10/10/2025
आज का दिन समर्पण, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है —
जब पत्नियाँ अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं।
ये केवल परंपरा नहीं, बल्कि दो आत्माओं के अटूट बंधन का उत्सव है। 💫
💐 इस करवा चौथ पर,
भगवान शिव और माता पार्वती से यही प्रार्थना —
आपका जीवन सदा प्रेम, विश्वास और खुशियों से भरा रहे।
आपकी जोड़ी यूँ ही सलामत रहे, और जीवन में सदा उजाला बना रहे। 🌟
👁️🗨️ जैसे एक पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है,
वैसे ही Raj Lalit Netralaya - Azamgarh आपकी दृष्टि की रोशनी को जीवनभर बनाए रखने के लिए समर्पित है।