KB Medical Hall

KB Medical Hall One stop solution for your healthcare needs. wholesalers and retailers

सुगन्धित टेलकम बेस होम्योपैथिक पाउडर फ्रेश एण्ड कूल घमौरियो, काछ, एग्जीमा एवं पसीने की दुर्गन्ध को दूर करता है तथा शरीर ...
28/05/2022

सुगन्धित टेलकम बेस होम्योपैथिक पाउडर फ्रेश एण्ड कूल घमौरियो, काछ, एग्जीमा एवं पसीने की दुर्गन्ध को दूर करता है तथा शरीर को ठंडक एवं ताजगी प्रदान करता है।

11/04/2022

कामयाबी के सफर मे
आप सभी लोगों का
बहुत बहुत शुक्रिया |
1 Year Of KB Medical Hall💫

https://www.facebook.com/100001113133717/posts/4470515346328859/?app=fbl
15/11/2021

https://www.facebook.com/100001113133717/posts/4470515346328859/?app=fbl

न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्कउन्नाव। आज रविवार, 14 नवंबर को देश के सर्वप्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) क.....

08/10/2021
Available at heavy discount on wholesale price at KB Medical Hall
23/07/2021

Available at heavy discount on wholesale price at KB Medical Hall

रूहअफजा के नए प्रॉडक्ट्स
21/06/2021

रूहअफजा के नए प्रॉडक्ट्स

रोजाना शहद का सेवन करने से त्वचा निखरती है और चमकदार बनती है। डॉक्टरों के मुताबिक शहद में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण कंपाउ...
17/06/2021

रोजाना शहद का सेवन करने से त्वचा निखरती है और चमकदार बनती है। डॉक्टरों के मुताबिक शहद में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण कंपाउंड्स हमारे शरीर में कई तत्वों की पूर्ति करते हैं। शहद इतना लाभदायक है कि यह आंखों की रोशनी बढ़ाने में सक्षम है। सर्दी, खांसी और कफ जैसे मौसमी बीमारी से बचने के लिए शहद काम आता है। शहद इतना प्रबल है कि यह अस्थमा और हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों से भी मानव शरीर को राहत दिलाता है। बड़े बुजुर्ग यह बताते हैं कि शहद का रोजाना सेवन करने से खून साफ होता है और हृदय संबंधित परेशानियों के रिस्क को यह कम करता है।

सिर्फ इतना ही नहीं शहद की कई और फायदे हैं जो आप लोगों को जानना बेहद जरूरी है।

बालों को मजबूत बनाता है शहद

हमारे शरीर में बाल एक ऐसा हिस्सा है जो हमारी सुंदरता को बढ़ाता है। अगर बाल झड़ने की समस्या है या आपके बाल जरूरत से ज्यादा गिरने लगे हैं तो रोजाना दो चम्मच शहद खाया कीजिए। ऐसा करने से आपके बाल मजबूत होंगे और बाल गिरने की समस्या दूर हो जाएगी।

ऊर्जा का बेहतरीन स्त्रोत

रोजाना शहद खाने से शरीर के अंदर ऊर्जा पैदा होता है और आप लंबे समय तक बिना थके अपना काम निरंतर कर सकते हैं।

मांसपेशियों के लिए फायदेमंद

चुस्त और दुरुस्त रहने के लिए मांसपेशियों का स्वस्थ रहना आवश्यक है। जानकार बताते हैं कि शहद का सेवन करने से हमारी मांसपेशियां मजबूत बनती है।

चमकदार त्वचा के लिए कीजिए शहद का सेवन

शहद हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद औषधि मानी जाती है। यह हमारे खून को साफ करने के साथ हमारे रंग को निखारता है और हमारी त्वचा को बेहद मुलायम बनाता है। अगर आप अपनी त्वचा को हेल्दी बनाना चाहते हैं तो रोज सुबह ठंडे पानी में शहद मिलाकर पीजिए।

कैंसर के रिस्क को करे कम

शहद के अंदर कई महत्वपूर्ण ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो ट्यूमर के रिस्क को कम करते हैं साथ में शहद का सेवन रोजाना करने से पेट के कैंसर से भी बचा जा सकता है।

एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है शहद

शहद एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है। अगर आपकी त्वचा कट गई है या जल गई है तो उस पर शहद लगाइए। ऐसा करने से कटी हुई त्वचा या जली हुई त्वचा जल्दी ठीक होती है और किसी तरह का इन्फेक्शन भी नहीं होता है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाए

रोज दो चम्मच शहद को हल्के गुनगुने दूध में मिलाकर पीने से शरीर के अंदर इम्युनिटी बढ़ती है। शहद के अंदर एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं।

शहद में जो मीठापन होता है वो मुख्यतः ग्लूकोज़ और एकलशर्करा फ्रक्टोज के कारण होता है। शहद का प्रयोग औषधि रूप में भी होता है। शहद में ग्लूकोज व अन्य शर्कराएं तथा विटामिन, खनिज और अमीनो अम्ल भी होता है जिससे कई पौष्टिक तत्व मिलते हैं जो घाव को ठीक करने और उतकों के बढ़ने के उपचार में मदद करते हैं। प्राचीन काल से ही शहद को एक जीवाणु-रोधी के रूप में जाना जाता रहा है।

शहद एक हाइपरस्मॉटिक एजेंट होता है जो घाव से तरल पदार्थ निकाल देता है और शीघ्र उसकी भरपाई भी करता है और उस जगह हानिकारक जीवाणु भी मर जाते हैं। जब इसको सीधे घाव में लगाया जाता है तो यह सीलैंट की तरह कार्य करता है और ऐसे में घाव संक्रमण से बचा रहता है।

भारत में प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष शहद की खपत लगभग २५ ग्राम होती है जबकि अन्य देशों में इसकी खपत बहुत अधिक है। स्विटजरलैंड और जर्मनी में १.५ कि.ग्रा. से अधिक, अमेरिका में एक कि.ग्रा. तथा फ्रांस, इंग्लैंड, जापान, इटली में २५० ग्राम प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष होती है। भारत में इसे अभी भी औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है तथा ऊर्जा दायक आहार के रूप में इसका प्रचलन नहीं हैं। वर्ष 2005 में चीन, अर्जेंटीना, तुर्की एवं संयुक्त राज्य एफ.ए.ओ के आंकड़ों के अनुसार विश्व के सर्वोच्च प्राकृतिक मधु उत्पादक देश रहे थे। यूरोप में मधु की सर्वाधिक मात्रा तुर्की में (विश्व में तृतीय स्थान) एवं यूक्रेन (विश्व में पांचवां) में उत्पादित हुई।

दुनियाभर में अंजीर को औषधीय और खाने का स्‍वाद बढ़ाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। इस कुरकुरे और मीठे फल का इस्‍तेमाल ...
14/06/2021

दुनियाभर में अंजीर को औषधीय और खाने का स्‍वाद बढ़ाने वाले गुणों के लिए जाना जाता है। इस कुरकुरे और मीठे फल का इस्‍तेमाल कई वर्षों से रोगों के इलाज में किया जाता रहा है। अंजीर को स्‍वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद माना जाता है।

पुराने समय में मानव द्वारा उगाए जाने वाले फलों में अंजीर का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं इस फल का उल्‍लेख बाइबिल तक में किया गया है। अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अंजीर सेहत के लिए कितनी लाभकारी है।

अंजीर रसीला और गूदेदार फल होता है। दिलचस्‍प बात है कि अंजीर का स्‍वाद इस बात पर निर्भर करता है कि इसे कहां उगाया गया है एवं यह कितना पका है। कब्‍ज, जुकाम और फेफडों से संबंधित रोगों के इलाज में अंजीर को लाभकारी माना गया है।

- सूखे अंजीर को उबालकर अच्छी तरह पीसकर यदि गले की सूजन या गांठ पर बांधा जाए तो शीघ्र ही लाभ होता है।

- साधारण कब्ज की अवस्था में गरम दूध में सूखे अंजीर उबालकर सेवन करने से प्रातःकाल दस्त साफ आता है।

- ताजे अंजीर खाकर ऊपर से दूध पीना अत्यंत शक्तिवर्धक एवं वीर्यवर्धक होता है।

- खून की खराबी में सूखे अंजीर को दूध एवं मिश्री के साथ लगातार एक सप्ताह सेवन करने से खून के विकार नष्ट हो जाते हैं।

- मधुमेह रोग में अन्य फलों की तुलना में अंजीर का सेवन विशेष लाभकारी होता है।

- किसी प्रकार का बाह्य पदार्थ यदि पेट में चला जाए तो उसे निकालने के लिए अंजीर को अधिक मात्रा में सेवन करना उपयोगी होता है।

- दमे (अस्थमा) की बीमारी में प्रातःकाल सूखे अंजीर का सेवन पथ्यकारी है।

- क्षय रोग (टी.बी.) में कफ की उत्पत्ति रोकने के लिए ताजे अंजीर खाना फायदेमंद है।

- श्वेत प्रदर में भी इसका उपयोग गुणकारी है।

- किसी भी प्रकार के बुखार में खासकर पेट की खराबी से होने वाले बुखार में अंजीर का सेवन हितकर होता है।

स्टर्कुलिया थकान को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है क्योंकि इसमें शामिल है- इसमें कैफीन होता है, जो किसी व्यक्ति के चया...
10/06/2021

स्टर्कुलिया थकान को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है क्योंकि इसमें शामिल है

- इसमें कैफीन होता है, जो किसी व्यक्ति के चयापचय को बढ़ावा दे सकता है।

- कोला में थियोब्रोमाइन होने से हृदय गति तेज हो सकती है, जिससे परिसंचरण बढ़ता है।

- इसमें कैटेचिन, एपिक्टिन, फेनोलिक्स, फ्लोबैफेन, स्टार्च, टैनिक एसिड, थियोफिलाइन शामिल हैं जो शरीर के ऊर्जा स्तर को बढ़ाते हैं।

अल्फा-अल्फा का प्रयोग आयुर्वेदिक दवाइयों के रूप में लगभग 1500 वर्षों से होता आ रहा है।इसकी जड़ें धरती में 20 से 30 फीट नि...
09/06/2021

अल्फा-अल्फा का प्रयोग आयुर्वेदिक दवाइयों के रूप में लगभग 1500 वर्षों से होता आ रहा है।इसकी जड़ें धरती में 20 से 30 फीट निचे तक फैली होती है। . इतना नीचे से अल्फ़ा-अल्फ़ा वो खनिज-लवण प्राप्त कर लेता है जो धरती पर मौजूद नहीं होती है। अल्फ़ा-अल्फ़ा में प्रचुर मात्रा में विटामिन, मिनरल और अन्य पोषक तत्व मिलते है। और ये सब आज मानवीय जीवन मे बहूंत उपयोगी हैं। क्योंकि आज मानव जाति को बहुत सारी बीमारियों ने घेर लिया है। और इस लिये अल्फा अल्फा का सेवन करना सेहत के लिये बहुत फायदेमंद है।

अल्फाल्फा टॉनिक क्या है?

अल्फाल्फा टॉनिक एक होमीओपैथिक पौधा है। जिसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक में भी किया जाता है। आयुर्वेदिक में इसका इस्तेमाल होने का कारण अल्फाल्फा टॉनिक का सोर्स / Source है जिसे अल्फाल्फा टॉनिक प्राप्त किया जाता है। अल्फाल्फा टॉनिक एक पौधे से प्राप्त किया जाता है जो मटर के जाति के होते है। । अल्फाल्फा टॉनिक में Vitamins के साथ साथ Minerals की मात्रा भी भरपूर मिली हुई होती है जिसके कारण यह एक बेहतरीन हेल्थ टॉनिक बन जाता है।

1 शारीरिक कमजोरी में उपयोग

अल्फाल्फा टॉनिक में विटामिंस के साथ-साथ Minerals की मात्रा होने के कारण यह किसी भी तरह की शारीरिक कमजोरी को दूर करने में लाभदायक होता है।

शारीरिक कमजोरी में अल्फाल्फा टॉनिक बहुत लाभकर है । अगर आपके शरीर में किसी भी तरह की कमजोरी बनी हुई है तो अल्फाल्फा टॉनिक उस कमजोरी को दूर करती है और आपके शरीर में चुस्ती फुर्ती बनाए रखती है।

किसी भी बीमारी के बाद शरीर बहुत ही ज्यादा कमजोर हो जाता है वहां पर भी अल्फाल्फा टॉनिक बहुत ही उपयोगी होता है । पूरे दिन काम करने के बाद जो शारीरिक थकावट होती है वह बहुत ही ज्यादा होती है वहां पर भी अल्फाल्फा टॉनिक बहुत ही उपयोगी है ।अल्फाल्फा टॉनिक का इस्तेमाल किसी भी तरह की शारीरिक कमजोरी किया जा सकता है।

2 किडनी के पथरी के उपचार में

आज अल्फा-अल्फा मे विटामिन ए, सी, ई और जिंक किडनी की पथरी को गलाकर बाहर निकालने की क्षमता रहती है। ये सारे विटामिन इकट्ठे अल्फ़ा-अल्फ़ा में पाए जाते है। इसलिए किडनी के पथरी को ख़त्म करने में ये बेहद फायदेमंद साबित होता है। इसलिए किडनी की पथरी को ख़त्म करने के लिए इसका इस्तमाल करना चाहिए।

3 जोड़ों के दर्द में

मिनरल का सबसे अच्छा स्त्रोत माने जाने वाले अल्फ़ा-अल्फ़ा, हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए काफी फायदेमंद होता है। चूँकि गठिया भी इससे ही सम्बंधित है इसलिए इसके उपचार में भी अल्फ़ा-अल्फ़ा का प्रयोग किया जाता है। इसकी चाय गठिया के पीड़ितों को नियमित रूप सी पीना चाहिये

4 सांस सम्बंधी समस्याओं के लिये

इसका जूस क्लोरोफिल का बेहतरीन स्त्रोत है। इस वजह से ये श्वसन सम्बन्धी समस्याओं के निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खासकरके फेफड़ों और साइनस की समस्या से पीड़ित मरीज इसका जूस पिएं. इसे नियमित रूप से लेने से लाभ मिलता है।

5 शुगर के उपचार में अल्फ़ा-अल्फ़ा

अल्फ़ा-अल्फ़ा शुगर के उपचार के लिए एक प्राकृतिक स्त्रोत माना जाता है। खास करके ब्लड शुगर की समस्या से पीड़ित मरीजों को इसका नियमित सेवन करना चाहिए. ये रक्त शर्करा का स्तर भी कम करता है। अल्फ़ा-अल्फ़ा स्प्राउट्स आपके स्वास्थ्य के लिए एक स्वादिष्ट विकल्प है। क्योंकि कोलेस्ट्राल, वसा, शुगर से मुक्त होता है। यही नहीं ये प्रोटीन और फाइबर से भी भरपूर होता है।

6 उच्च रक्तचाप का इलाज

यदि उच्च रक्तचाप को प्राकृतिक रूप से कम करना हो तो इसके लिए आप अल्फ़ा-अल्फ़ा की सहायता ले सकते है। . ये कठोर धमनियों को नर्म करने में सहायक सिद्ध होता है। इसलिए इसे उच्च रक्तचाप में फायदेमंद बताया जाता है।

7 मोटापा कम करता है

अल्फ़ा-अल्फ़ा स्प्राउट्स आपके स्वास्थ्य के लिए एक स्वादिष्ट विकल्प है। क्योंकि कोलेस्ट्राल, वसा, शुगर और संतृप्त वसा से मुक्त होता है। यही नहीं ये प्रोटीन और फाइबर से भी भरपूर होता है। इसलिए इसे खाने के बाद आपकी तृप्ति लम्बे समय तक बनी रहती है।

8 बालों को झड़ने से रोकें

अल्फाल्फा टॉनिक का इस्तेमाल बालों को झड़ने से रोकने में तथा गंजेपन को दूर करने में भी किया जाता है। अल्फाल्फा टॉनिक में विटामिंस के साथ-साथ Minerals की मात्रा होने के कारण यह आपके बालों को मजबूती प्रदान करता है तथा बालों को झड़ने से रोकता है।

9 अल्फाल्फा भूख बढ़ाने में लाभ करता है

भूख ना लगना या खाने की इच्छा ना करना है यह समस्या सभी उम्र के लोगों में देखा गया है खासतौर पर बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखी गई है। बच्चों में खाने की इच्छा खत्म हो जाती है या तो फिर उन्हें भूख नहीं लगती उस समस्या को भी अल्फाल्फा बहुत अच्छी तरह से खत्म करता है।

10 अल्फाल्फा वजन बढ़ाने में लाभकारी

अल्फाल्फा टॉनिक का इस्तेमाल वजन को बढ़ाने में भी मदद करता है। जिन व्यक्तियों का वजन बहुत कम है जो लोग under weight में आते है। । उन लोगों में अल्फाल्फा टॉनिक का इस्तेमाल वजन बढ़ाने में लाभकारी होता है। अल्फाल्फा टॉनिक के इस्तेमाल से भूख ना लगने की समस्या दूर होती है। और जिनका वजन कम है उनके वजन में बढ़ोतरी होती है

पूरी फैमिली के लिए हमदर्द का मल्टीविटामिन टॉनिक...जबरदस्त इम्युनिटी बूस्टर...!
07/06/2021

पूरी फैमिली के लिए हमदर्द का मल्टीविटामिन टॉनिक...

जबरदस्त इम्युनिटी बूस्टर...!

Address

Bangarmau
209868

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KB Medical Hall posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram