Sunilam Hospital

Sunilam Hospital SUNILAM HOSPITAL | ARRAH Sadar BRANCH | Best ICU Care | Best Emergency Hospital | 24x7 Emergency Care सुनीलम हॉस्पिटल | आरा सदर ब्रांच | बेस्ट ICU केयर |

जिन डॉक्टरों एवम नर्सिंग स्टॉफ ने अपनी जान इस कोविड 19 अवधि में गवाई है उनके लिए सहानुभुति व्यक्त करते हुए सरकार से उम्म...
23/05/2021

जिन डॉक्टरों एवम नर्सिंग स्टॉफ ने अपनी जान इस कोविड 19 अवधि में गवाई है उनके लिए सहानुभुति व्यक्त करते हुए सरकार से उम्मीद करता है कि इस रिसर्च से कुछ भी तथय निकलकर आती है तक उस पर तुरंत अमल किया जाए।

23/05/2021

सुनीलम हॉस्पिटल एवम भोजपुर के तमाम लोग रामशंकर जी प्रोपराइटर मैसर्स अम्बिका गैस एजेंसी का कर्ज कभी नहीं चुका पाएंगे ।

सुनीलम हॉस्पिटल अपने सारे डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ को इस कविड-19 अवधि में २४ घंटे काम करने के लिए बहुत आभार वयक्त करता...
22/05/2021

सुनीलम हॉस्पिटल अपने सारे डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टाफ को इस कविड-19 अवधि में २४ घंटे काम करने के लिए बहुत आभार वयक्त करता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए भोजपुर के लोगों की जान बचाई तथा इस दौरान जिन परिवारों ने अपने किसी परिजनों को खोया है उनके लिए सुनीलम हॉस्पिटल अपनी सहानुभूति वयक्त करता है | इस कोविड-१९ को हराने की जंग सुनीलम हॉस्पिटल एवं हमारी टीम इसी तत्परता के साथ आगे भी लड़ती रहेगी |

22/05/2021

बहुत आसान होता है किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति या प्रतिष्ठान पर ऊँगली उठाना या आरोप लगाना | लेकिन जरा सोचिये इन असामाजिक तत्वों से अगर कोई डॉक्टर को या उस प्रतिष्ठान के नर्सिंग स्टाफ को आहात पहुँचता है तो वो लोग कहाँ जायेंगे | हर व्यक्ति को किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति या प्रतिष्ठान या फिर किसी आम आमदमी पर इल्ज़ाम या आरोप प्रत्यारोप लगाने से पहले उस तथाकथित आरोप का जांच कर लेना उचित होता है | जिस मरीज़ का मेडिसिन बिल को लेके इल्ज़ाम लगाया गया है वो सारा का सारा गलत है एवं खुद वो मरीज हमारे हॉस्पिटल से ठीक होकर घर वापिस गया है | जब हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने उस मरीज से पूछा की क्या दिक्कत हुई थी तो उसने साफ मन कर दिया की उसके साथ कोई दिक्कत नहीं हुई थी | उस मरीज के रिस्तेदार ने कहा की हमारा उन असामाजिक तत्वों से कोई लेना देना नहीं है | हम सरकार द्वारा जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं| एवं सारे अफवाहों का जवाब सबूत (प्रूफ) के साथ प्रस्तुत करके दिया जा रहा है | हमारा असामाजिक तत्वों से अनुरोध है की की डॉक्टर एवं मरीज़ों को हतोत्साहित कर उन्हें परेशान न करें एवं उन्हें अपना काम करने दें| राजनीती करने को और भी बहुत मौके मिलेंगे उन्हें अवसर में बदलियेगा | ऐसी संदर्व में बहुत अनुरोध करने के बाद हमारे अस्पताल के ओनर एवं डॉक्टर सुनील कुमार सिंह अपनी प्रतिकिर्या व्यक्त करने के लिए तैयार हुए हैं | इस वीडियो को जरा ध्यान से सुनियेगा |

22/05/2021

बहुत आसान होता है किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति या प्रतिष्ठान पर ऊँगली उठाना या आरोप लगाना | लेकिन जरा सोचिये इन असामाजिक तत्वों से अगर कोई डॉक्टर को या उस प्रतिष्ठान के नर्सिंग स्टाफ को आहात पहुँचता है तो वो लोग कहाँ जायेंगे | हर व्यक्ति को किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति या प्रतिष्ठान या फिर किसी आम आमदमी पर इल्ज़ाम या आरोप प्रत्यारोप लगाने से पहले उस तथाकथित आरोप का जांच कर लेना उचित होता है | जिस मरीज़ का मेडिसिन बिल को लेके इल्ज़ाम लगाया गया है वो सारा का सारा गलत है एवं खुद वो मरीज हमारे हॉस्पिटल से ठीक होकर घर वापिस गया है | जब हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने उस मरीज से पूछा की क्या दिक्कत हुई थी तो उसने साफ मन कर दिया की उसके साथ कोई दिक्कत नहीं हुई थी | उस मरीज के रिस्तेदार ने कहा की हमारा उन असामाजिक तत्वों से कोई लेना देना नहीं है | हम सरकार द्वारा जांच में पूरा सहयोग दे रहे हैं| एवं सारे अफवाहों का जवाब सबूत (प्रूफ) के साथ प्रस्तुत करके दिया जा रहा है | हमारा असामाजिक तत्वों से अनुरोध है की की डॉक्टर एवं मरीज़ों को हतोत्साहित कर उन्हें परेशान न करें एवं उन्हें अपना काम करने दें| राजनीती करने को और भी बहुत मौके मिलेंगे उन्हें अवसर में बदलियेगा | ऐसी संदर्व में बहुत अनुरोध करने के बाद हमारे अस्पताल के ओनर एवं डॉक्टर सुनील कुमार सिंह अपनी प्रतिकिर्या व्यक्त करने के लिए तैयार हुए हैं | इस वीडियो को जरा ध्यान से सुनियेगा |

27/10/2019

Message from Dr Sunil & Dr Neelam "Happy Diwali to all of u.....Burn the Crackers Safely and be Safe ....आपका हॉस्पिटल बारिश में डूबने के कारण कुछ दिनों के लिए बंद हो गया था। पर इसे 1 नवंबर को फिर से उसी उत्साह के साथ खोला जा रहा है, जिसे आप लोगों का सहयोग एक बार फिर से उसी तरह जरूरत है जैसा आप लोगों ने पहले दिखाया था। आपके सेवा के लिए फिर से तत्पर , भूतनाथ रोड का गौरव Sunilam Hospital तैयार है। "

बक्सर का गौरव एवं आपका विस्वसनीय नील हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर ने एक बार फिर रात में इमरजेंसी के दौरान प्रेगनेंट patie...
21/09/2019

बक्सर का गौरव एवं आपका विस्वसनीय नील हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर ने एक बार फिर रात में इमरजेंसी के दौरान प्रेगनेंट patient का आई०सी०यू० बैकअप के साथ सफलतापूर्वक डिलिवरी कराया। Patient Eclampsia (गर्भावस्था में दौरा पड़ना) एवं Severe anaemia (खून की कमी होना) से ग्रसित बताई गयी थी जिसके कारण बक्सर में सबने इलाज़ करने से मना कर दिया था। उस वक्त बक्सर के लोगों ने उस patient को रात में नील हॉस्पिटल में लाया जहां डॉ नीलम सिंह ने सफलतापूर्वक डिलीवरी कराया। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। नील हॉस्पिटल परिवार ने जो वादा किया उसे पूरा किया, 24 घँटा इमरजेंसी डिलीवरी आई०सी०यू० बैकअप के साथ बक्सर के लोगों के लिए समर्पित किया गया है। एक बार फिर बक्सर के लोगों ने अपना प्यार और विस्वास नील हॉस्पिटल को देकर हमें गौरवान्वित किया है।

नील हॉस्पिटल को अपना प्यार देने के लिए धन्यवाद। नील हॉस्पिटल के तरफ से  बक्सर के लोगों के प्यार के लिए एक छोटा सा उपहार।...
08/09/2019

नील हॉस्पिटल को अपना प्यार देने के लिए धन्यवाद। नील हॉस्पिटल के तरफ से बक्सर के लोगों के प्यार के लिए एक छोटा सा उपहार। कृपया अपनी उपस्थिति दर्ज कर एक बार फिर हमें गौरवान्वित करें।

23/07/2019
12/02/2018

Happy Birthday Neil

आरा का पहला स्त्री, बांझपन एवं शिशु रोग का 24 घंटे इमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाला अस्पताल जहां हर डिलीवरी पीडियाट्रिसियन...
27/11/2017

आरा का पहला स्त्री, बांझपन एवं शिशु रोग का 24 घंटे इमरजेंसी सेवा प्रदान करने वाला अस्पताल जहां हर डिलीवरी पीडियाट्रिसियन एवं एनेस्थेटिस्ट की देखरेख में होता है।

Address

Judge Kothi Mor, Ramna Maidan
Ara
802301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunilam Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Sunilam Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category