13/11/2025
हमारा हिन्दू धर्म एक विशाल सागर की तरह था — जिसमें हर धारा समा जाती थी।
पर हमने उसे छोटी-छोटी जातियों में बाँटकर नालियाँ बना दिया।
आज मेरा निवेदन है 🙏
अपने संगठन और जाति से ऊपर उठिए,
अपने आस-पास के उन गरीब परिवारों की मदद कीजिए —
जिनके बच्चे शिक्षा से वंचित हैं,
जिन बेटियों की शादी में कोई सहारा नहीं।
हमारे पूर्वजों ने इस धर्म को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है,
जैसे महाराज शिवाजी महाराज और अनेक वीरों ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान दिया।
अब हमारी जिम्मेदारी है —
हम सब एक होकर, भाईचारा बनाकर, एक मजबूत भारत का निर्माण करें 🇮🇳
जो लोग धर्म परिवर्तन की राह पर हैं,
उन्हें सच्चाई, संस्कार और शिक्षा से रोकना हमारा कर्तव्य है।
जय हिन्द 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳 जय श्री राम 🕉️