Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya

Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya Endoscopy,Colonoscopy,Fibroscan, ICU,ventilator, Hemodialysis related services also.

24*7 Health service for Gastro,Gynae, Nephro,Uro,Oncology & Neuro.any types of surgery like Gallbladder stone, Delivery seizerian, prolaps and all deasease management.

Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya जो नजदीक से जानते हैं हमारे संघर्ष, निष्ठा, सेवा भावना को ,ये पंक्तियाँ आप स...
30/12/2025

Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya
जो नजदीक से जानते हैं हमारे संघर्ष, निष्ठा, सेवा भावना को ,ये पंक्तियाँ आप सभी को समर्पित हैं (धैर्य बहुत छोटा शब्द है पर मायने इसके बहुत विस्तृत हैं )

28/12/2025

Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya
1. स्पिरिट इतनी खतरनाक और ज्वलनशील पदार्थ है जिसमें 80% एथिल अल्कोहल होता है
2. लगभग डेढ़ सौ लोग अस्पताल में मौजूद सबको जलाने की कोशिश की गई
3. एक मरीज के बदले डेढ़ सौ लोगों की जान कहा का न्याय है और तब जबकि पीड़ित परिवार द्वारा मृतका का post मार्टम तक नहीं कराया गया
4. यह न्याय है कि एक हत्या की साजिश? हॉस्पिटल में डॉ rk banaudha सहित 3 डॉक्टर भी मौजूद सबको जलाकर मारने की साजिश
5. अस्पताल में मौजूद 20 ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से हो सकता था बड़ा हादसा
6. अगर रिसेप्शन पर लगती आग तो जल जाता पूरा अस्पताल
7. यह कौन सा न्याय है जिसको रात में 3:00 बजे 20 लोग घुसकर हिंसा करके मांगते हैं
8. क्या एक दलित अस्पताल नहीं चला सकता
9. 10 साल में लाखों लोगों की जान बचाई और एक मरीज के नाते (वास्तविक कारण जो कि जांच का विषय है) पूरे अस्पताल को जलाने की साजिश
10. निर्मला हॉस्पिटल और डॉक्टर्स के लिए कौन करेगा न्याय?

28/12/2025

किसी भी सत्य की महानता इस बात से प्रकट होती है कि लोग उसे बदनाम करने के लिए किस हद तक दुष्प्रचार का इस्तेमाल करते हैं।

25/12/2025

#डॉ के विरुद्ध लगाए जा रहे आरोप तथ्यहीन, भ्रामक हैं।

NIRMALA HOSPITAL AND MATERNITY CENTRE से रेफर किए गए एक मरीज की MAX HOSPITAL में दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई।

यह क्षति न केवल परिवार, बल्कि पूरे अस्पताल परिवार के लिए भी गहरा आघात है। हम दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
लेकिन दुःख के बाद अस्पताल में की गई तोड़फोड़, डॉक्टरों व स्टाफ को धमकाना और बिना पूर्ण तथ्यों के सोशल मीडिया पर बदनामी अत्यंत निंदनीय है।

हर डॉक्टर मरीज को बचाने की अंतिम क्षण तक पूरी कोशिश करता है—असफलता डॉक्टर के लिए भी भीतर से तोड़ देने वाली होती है।
दुःख स्वाभाविक है, पर हिंसा और झूठ किसी समस्या का समाधान नहीं।
सत्य केवल निष्पक्ष जांच और कानूनी प्रक्रिया से ही सामने आता है।
कृपया तथ्यों की पुष्टि करें—हिंसा नहीं, संवाद और न्याय का रास्ता चुनें।

रास्ता हिंसा नहीं, सेवा होना चाहिए।
Nirmala Hospital पर हुआ हमला
पूरे चिकित्सा तंत्र पर हमला है।
डॉ. राजेंद्र बनौधा और उनकी टीम को न्याय मिलना चाहिए।

किसी भी विवाद अथवा शिकायत के निवारण हेतु भारत के संविधान एवं विधि द्वारा निर्धारित वैधानिक प्रक्रियाएँ उपलब्ध हैं, जिनका पालन किया जाना अनिवार्य है।

उक्त कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 148 (घातक हथियार से दंगा), 323 (जानबूझकर चोट पहुँचाना), 427 (नुकसान/तोड़फोड़), 506 (आपराधिक धमकी) सहित अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत संज्ञेय एवं दंडनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं।

इस अवैध कृत्य से अस्पताल की शांति, सुरक्षा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएँ गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं।

अस्पताल प्रशासन, डॉ. राजेंद्र बनौधा एवं उनकी संपूर्ण चिकित्सकीय टीम अपने संवैधानिक अधिकारों के अंतर्गत सक्षम प्रशासनिक एवं न्यायिक प्राधिकरणों से निष्पक्ष जाँच तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की माँग कर रही है।

न्याय की माँग हिंसा या गुंडागर्दी से नहीं, बल्कि केवल विधिसम्मत प्रक्रिया से ही की जानी चाहिए।

— Nirmala Hospital & Maternity Centre, Ayodhya

25/12/2025

#डॉ आर के #बनौधा सर समेत पूरे परिवार को #जान #से #मारने की कोशिश की गई यह अत्यंत निंदनीय कृत्य है, डॉ साहब ने इतने सालों में न जाने कितनों की जान बचाने का काम किया है, हॉस्पिटल में तोड़ फोड़, जलाने की कोशिश करने वालों पर कानूनी कार्यवाही हो।

25/12/2025

कल्पना कीजिए जिस प्रकार स्पिरिट छिड़क कर हॉस्पिटल में #आग #लगाने का प्रयास किया गया, उस समय जो #एडमिट थे उनके साथ क्या हो सकता था, निर्मला हॉस्पिटल परिवार न्याय व्यवस्था पर विश्वास करती है और सभी को करना चाहिए, यूँ व्यवस्था को हाथ में लेना कतई उचित नहीं माना जा सकता, हॉस्पिटल और डॉक्टर्स समेत हमारी पूरी टीम न्याय का गुहार लगा रही है,जल्द से जल्द ये कृत्य करने वाले लोगों पर कार्यवाही हो
Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya

23/12/2025

हाल ही में हमारे अस्पताल द्वारा रेफर एक मरीज की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हुई है। यह घटना केवल मरीज के परिजनों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे अस्पताल परिवार के लिए भी अत्यंत पीड़ादायक और दुखद है।
किसी भी जीवन का जाना अपूरणीय क्षति होती है, और इस दुःख की घड़ी में हॉस्पिटल प्रशासन मृतका एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना और आत्मीय शोक व्यक्त करता है।
लेकिन इस घटना के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की गई, डॉक्टरों एवं स्टाफ को डराया धमकाया गया जो कि बिल्कुल ही निंदनीय है तथा सोशल मीडिया पर बिना पूर्ण तथ्यों के अस्पताल और डॉक्टरों को बदनाम किया जा रहा है।
इस प्रकार की एकतरफा और भावनाओं में बहकर की गई पोस्ट न केवल अस्पताल प्रशासन को आहत करती हैं, बल्कि उन डॉक्टरों और नर्सों के मनोबल को भी तोड़ती हैं, जो दिन-रात मरीजों की जान बचाने के लिए संघर्ष करते हैं।
हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हर अस्पताल, हर डॉक्टर और हर स्वास्थ्यकर्मी अपने मरीज के इलाज के लिए अंतिम क्षण तक पूरी निष्ठा, संवेदनशीलता और ईमानदारी से प्रयास करता है।
किसी मरीज को बचा न पाना डॉक्टर के लिए भी एक आंतरिक पीड़ा और आत्मग्लानि का क्षण होता है।
दुख होना स्वाभाविक हैं, लेकिन तोड़फोड़, हिंसा और बिना तथ्यों के बदनामी किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और ना ही स्वीकार्य है ।
यदि किसी प्रकार की शंका या शिकायत है, तो उसके लिए कानूनी और प्रशासनिक मार्ग उपलब्ध हैं, जहाँ निष्पक्ष जांच के माध्यम से सत्य सामने लाया जा सकता है।
हम चौथे स्तंभ—पत्रकार बंधुओं से भी विनम्र और भावपूर्ण अनुरोध करते हैं कि कृपया दोनों पक्षों को सुनकर, संपूर्ण तथ्यों की पुष्टि के बाद ही समाचार प्रसारित करें, ताकि किसी निर्दोष की छवि धूमिल न हो और समाज में अविश्वास न फैले।
👉👉नोट;
👉1 मिनट 10 सेकंड- डॉक्टर साहब और परिवार को जान से मारने के उद्देश्य से आवास पर attack किया गया
👉1 मिनट 40 सेकंड पर स्पिरिट छिड़क कर अस्पताल जलाने का प्रयास किया गया
गौरतलब है कि उस समय तमाम patient एडमिट भी थे और कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

🙏🙏🙏
22/12/2025

🙏🙏🙏

Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya
22/12/2025

Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya

22/12/2025

अयोध्या के साकेतपुरी में स्थित निर्मला हॉस्पिटल में हुई घटना के बाद डॉक्टर बनौधा के समर्थन में आए डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव ने क्या कहा? 👇👇

Address

Ayodhya
224001

Telephone

+919044502423

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Nirmala Hospital & Maternity Centre Ayodhya:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category