Fighter GROUP

Fighter GROUP Hello friends
This is health and personal care products based company just like a MLM Network marketing concept ultimate way of earning a huge income

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,कि ख़ुशी भी आप...
11/10/2016

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
आपको और आपके परिवार को
🌷 🌷 🌷दशहरा 🌷 🌷 🌷
की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,हर किसी की जुबान पर आपकी की ही बात हो,जीवन में कोई मुसीबत आए भी तो,आपके सिर पर माँ द...
01/10/2016

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी की ही बात हो,
जीवन में कोई मुसीबत आए भी तो,
आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो…
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं!

18/09/2016
10/09/2016
Rocking CHINARR
21/05/2016

Rocking CHINARR

Chinarr Group पिछले 25 वर्षों से रियल स्टेट के क्षेत्र मे कार्य कर रहा हैwww.chinarrbusiness.com अब चिनार ग्रुप द्वारा अ...
03/03/2016

Chinarr Group पिछले 25 वर्षों से रियल स्टेट के क्षेत्र मे कार्य कर रहा है
www.chinarrbusiness.com
अब चिनार ग्रुप द्वारा अपना एक नया प्रोजेक्ट Chinarr Network Marketing India LLP
www.chinarrbusiness.com की शुरुआत मार्च 2016 में की जा रही है जिससे जुड़कर आप सभी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ असीमित आय भी सरल तरीके से कर सकते है । कंपनी हमे
(1) रियल इस्टेट--- flet 19,99,000 for chinarr distributors 1 lakh off + 5 lakh B.V.(-1,50,000) 2,50,000/- ka off
(2) पर्सनल केयर -
(3) हैल्थ केयर --
(4) होम केयर --
(5) ई - कामर्स --
आन-लाइन शॉपिंग (जिसमे आप डिस्काउंट रेट पर ख़रीदारी के साथ आय भी प्राप्त करेंगे ।
(6) यूटिलिटि पोर्टल --
आप विभिन्न सेवाए प्राप्त करेंगे जिनके लिए आपको बाज़ार मे अतिरिक्त पैसो का भुगतान करना पड़ता है ,किन्तु यहा आप चिनार के एप्लिकेशन द्वारा सेवाओं पर डिस्काउंट तो प्राप्त करेंगे ही ,साथ ही आपको असीमित आय भी प्राप्त होगी ।
Chinarr Group के Mr. Gopichand Moolchandani (Chairman) ,Mr. Sunil Moolchandani (MD) ,Mr. Manit Moolchandani (CEO) द्वारा इस प्रोजेक्ट पर पिछले वर्ष से लगातार कार्य जारी है जिसमे हमे जो प्रॉडक्ट उपलब्ध करवाए जा रहे है वे परीक्षण के उपरांत एवं जिनके परिणाम आ जाने के बाद ही इस सिस्टम मे शामिल किए गए है ।
दोस्तो आज आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि किस तरह आप सभी अपने दैनिक जीवन मे बिना कोई बदलाव किए किस प्रकार गुणवत्ता पूर्ण उत्पाद प्राप्त करते हुए स्वयं एवं अपने साथ न जाने कितने बेरोजगारों को असीमित आय प्राप्त करने मे सहयोगी बन सकते हैं ।
मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ कि आप सभी जिस प्रकार दैनिक जीवन कि वस्तुए पास कि दुकान से खरीदते है और आपकी स्थिति मे तो कोई परिवर्तन नहीं आता परंतु हाँ जिस दुकानदार से आप क्रय करते है वो जरूर कुछ सालों मे करोड़पति बन जाता है एक छोटे से मुहल्ले के कुछ ग्राहको को उनकी जरूरत के सामान उपलब्ध करवाकर ।
यहा पर कंपनी ने जो प्रक्रिया तैयार कि है उसके अनुसार आपको 500 B॰V॰= 1000/-लगभग और 2500 B॰V॰ अर्थात5000/- के लगभग के प्रॉडक्ट आपको क्रय करना है जिससे आईडी एक्टिव हो जाएगी और आपको अपने द्वारा लाये लोगों कि ख़रीदारी पर आय प्राप्त होगी । वे भारत के किसी भी कोने में रहकर अपने उत्पाद खरीदे या सेवाए प्राप्त करे आपको आय प्राप्त होती रहेगी ।
हम सभी जानते है कि आज कल आन-लाइन खरीददारी का प्रचलन बड़ता जा रहा है ,तो कंपनी ने ये सुविधा दी है कि आप अपनी पसंद के समान amezon ,flipkart इत्यादि से खरीद सकते है साथ ही डिस्काउंट के साथ B॰V॰ प्राप्त करेंगे जो पैसों मे परिवर्तित होंगे ।
इसी प्रकार आप जब अपना मोबाइल ,डीटीएच ,बीमा प्रीमियम ,क्रेडिट कार्ड बिल, बिजली बिल ,नगर निगम टेक्स ,फीस इत्यादि का भुगतान करते है तो आपको इन सब सेवाओं के लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है या आपको सेवा प्रदान करने वाले को जो शुल्क प्राप्त होता है वह अब आपको ही मिलेगा और दूर दूर तक पेट्रोल खर्च व ट्रेफिक से गुजरते हुए जाना पड़ता है साथ ही हर स्थान पर लंबी लंबी लाइन लगी होती है जहां पर हमारा समय ,ईधन सब लगता है ,--कंपनी के चिनार एप कि सहायता से आप ये सब अपने 24 घंटे के साथी मोबाइल से कर सकते है जिसमे आप को डिस्काउंट प्राप्त होगा साथ ही हर सेवा से कुछ बिज़नस वॉल्यूम (B॰V॰)भी प्राप्त होगा और जो कि हर माह आपको लाखों कि आय देगा ।
www.chinarrbusiness.com की वैबसाइट मे download option से आप ppt ले सकते है और सारा प्लान समझ सकते है की किस प्रकार आप भी लाखों रुपये आसानी से इस सिस्टम से प्राप्त कर सकते है ।
और विस्तृत जानकारी हेतु आप हमें संपर्क कर सकते हैं
Contact Us:- ILIYAS KHAN 9627798786

Address

Bareilly
243001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fighter GROUP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram