Vandana Mishra

Vandana Mishra Vandana Mishra -Energy Vaastu/ Energy Healer

Certified Holistic Healer -
1. Lama Fera ancient Powe

AURA BOOSTER  "6  in One "  has come to boost your "Human body Aura, Car Aura, House Aura, Office Aura"• It gives positi...
10/05/2022

AURA BOOSTER "6 in One "
has come to boost your "Human body Aura, Car Aura, House Aura, Office Aura"
• It gives positivity to the Whole
House
• It heals Vaastu-Dosh.
• It keeps negativity away.
• It keeps you and your house
disease-free.
• Keeping it in the car will reduce car
accidents
• Keeping it in the pocket will keep all
7 chakra’s balanced.
• Keeps all the 9 planets' energy
balanced.
• It improves health.
• It improves the business and
Finance.
One can keep it anywhere in any direction.
For more details:-
Call up on -6366687386

🌺🌺🌺🌺🌺🌺हम सबके आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम और माँ दुर्गा आपकी हर इच्छा पूर्ण करे!अधर्म पर धर्म की विजय ,असत्य...
15/10/2021

🌺🌺🌺🌺🌺🌺
हम सबके आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम और माँ दुर्गा आपकी हर इच्छा पूर्ण करे!अधर्म पर धर्म की विजय ,असत्य पर सत्य की जीत के विजयदशमी के इस पर्व की आपको परिवार सहित अभ्युदय शुभकामनाये !आपके जीवन मे बुराईयों का विनाश हो सद्गुणों का विकास हो ! आप सुख,शांति,समृद्धि,ऐष्वर्य ,उन्नति मर्यादा के पथ के पथिक बनकर जीवन मे आनंद का अनुभव करे ! आपके जीवन मे अच्छाइयों के सूर्य का उदय हो, आप उत्तम स्वास्थ्य के साथ उत्कृष्ट जीवन का आनंद प्राप्त करे ! प्रभू से ये ही प्रार्थना करता हूँ ! जय श्री राम
💐💐💐👏👏👏💐💐💐

Karma is a natural law. Karma is the currency of your life. With the currency of karmic actions, you purchase and create...
09/09/2021

Karma is a natural law. Karma is the currency of your life. With the currency of karmic actions, you purchase and create all your life experiences — good, bad, pleasant, and unpleasant. Karma is the law of cause and effect by which each individual creates his own destiny by his thoughts, words, and deeds.🙏🙏🙏🙏

Using karma as a set of powerful guidelines for your life can incentivize you to be more mindful of your thoughts, actions, and deeds before you make decisions.🌹🌷🥀🍁🍁🍁

श्रीकृष्ण के चरण आपके घर आएं,खुशियों के आप दिये जलाएं,दुख और परेशानी आपसे दूर हो जाएं,ऐसी कृपा प्रभु श्रीकृष्ण की पाएं.क...
30/08/2021

श्रीकृष्ण के चरण आपके घर आएं,
खुशियों के आप दिये जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे दूर हो जाएं,
ऐसी कृपा प्रभु श्रीकृष्ण की पाएं.
कृष्ण जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Independence day to all Indian...feel blessed and proud to be Indian 🌷🌷🌹🌹🌹🙏🙏🙏🇮🇳
15/08/2021

Happy Independence day to all Indian...feel blessed and proud to be Indian 🌷🌷🌹🌹🌹🙏🙏🙏🇮🇳

*हरियाली अमावस्या*श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता हैं। इस अमावस्या का संबंध प्रकृति,...
08/08/2021

*हरियाली अमावस्या*
श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को हरियाली अमावस्या कहा जाता हैं। इस अमावस्या का संबंध प्रकृति, पितृ देव और भगवान शिव से है। तीनों लोक से संबंध होने के कारण इस अमावस्या का अपना विशेष महत्व है। श्रावणी, हरियाली अमावस्या का यह पर्व भारत के कई इलाकों में प्रमुखता से मनाया जाता है।
हिन्दी पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की अमावस्या तिथि का प्रारंभ 07 अगस्त को शाम 07 बजकर 11 मिनट से हो रहा है। इसका समापन 08 अगस्त को शाम 07 बजकर 19 मिनट पर होगा। आइए जानें कैसे मनाएं हरियाली अमावस्या-

*हरियाली अमावस्या की 15 खास बातें-*

1. भविष्य पुराण के अनुसार जिन्हें संतान न हो, उनके लिए वृक्ष ही संतान हैं अत: इस दिन निष्काम भाव से वृक्ष लगाना चाहिए।
2. हमें ऑक्सीजन देने वाले पीपल में ब्रह्मा, विष्णु, शिव का वास होता है अत: वृक्ष लगाने में सहयोग करने से उसमें विराजित देवता हमारी सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं।

3. अपने पितरों की शांति के लिए हवन आदि करवाने का विशेष महत्व है।

4. शास्त्रों के अनुसार इस तिथि के स्वामी पितृदेव हैं अत: पितरों की प्रसन्नता के लिए ब्राह्मण को भोजन करवाकर दान-दक्षिणा अवश्य देना चाहिए।
5. हरियाली अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपने ईष्टदेव का ध्यान लगाना चाहिए।

6. अपने पितरों को प्रसन्न करने के लिए किसी एकांत स्थान के जलाशय में स्नान करके योग्य ब्राह्मण को दान देना चाहिए।

7. अपने पितृगण को प्रसन्न करने के लिए इस दिन पितरों को स्मरण करते हुए वृक्ष लगाना चाहिए।

8. इस दिन ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना चाहिए।

9. सिर्फ वृक्ष लगाने से काम नहीं चलेगा अत: हमें उन्हें खाद-पानी देने का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

10. प्रकृति, पर्यावरण एवं वृक्षों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने हेतु हर व्यक्ति को हरियाली अमावस्या पर 1-1 पौधा रोपण अवश्य करना चाहिए।
11. स्नान दान के लिए अमावस्या बहुत ही सौभाग्यशाली तिथि मानी जाती है। खासकर पितरों की आत्मा की शांति के लिए हवन-पूजा, श्राद्ध-तर्पण आदि करने के लिए तो अमावस्या श्रेष्ठ तिथि होती है।

12. हरियाली अमावस्या के दिन पीपल की पूजा करके इसके फेरे लिए जाते हैं और मालपुओं का भोग लगाया जाता है।

13. इस दिन पीपल, बरगद, केला, नीबू, तुलसी आदि का वृक्षारोपण करना अतिशुभ माना जाता है। दरअसल वृक्षों की प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के पर्व के रूप में भी हरियाली अमावस्या को जाना जाता है।

14. हरियाली अमावस्या के दिन नए पौधे लगाकर उसकी देखभाल करने, उन्हें नियमित जल देने और खाद आदि देने से अनंत पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
15. पौधारोपण के लिए विशेषकर अनुराधा, मूल, विशाखा, पुष्य, श्रवण, उत्तरा भाद्रपदा, रोहिणी, मृगशिर, रेवती, अश्विनी, हस्त, उत्तरा फाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, चित्रा आदि नक्षत्र शुभ फलदायी माने जाते हैं।


*श्रावण अमावस्या पूजा विधि-*
1. हलहारिणी अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठ कर ब्रह्म मुहूर्त में किसी पवित्र नदी या तीर्थ में स्नान करें।

2. सूर्य उदय होने के समय भगवान सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दें।

3. सुबह उठकर पूरे विधि विधान से माता पार्वती एवं भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए तथा सुहागन महिलाओ को सिंदूर सहित माता पार्वती की पूजा करना चाहिए और सुहाग सामग्री बांटना चाहिए।

4. इस दिन पितृ तर्पण करें। अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए व्रत रखें।

5. आटे की गोलियां बनाएं बनाकर किसी तालाब या नदी में मछलियों अथवा अन्य जीव-जंतुओं को खिलाएं।

6. ब्राह्मणों को भोजन कराएं तथा दक्षिणा अथवा सीदा दें।

7. श्रावणी अमावस्या का उपवास करें।
8. इस दिन पीपल, बरगद, केला, नींबू अथवा तुलसी का वृक्षारोपण जरूर करें।

9. अपने घर के पास चींटियों को चीनी या सूखा आटा खिलाएं।

10. गरीब या जरूरतमंदों को दान-दक्षिणा दें।

11. श्रावणी अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा का विधान है।

12. हरी चूड़िया, सिंदूर, बिंदी बांटने से सुहाग की आयु लंबी होती है और साथ ही घर में खुशहाली आती है।

13. अच्छे भाग्य के उद्देश्य से लड़के भी चूड़ियां, मिठाई आदि सुहागन स्त्रियों को भेंट कर सकते हैं। लेकिन यह कार्य दोपहर से पहले कर लेना चाहिए।

14. हरियाली अमावस्या के दिन पीपल और तुलसी के पेड़ की पूजा करना चाहिए।

15. इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा एवं फेरे किए जाते हैं तथा मालपूए का भोग बनाकर चढाए जाने की परंपरा है।
*मंत्र-*
1. मंत्र- ॐ नमः शिवाय या ॐ नमो भगवते रुद्राय।

*हरियाली अमावस्या कथा-*
कहते हैं कि एक राजा की बहू ने एक दिन मिठाई चोरी करके खा ली और नाम एक चूहे का ले दिया। यह बात जानकर चूहे को क्रोध आया और उसने तय किया कि एक दिन राजा के सामने सच लेकर ही आऊंगा। फिर एक दिन राजा के यहां अतिथि पधारे और राजा के ही अतिथि कक्ष में सोऐ। चूहे ने रानी के वस्त्र ले जाकर अतिथि के पास रख दिए। प्रात:काल उठकर सभी लोग आपस में बात करने लगे की छोटी रानी के कपड़े अतिथि के कमरे में मिले। यह बात जब राजा को पता चली तो उस रानी को घर से निकाल दिया।

रानी प्रतिदिन संध्या को दिया जलाती और ज्वार बोती और पूजा करके गुडधानी का प्रसाद बांटती थीं। फिर एक दिन राजा शिकार करके उधर से निकले तो राजा की नजर रानी पर पड़ी। राजा ने महल में आकर कहा कि आज तो वृक्ष के नीचे चमत्कारी चीज हैं, अपने झाड़ के ऊपर जाकर देखा तो दिये आपस में बात कर रहे थे। आज किसने क्या खाया, और कौन क्या है।

उसमें से एक दिया बोला आपके मेरे जान-पहचान के अलावा कोई नहीं है। आपने तो मेरी पूजा भी नहीं की और भोग भी नहीं लगाया बाकी के सब दिये बोले ऐसी क्या बात हुई तब दिया बोला मैं राजा के घर का हूं उस राजा की एक बहू थी उसने एक बार मिठाई चोरी करके खा ली और चूहे का नाम लें लिया। जब चूहे को क्रोध आया तो रानी के कपड़े अतिथि के कमरे में रख दिये राजा ने रानी को घर से निकाल दिया, वो रोज मेरी पूजा करती थी भोग लगाती थी। उसने रानी को आशीर्वाद दिया और कहा की सुखी रहे। फिर सब लोग झाड़ पर से उतरकर घर आए और कहा की रानी का कोई दोष नहीं था। यह सुनकर राजा ने रानी को घर बुलाया और फिर सभी सुखपूर्वक रहने लगे।

*सरल उपाय-*

1. सावन और अमावस्या के योग में शिवजी की पूजा-अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। अगर आप भी कोरोना महामारी के चलते मंदिर में शिव पूजन के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घबराएं नहीं घर पर ही पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिवजी का पंचामृत से अभिषेक-पूजन करें।

2. इस दिन चीटियों को चीनी मिला हुआ आटा खिलाना शुभ माना जाता है।

3. इस दिन शिवजी को खीर और मालपूए का भोग लगाने का रिवाज है। इसीलिए घर में खीर, मालपूए बनाकर उसका भोग लगाएं। अगर यह भी न हो सकें तो शिवजी को शकर का प्रसाद अवश्य चढ़ाएं।

4. इस समयावधि में आपके पास घर पर ही जो भी सामग्री हैं उन्हें शिवजी को अर्पित करें। जैसे शकर, पुष्प, फल, जल, कच्चा दूध चढ़ाकर भी आप इस दिन कमा लाभ उठा सकते हैं।

5. इस दिन गेहूं और ज्वार की धानी खाने अथवा खिलाने के साथ झुला झूलने का विशेष महत्व है।

6. हरियाली अमावस्या की शाम को गाय के घी का 1 दीपक लगाएं तथा बत्ती में रुई की जगह लाल रंग के धागे का इस्तेमाल करें। लाल धागे की बत्ती के साथ ही दीये में थोड़ी सी केसर डालें और इसे घर के ईशान कोण में जलाएं।

7. हरियाली अमावस्या के दिन श्रीविष्णु के मंत्र, श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ तथा अधिक से अधिक मात्रा में शिव मंत्रों का जाप करें।

Vandanna Mishrra
Divine blessings🙏🙏🙏

May the divine blessings of Goddess Durga bring eternal peace and happiness and protect you from the wrongdoings and gra...
13/04/2021

May the divine blessings of Goddess Durga bring eternal peace and happiness and protect you from the wrongdoings and grant all your wishes. Happy Navratri. May the nine days and nine nights of Navratri bring your good health and fortune. Wishing you a very Happy Navratri🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌷🌷🍁🌸🌺

Wish you a happy holi to all divine soul 🌷🌷🌷Heal and balance your life with all colors through meditation 🙏🙏🙏🙏
29/03/2021

Wish you a happy holi to all divine soul 🌷🌷🌷

Heal and balance your life with all colors through meditation 🙏🙏🙏🙏

08/03/2021

Happy Women's Day to all beautiful womens in this world 2021💐💐🌸🌺....

हर दिन होना चाहिए नारी के नाम,
क्योंकि बिना रुके करती है वो हर काम।



क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।



लोग कहते हैं तेरा क्या अस्तित्व नारी,
दुःखों को दूर कर,
खुशियों को बिखेरे नारी।



अपने हौसले से तकदीर को बदल दूं,
सुन ले दुनिया, हाँ मैं औरत हूं।



कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता है
लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता है।
🙏🙏🙏🙏👍👍👍👍

Address

Bangalore
Bangalore
56062

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 7pm
Sunday 1am - 6pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vandana Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vandana Mishra:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

A Journey comm0n to uncommon

Hi Everyone i would like to introduce my self as professional trainer cm transnational coach.I have done various training program and helped to others to transform their life.