17/10/2025
ओम नमस्ते 🪔 मित्र 🙏
आने वाले कल से शुरू हो रहे दीवाली के शुभ पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ 🌸
अग्यारस से जीवन के महत्वपूर्ण कार्यों में अग्रता मिले,
वाघ बारस से प्रगति के द्वार खुलें,
धनतेरस से शुद्ध धन की प्राप्ति हो,
काली चौदस से जीवन के कलह दूर हों,
दीवाली से हृदय में मानवता का दीप प्रज्वलित हो,
नववर्ष से जीवन नव-पल्लवित हो,
भाई दूज से भाई-बहन के प्रेम में वृद्धि हो,
तीज से तिनगुना विकास हो,
चौथ से चतुराई बढ़े,
लाभ पंचम से परमेश्वर की परम कृपा बरसे,
जिससे पूरा वर्ष सुख, शांति, समृद्धि, सहयोग और शुभ संयोगों से भरा रहे — ऐसी प्रार्थना सहित हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏✨
नमस्ते जी 🚩
शुभ प्रभात 😊 🪔🙏