27/04/2017
कृष्णा मिशन हॉस्पिटल में पित्त के थैली का सफल ऑपरेशन
बस्ती : दुर्लभ आपरेशनों के लिये विख्यात श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा में चिकित्सकों की टीम ने कप्तानगंज क्षेत्र के नकटीदेई निवासी हार्ट के मरीज 75 वर्षीय रामशंकर के पित्त की थैली का सफल आपरेशन कर उन्हें जीवनदान दिया। यह जानकारी देते हुये निदेशक बसन्त चौधरी ने बताया कि कई चिकित्सकों के इंकार के बाद रामशंकर श्रीकृष्णा मिशन पहुंचे और वरिष्ठ सर्जन डाक्टर नवीन चौधरी की देख रेख में उनके पित्त के थैली का सफल आपरेशन हुआ। अब वे स्वस्थ हैं।
डा. नवीन ने बताया कि 75 वर्षीय रामशंकर के हार्ट की एन्जियोप्लास्टी हुई थी, इसे देखते हुये मामला काफी गंभीर था। उनके आपरेशन का निर्णय उन्होने और वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डा. अरशदकाजी ने लिया। डा. असरार अहमद, डा. अजीज आलम के साथ ही चिकित्सकों के संयुक्त टीम का प्रयास रंग लाया। रामशंकर के परिजनों ने बताया कि वे आपरेशन कराने के लिये लखनऊ, दिल्ली तक भटके किन्तु कोई डाक्टर तैयार नहीं हुआ। सफल आपरेशन पर रामशंकर के परिजन खुश है।