28/12/2025
एक अनुभव,एक दुर्घटना,एक लापरवाही...कुछ भी नाम दें ...साझा करना जरूरी लगा तो कर रही हूं....
एक सप्ताह पहले की दुर्घटना है ...आज हिम्मत हुई है बताने की .क्योंकि कुछ अति बुद्धिजीवी बोलेंगे कि डाक्टर होते हुए ऐसी गलती कैसे ??
बस होनी थी ... सीख मिलनी थी ...मौत से मिलकर वापिस आना था ....❣️❣️
एक सप्ताह पहले की बात है ...घर में पीछे की साइड एक एक्स्ट्रा बाथरूम में गैस गीज़र लगा रखा है ..पानी बाहर निकालने के लिए ही प्रयोग होता है जरूरत में कभी कभी ...
मैं वहां नहाने चली गई कि बाल धोने हैं ...पानी ज्यादा चाहिए..आराम से निकल जाएगा ... अनहोनी होनी थी चली गई वहां... पापा और घर वाले सब बाहर गए हुए थे ...
मम्मी आगे बाथरूम में नहा रहे थे ...
गैस गीज़र मैने एक्स्ट्रा पानी अंदर होते हुए ही निकालने की गलती की .. दम घुटना जब महसूस हुआ तो मैने जल्दी जल्दी कपड़े पहनने की कोशिश की ..पर मुझे पता ही नहीं लगा कब बेहोश होकर गिर गई ...वो तो भला हो काम वाली हमारी रिंकू का ..पीछे सफाई कर रही थी ..गिरने की आवाज आई गई ...तो सबको बुलाकर दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया ...मुझे नहीं पता कब बाहर निकाला,,कब मम्मी ने कपड़े बदले ..कब गाड़ी में डाला ...पूरा शरीर नीला पड़ गया ... हॉस्पिटल जाकर घंटे भर में होश आया ...
एक बार बीच में गाड़ी में कुछ मिनट या सेकंड्स के लिए कुछ याद है ...उस समय सबको अलविदा बोल दिया था अंदर से .💐💐
पहली ECG में MI के साफ लक्षण थे ..5 मिनट लेट होते तो heart बंद था ..
मौत को महसूस किया ...पर जीवन में किसी का कभी कुछ अच्छा किया हुआ आगे आ गया .. आ गए सांस वापिस ...
परिवार को रोते हुए देखकर महसूस किया कि जीवन का महत्व क्या है ..
एक लापरवाही सब बिखेर देती ...😔😔
आप सब भी ध्यान रखें.. सतर्क रहें...ऐसा होता भी है तो तुरंत बाहर निकलो ...मेरा दिमाग बोल रहा था कपड़े डालने तक हो जाएगी सिचुएशन मैनेज...नहीं हुई ...साक्षात मृत्यु को महसूस करना नया जीवन दे गया ...
❣️❣️❣️ सतर्क रहें..🙏🙏🙏🙏🙏 परिवार रिश्तेदारों को सबको बताएं ...एक हल्की सी लापरवाही और फुर्ररर सब ......
अपना और अपनों का ध्यान रखें 🙏🙏🙏
💐शुभ रात्रि 💐
fans