Psycho Counsel

  • Home
  • Psycho Counsel

Psycho Counsel DrPradip Kumar Vishwakarma is a well known psychologist. He has more than 20 years of experience in

यह एक ऐसी स्थिति है जहां पुरुष को यौन उत्तेजना के बावजूद लिंग में पर्याप्त कठोरता नहीं आती या उसे बनाए रखने में कठिनाई ह...
31/10/2025

यह एक ऐसी स्थिति है जहां पुरुष को यौन उत्तेजना के बावजूद लिंग में पर्याप्त कठोरता नहीं आती या उसे बनाए रखने में कठिनाई होती है।

चिंता न करें, यह आम समस्या है और कई कारणों से हो सकती है (तनाव, हार्मोनल बदलाव, जीवनशैली, उम्र, आदि)। डॉक्टर की सलाह और सही उपचार से इसे प्रबंधित किया जा सकता है।

*आपके सवाल के लिए:*
1. *कारणों की जांच जरूरी है:* भले ही आपको कोई बीमारी न हो, फिर भी टेस्ट (हार्मोन, रक्त प्रवाह, मानसिक स्वास्थ्य) करवाएं।
2. *तंत्रा वर्कशॉप:* तंत्रा सेक्सुअल स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है, *लेकिन यह ED का इलाज नहीं है।* यह तनाव कम करने, संचार सुधारने, और अंतरंगता बढ़ाने में मदद करता है।
3. *अगले कदम:*
- *डॉक्टर (यूरोलॉजिस्ट/सेक्सोलॉजिस्ट)* से मिलें।
- जीवनशैली सुधारें: व्यायाम, नींद, पौष्टिक आहार, धूम्रपान/शराब बंद करें।
- तनाव प्रबंधन (ध्यान, योग)।
- *वर्कशॉप से पहले* डॉक्टर की सलाह लें।

*चेतावनी:* स्व-दवा या अंधविश्वास से बचें। पेशेवर मदद लें।

क्या आप डॉक्टर से संपर्क करना चाहते हैं, या तंत्रा वर्कशॉप ट्राई करना चाहते हैं?

भगवान धन्वंतरि का विवरण (Details of Lord Dhanvantari in Hindi) 🌿भगवान धन्वंतरि हिंदू धर्म में आयुर्वेद के देवता और भगवान...
15/10/2025

भगवान धन्वंतरि का विवरण (Details of Lord Dhanvantari in Hindi) 🌿

भगवान धन्वंतरि हिंदू धर्म में आयुर्वेद के देवता और भगवान विष्णु के अवतार माने जाते हैं। इन्हें “चिकित्सा और स्वास्थ्य के जनक” के रूप में भी सम्मान दिया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, जब देवताओं और असुरों ने समुद्र मंथन किया, तब अमृत कलश लेकर भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे। उस समय उनके एक हाथ में अमृत का कलश और दूसरे हाथ में औषधियाँ (जड़ी-बूटियाँ) थीं।

भगवान धन्वंतरि का जन्मदिवस कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को माना जाता है, जिसे हम धनतेरस के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोग उनके आराधना करते हैं ताकि उन्हें स्वास्थ्य, दीर्घायु और रोगमुक्त जीवन का आशीर्वाद मिले।

भगवान धन्वंतरि के स्वरूप में वे नीलवर्ण (नीले रंग के शरीर) वाले होते हैं, जो पीताम्बर (पीले वस्त्र) धारण किए रहते हैं। उनके चार हाथ होते हैं — एक में शंख, दूसरे में चक्र, तीसरे में अमृत कलश, और चौथे में औषधि होती है। यह रूप भगवान विष्णु के समान ही दिव्य और तेजस्वी है।

आयुर्वेद शास्त्र में भगवान धन्वंतरि को ‘वैद्यराज’ कहा गया है — अर्थात सभी चिकित्सकों के राजा। कहा जाता है कि उन्होंने ही मानव जाति को स्वास्थ्य और उपचार के विज्ञान की शिक्षा दी। आज भी आयुर्वेदिक चिकित्सक अपने कार्य की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की वंदना से करते हैं —

> “ओं नमो भगवते धन्वंतरये।
सुधामृत कलश हस्ताय, सर्वामय विनाशनाय।
त्रैलोक्यनाथाय श्री महाविष्णवे नमः॥”

भगवान धन्वंतरि का संदेश यह है कि सच्चा धन स्वास्थ्य है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही सुख, सफलता और समृद्धि बसती है। 💫

I gained 1,200 followers and received 16 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I coul...
15/10/2025

I gained 1,200 followers and received 16 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

07/04/2025
07/04/2025

Psycho Counsel

01/04/2025

(डिप्रेशन)
===============
,P Kumar
वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ,
healthsearchclinic@gmail.Com
📱8509591852
--------------------------------------
#डिप्रेशन (अवसाद) non organic रोग हैं मनो रोग हैं ! डिप्रेशन की समस्या भारत ही नहीं वल्कि सम्पूर्ण विश्व में गंभीर रूप लें चुकी है ! आम आदमी से लेकर खास आदमी ओर हर आयु वर्ग, आर्थिक सम्पन्न वर्ग से सम्बंधित व्यक्ति डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं ! #आत्महत्या अवसाद के कारण हो रहें हैं ओर कोई कारण नहीं हैं ! वैसे तनाव पूर्ण स्थिति के कारण डिप्रेशन हर किसी को हो सकता हैं लेकिन कुछ समय के लिये हुए तनाव को डिप्रेशन नहीं कह सकते ! विशेष परिस्थिति में हर किसी को दुख या तनाव महसूस होता हैं लेकिन डिप्रेशन एक ऐसा रोग है जिसमे पीड़ित व्यक्ति लगातार कभी समय तक अतिअधिक चिंता ओर नकारात्मक विचारों से घिरा रहता है मानसिक ही नहीं शारीरिक रूप से भी शिथिल महसूस करता है !
#डिप्रेशन एक ठीक होने वाली बीमारी हैं यदि कोई 15दिनों से अधिक समय तक दुख, चिड़चिड़ापन, निजी ओर सामाजिक सक्रियता नहीं दिखा रहा हैं तो उसे मदद की आवश्यकता हैं इस वक्त किसी मनो चिकित्सक की सलाह लें
#व्यक्ति जब डिप्रेशन में हो तो उसे इस स्थिति में सहयोग की जरुरत होती हैं ! डिप्रेशन से पीड़ित व्यक्ति के आस पास रहें उनकी बातें सुनें, ओर उनकी बातों पर आलोचना ना करें !
#भारत में 90%मानसिक रोगी के उपचार की पहल नहीं हो रही हैं कारण भारत में मानसिक रोगी (पागल) को एक कलंक की तरह देखा जाता है रोगी के साथ *चतुर व्यक्ति* ओर *दिशा हीन समाज* हमेशा से एक मज़ाक ओर नीच दृष्टि से देखते हैं! जो दुर्भाग्य पूर्ण स्थिति हैं
#रोगी भी सोचते हैं ओर कहते हैं --"मैं पागल नहीं हुँ तो फिर मैं मनो चिकित्सक के पास क्यों जाऊंगा /जाउंगी ! " रोगी को इस सोच को बदलने की जरुरत है !
#भारत में हर तीन मिनट में एक व्यक्ति आत्महत्या करता है ! इससे भी ज्यादा अफ़सोस इस बात का हैं की Depression का इलाज होते हुए भी ऐसा होता हैं !
#यदि आप डिप्रेशन के साथ जी रहें हैं तो याद रखिये इसमें आपकी कोई गलती नहीं हैं ! सही समय पर इसका इलाज कराये !
#डिप्रेशन के कारणओ को समझें :-
#विपरीत स्थितिओ के साथ तालमेल स्थापित करने में लगातार कई दिनों तक असफल रहना तो एक कारण है
ओर दूसरा कारण हैं serotomin नामक nero-chemical की कमी होना ! यह nero chemical मस्तिष्क में पाया जाता है जो भावनाओं को जागृत करता है ! इस केमिकल की कमी से डिप्रेशन से ग्रस्त व्यक्ति नकारात्मक सोच महसूस करते है ऐसे व्यक्ति हर बात में नकारात्मक पहलू ही देखते हैं !
हमेशा असहाय महसूस करते ओर ख्याल बना रहता हैं की मैं किसी से सामना करने में असहाय हुँ मैं किसी काम का नहीं हुँ ओर मैं सब पर बोझ बन चूका हुँ ! उम्मीद छोड़ देते हैं अब कुछ भी नहीं हो सकता ! आशाहीन अब मेरा भविष्य नहीं बन सकता चाहे कोई भी प्रयास किया जाये ! इसके अलावा अन्य कारण से भी डिप्रेशन होते है आनुवंशिक कारण से भी व्यक्ति में serotonin की कमी हो जाती हैं ! "SEROTOMIN is consider a nature mood stabilizer "
#डिप्रेशन के तीन लक्षण होते हैं symptum (जैविक )
symptum (मानसिक)
& dis-conection समाज से अलग थलग !
डिप्रेशन के रोगी व्यक्ति सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से कतराते है ओर अपने काम काज में, व्यवसाय में भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर सकते या स्वम सक्षम नहीं हो पाते !
हमारे देश के youth वर्ग भी डिप्रेशन के गिरफ्त में हैं उनके करियर, प्रेम प्रसंग ओर मोबाइल एडिक्शन जैसे Social media व्हाट्सप्प फेसबुक ओर ट्विटर & pubg गेम etc,
प्रदीप
❤️🙏❤️🌹

01/04/2025

My First Intro Video.

Address


Opening Hours

Monday 10:00 - 13:00
17:00 - 19:00
Tuesday 10:00 - 13:00
17:00 - 19:00
Wednesday 10:00 - 13:00
17:00 - 19:00

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Psycho Counsel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Psycho Counsel:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram