11/09/2025
आज बालक अमरेंद्र ८ वर्ष निवासी संतकबीर नगर के गले में २ का सिक्का तीन दिन से फंसा था उस बालक के परिजन तीन दिन से बहुत परेशान थे किसी माध्यम से हमारे हॉस्पिटल नेशनल हेल्थ सेन्टर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल स्टेशन रोड बस्ती आए जहां पर ई न टी सर्जन डाoआरoकेo पांडेय सर,( नाक,कान,गला रोग सर्जन)एवं एनेस्थेटिक डॉ मूर्ती सर् के द्वारा दूरबीन विधि से आपरेशन कर के सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया गया।
बच्चा अब खतरे से बाहर एवं स्वस्थ है।