05/10/2025
रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का सफल आयोजन
बरेली, 5 अक्टूबर 2025 (रविवार) – आज कुमार तन्मय वैश्य धर्मशाला, बड़ा बाजार, बरेली में रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का संयुक्त आयोजन किया गया।
कैम्प का शुभारंभ माननीय बरेली शहर विधायक श्री संजीव अग्रवाल जी द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर विधायक श्री संजीव अग्रवाल जी ने कहा कि “इस प्रकार के शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और मानवता की भावना को बढ़ावा देते हैं। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।”
इस कार्यक्रम का आयोजन स्टार चैरिटेबल ब्लड सेंटर, बरेली डॉ मिती गुप्ता द्वारा तथा साई सुखदा हॉस्पिटल, बरेली के संयुक्त प्रयास से किया गया।
कार्यक्रम में कुल 150 मरीजों ने अपनी जांच कराई तथा अनेक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।
शिविर में फ्री परामर्श, फ्री शुगर टेस्ट, फ्री ईसीजी एवं फुल बॉडी ब्लड टेस्ट जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
साई सुखदा हॉस्पिटल के डॉक्टरों — डॉ. शिवम मिश्रा (DM, Neurology, NIMHANS, Bengaluru), डॉ. सौरभ कुमार मल (Pulmonology), डॉ. सुमित खंडेलवाल (Cardiology), डॉ. आदित्य गंगवार (Medicine), डॉ. सीताराम सिंह कुमावत (Nephrology ) एवं डॉ. शम्मी पुरवार (Plastic surgeon ) — ने मरीजों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श दिया।
रक्तदान शिविर का संचालन शिवशक्ति रक्तदान सेवा समिति, बरेली एवं कुमार तन्मय वैश्य युवा संगठन, बरेली द्वारा किया गया, जिसमें लव शर्मा, सौरभ, राहुल तिवारी एवं शिवम गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
आयोजकों ने सभी डॉक्टरों, रक्तदाताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।