17/06/2021
स्वास्थ्य विज्ञान, स्वस्थ जीवन का ही एक अभिन्न भाग है और इसका संबंध हमारे शरीर और हमारे चारों तरफ के वातावरण की साफ-सफाई से होता है। स्वास्थ्य की परिभाषाः विश्व स्वास्थ्य संगठन (W.H.O.) के अनुसार, “स्वास्थ्य मात्र रोग" की अनुपस्थिति ही नहीं, वरन पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तंदुरूस्ती की अवस्था है।