04/02/2020
नवाबी दवाखाना पर देसी जड़ी बूटियों से बनी हुई दवाई दी जाती है। आप अपने रोग के बारे में नवाबी दवाखाना से संपर्क करके सही सलाह ले सकते हैं। क्योंकि सही समय पर सही उपचार करने से रोगों को जड़ मूल से खत्म किया जा सकता है। भौतिकवाद के इस युग में अधिकांश रोगियों को देसी जड़ी बूटियों से बनी दवाई पर से विश्वास उठ सा गया है। क्योंकि देसी दवाई धीर धीरे आराम करती है और रोगी चाहता है कि कुछ ही क्षणों में मैं अपने रोग से मुक्त हो जाउं। कुछ दवाइयों के सेवन से वह सही तो हो जाता है लेकिन कुछ समय के बाद फिर वही रोग बन जाता है। और उसकी अवस्था पहले से भी अधिक खराब होती है। इसलिए सैक्स से संबंधित यदि आपको कोर्इ् रोग है तो आप केवल देसी उपचार ही करें क्योंकि इससे आपके शरीरिक पर कोई अतिरिक्त दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा और रोग धीरे धीरे कुछ समय के बाद जड़ मूल से खत्म हो जायेगा और शरीर में चुस्ती फूर्ती भी आ जाती है। नवाबी दवाखाना ने देसी जड़ी बूटियों से दवाइयां इस प्रकार से बनायी हैं कि रोगी इनको सरलता से खा सके। देसी दवाईयो का सेवन करते समय रोगी को बताया गया परहेज करना अति आवश्यक है। अपने अनुभवों के आधार पर नवाबी दवाखाना ने देसी जड़ी बूटियों व स्वर्ण भस्म से माजून, गोली, पाउडर और तेल तैयार किया है। पुरुषों के लिंग इन्द्री में तनाव, जोश और रुकावट की समस्या के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो रहा है। आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल से पुरुष लिंग की लंबाई और मोटाई बढ़ाने का उत्सुक रहा है। अपने लिंग की लंबाई मोटाई को देखकर उसके मन में एक दुविधा रहती है कि मनचाहा सैक्स करने लिए लिंग की लंबाई मोटाई अधिक होनी चाहिए। जबकि वास्तविक रुप में ऐसा नहीं है लिंग के आकार की अपेक्षा जरुरी है तनाव, जोश और रुकावट। अधिक हस्तमैथुन या अल्प आयु में अधिक संभोग करने से कुछ समय बाद लिंग में दोष जैसे तिरछापन, टेढ़ापन, छोटापन और ढीलापन आ जाते हैं। वीर्य सीमन पतला होजाता है और वीर्य यह स्वत: ही निकल जाता है। इस अवस्था में पुरुष को चाहिए कि वह एक अच्छे चिकित्सक से सलाह ले और दवाई खाये। जब वीर्य उत्तेजना आते ही या कपड़े आदि की रगड़ ने निकलने लगता है तो इस अवस्था में वीर्य कभी कभी शुक्राण रहित होने लगता है। नवाबी दवाखाना की माजून, पाउडर खाने और नवाबी जाफरानी तेल से लिंग की मालिश करने से लगभग दो माह में ही वयस्क पुरुष सही हो जाता है। निल या कम शुक्राणु वाले रोगियों के लिए नवाबी दवाखाना ने विशेष रुप से दवार्इ् बनायी जिससे कई हजार नि:संतान दम्पत्ति संतान वाले हो गये हैं। नपुंसक या नि:संतान वाले रोगी निराश व हताश न होें। ऐेसे रोगी नवाबी दवाखाना पर आकर अपना चैकअप कराकर अपना उपचार करा सकते हैं।