अस्पताल जाते-जाते ठीक भी हो जाएँगे...
तो आप कोरोना वायरस से या इसके बाद आने वाले किसी अन्य वायरस से सुरक्षित रहें, इसके लिए जरूरी है कि रफ एंड टफ माहौल में जीने की आदत बनाइए... कभी-कभार ‘अनहाइजेनिक’ भोजन भी कीजिए... मिट्टी और कीचड़ में सनिए... कभी-कभी बिना धोए भी फल खाइए... आरओ वाटर की बजाय खुले पानी को वरीयता दीजिए... सौ कीटाणुओं को मारने वाली साबुन के चक्कर में मत पड़िए...

8. सकारात्मक रहिए... कोरोना वायरस से भले ही हजारों लोग मर चुके हों... लेकिन हजारों लोग ठीक भी हुए हैं... केरल के तीनों संक्रमित व्यक्ति ठीक हो चुके हैं... अभी जो संक्रमित व्यक्ति हैं, वे भी ठीक हो जाएँगे... इसका इलाज उपलब्ध है... बचाव के तरीके उपलब्ध हैं... लोग बच भी रहे हैं... लेकिन अगर आप खुद को मरा हुआ मान ही लोगे, तो मर भी जाओगे...

Say no to handshakes until threat of Corona virus disappears.
06/02/2020

Say no to handshakes until threat of Corona virus disappears.

Misuse of antibiotics puts us all at risk. Preventing infection can reduce the use of antibiotics, and limit the spread ...
05/01/2020

Misuse of antibiotics puts us all at risk. Preventing infection can reduce the use of antibiotics, and limit the spread of AntibioticResistance.

Address

3/1 Kala Kuan
Alwar
301001

Telephone

+91 80034 74642

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anand medical nd General store posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram