Dr. Manish Tripathi

Dr. Manish Tripathi surgeon , Social Worker
(1)

13/11/2025

हमारा हिन्दू धर्म एक विशाल सागर की तरह था — जिसमें हर धारा समा जाती थी।
पर हमने उसे छोटी-छोटी जातियों में बाँटकर नालियाँ बना दिया।

आज मेरा निवेदन है 🙏
अपने संगठन और जाति से ऊपर उठिए,
अपने आस-पास के उन गरीब परिवारों की मदद कीजिए —
जिनके बच्चे शिक्षा से वंचित हैं,
जिन बेटियों की शादी में कोई सहारा नहीं।

हमारे पूर्वजों ने इस धर्म को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है,
जैसे महाराज शिवाजी महाराज और अनेक वीरों ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए बलिदान दिया।
अब हमारी जिम्मेदारी है —
हम सब एक होकर, भाईचारा बनाकर, एक मजबूत भारत का निर्माण करें 🇮🇳

जो लोग धर्म परिवर्तन की राह पर हैं,
उन्हें सच्चाई, संस्कार और शिक्षा से रोकना हमारा कर्तव्य है।

जय हिन्द 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳 जय श्री राम 🕉️

10/11/2025

One of the my favorite video

मेरी अर्धांगिनी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।आपसे मिलने के बाद ही समझ पाया कि पत्नी को अर्धांगिनी क्यों कहा जाता है...
07/11/2025

मेरी अर्धांगिनी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
आपसे मिलने के बाद ही समझ पाया कि पत्नी को अर्धांगिनी क्यों कहा जाता है —
क्योंकि आपके बिना मैं आधा हूँ।
मेरी सोच, मेरे कार्य, मेरा स्वास्थ्य, मेरा परिवार — सब कुछ आपसे ही पूर्ण होता है।
इसीलिए आप मेरी अर्धांगिनी हैं। ❤️

9 साल हो गए हैं हमारे विवाह को,
लेकिन लगता है जैसे कल ही की बात हो।
समय के साथ-साथ मैं और भी अधिक आप पर निर्भर होता जा रहा हूँ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा खुश रहें,
क्योंकि इसमें मेरा भी स्वार्थ छिपा है —
आप खुश रहेंगी तो मैं भी खुश रहूँगा। 💖

आपको ढेर सारा प्यार। 💐✨

06/11/2025

🏆 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 🏏

दिल से बधाई हमारी बहादुर लड़कियों को — ये जीत सिर्फ उनकी नहीं, 70 करोड़ बेटियों की उम्मीद और हौंसले की जीत है।
ऑपरेशन सिंदूर में दिखी महिला शक्ति ने साबित किया कि भारत की बेटियाँ कहीं भी पहुँच सकती हैं — चाहे मैदान क्रिकेट का हो या जंग का।
हमारी लड़कियाँ दुर्गा हैं — रोटी बेलने के लिए नहीं, देश की शान बनकर रहें। 💪🇮🇳

#महिला_क्रिकेट #महिला_शक्ति #गर्व

29/10/2025

🌱 “एक पौधा – एक ज़िम्मेदारी” 🌱

मैंने अपने विद्यालय में एक अनोखा कार्यक्रम शुरू किया है —
हर बच्चे को एक पौधा सौंपा गया है, जिस पर 35 अंकों की मार्किंग की जाएगी।
हर महीने पौधा बदला जाएगा, ताकि बच्चे नए पौधे से जुड़ें और प्रकृति से रिश्ता और गहरा हो।

इस पहल से न केवल पर्यावरण सुरक्षित रहेगा,
बल्कि बच्चों में जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और हरियाली के प्रति प्रेम भी बढ़ेगा।

मुझे विश्वास है, अगर यह योजना हर विद्यालय में लागू हो,
तो आने वाली पीढ़ी हर पेड़ को अपना परिवार मानेगी 🌳❤️

Address

Laxirampur
Azamgarh
276001

Telephone

+919820400883

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Manish Tripathi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Manish Tripathi:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category