Sharma Hospital

Sharma Hospital We provide healthcare in comrehensive,compassionate and caring way.we have facility for Family medii

World Breast Cancer and World Food day - Megacamp in association of IAPEN Lucknow CHAPTER and Sharma Hospital
17/10/2022

World Breast Cancer and World Food day - Megacamp in association of IAPEN Lucknow CHAPTER and Sharma Hospital

FREE MEGA CAMPOn the occasion of World breast Cancer month and world Food dayHighlights1-Teaching Self breast examinatio...
14/10/2022

FREE MEGA CAMP
On the occasion of World breast Cancer month and world Food day
Highlights
1-Teaching Self breast examination for early detection of Breast pathology and USG for suspicious lesions.
2- Cervical Cancer Screening by Pap smear, VIA & VILI test
3- Awareness on Nutrition for females
Jointly organised in association of IAPEN LUCKNOW CHAPTER and Dr Sharma biopsy and Pathology with help of Sheela Jan Kalyan trust.

Please join us and get screened

Registration for new batches Started
25/09/2021

Registration for new batches Started

Admission Started...............Hurry Up.
25/04/2020

Admission Started...............Hurry Up.

19/03/2020

Values which matters......

दो कहानियाँ

1. कक्षा 6

गर्मी की छुट्टियों में लम्बी यात्रा कर मैं नानी के घर पहुँचा था काफ़ी थका था जैसे ही घर के दरवाज़े पे मैं नानी हाँथ में पानी लिए खड़ी थी उन्होंने पानी उतारा,और मुझे कहा कि मैं बाहर ही बनें कुएँ पे नहा लूँ और धुले कपड़े पहन लूँ,फिर अंदर आऊँ। मेरे लिए यह सामान्य था क्योंकि नानी हमेशा ही ऐसे नियमों का पालन करती थी ख़ासकर अगर आप किसी दूसरे शहर या गाँव से आ रहे हों।ऐसे ही नानी किसी को भी बिना नहाए या हाँथ पैर धोए रसोई घर में नही जाने देती थी।घर के कोने कोने की रोज़ सफ़ाई होती थी।

जब मैं बड़ा हुआ तो मुझे ये लगता था की ये बिना मतलब का छुआ छूत है।पर जब मैं डॉक्टर बना तो मुझे ये सब समझ में आने लगा।जैसा हम ऑपरेशन थीयटर में करते हैं की पूरी तरह से सफ़ाई रखना,हाथ धुलना,दस्ताने आदि पहनाना,मास्क लगाना।क्यूँ

ऐसा इसलिए क्योंकि सर्जरी के घाव में इन्फ़ेक्शन ना हो।इसके साथ में जब कोई बीमार होता है तो उसके लिए सामान्य इन्फ़ेक्शन भी ख़तरनाक होते हैं।

वैसे ही पूराने समय में जब महामारी आती थी,तो लोग ऐसे नियमों का पालन करते थे,बाद में ये आदत में बदल जाते हैं,और पीढ़ी दर पीढ़ी चलते रहते हैं।पर समझने वाली बात है की इन सब के मूल में छुपा सफ़ाई का मंत्र जिसे हमें हमेशा याद रहना चाहिए।

2. कक्षा 8

दादी का घर
कुछ महीने पहले मेरे एक चचेरे भाई को चिकेन पॉक्स हुआ था।धीरे धीरे कर के यह घर के कई अन्य लोगों को भी हुआ।मैं भी उस समय गाँव में ही था।मुझे तेज बुख़ार आया और अगले दिन एक दो दाग दिखे।दादी समझ चुकी थी मुझे क्या हुआ है।उन्होंने कहा कि देवी(चिकन पॉक्स का लोक भाषा का नाम) आयी हैं।मुझे एक अलग कमरे में रखा गया,और मुझे लगभग १० दिन तक वंहा से बाहर जाने में मनाई थी।सब लोग मुझसे दूर रहते थे। मेरे पास दादी रहती थी जो मुझे भोजन और अन्य समान ला कर देती थी।मेरे कपड़े और उपयोग किए बर्तन अलग धुलते थे ।धीरे धीरे मैं ठीक हो गया।

ऐसा ही करना होता है होम कुआरंटीन में ,इस विषय में में अलग पोस्ट में लिखूँगा।

मैं कहना ये चाहता हूँ की पुराने जमाने के बहुत से नियमों के पीछे कई अच्छे तथ्य हैं,पर ना तो उनका अंधे हो कर पालन करें ना ही उसे यूँ ही नकार दें।

• जैसे सामान्य समय में भी हाँथ पैर धुलना,घर आकर कपड़े बदलना,सफ़ाई से रहना सबके लिए अच्छा है पर दिन भर हाँथ धुलना और ये सोचना की बीमारी हो जाएगी,वो भी मानसिक बीमारी है
• जैसे दादी के घर में जो मुझे अलग रखा गया वो सही है,पर उसको आज के समय में देवी मानना ग़लत है(हालाँकि ऐसा पुराने समय में लोगों को डराने के लिए किया गया होगा,जिससे वो नियमों का पालन करें)।ये सोचना की इसकी दवाई नही वो भी ग़लत है।अगर चिकन पॉक्स पता चलते ही दो तीन दिन के भीतर आप इसकी दवा डॉक्टर से लें तो,इस बिमारी के फैलने को और इसके दुष्परिणामों को रोका जा सकता है।वैसे ही अब चिकन पॉक्स का टीका मौजूद है जिसे लगाने से इस बीमारी के होने की संभावना को ख़त्म किया जा सकता है
• जब भी आस पास के क्षेत्र में कोई महामारी फैले,ख़ासकर साँस की बीमारी या दस्त जैसे की हैज़ा आदि, उस समय सफ़ाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

यः पश्यति स पश्यति
अजय शुक्ला

Maintain Social Distance, Follow healthcare advice
19/03/2020

Maintain Social Distance, Follow healthcare advice

19/03/2020

#होम कुआरंटीन ( बीमारी के समय घर में ही रहना)

जो भी व्यक्ति COVID १९ ग्रसित के सीधे संपर्क में आया हो उसे चाहे लक्षण हों या ना हों 14 दिन के लिए होम कुआरंटीन करना चाहिए

सीधा संपर्क वाला व्यक्ति कौन है
• हर वो व्यक्ति जो COVID १९ ग्रसित व्यक्ति के साथ एक घर में या एक स्थान में रहा हो
• हर वो व्यक्ति जो COVID १९ व्यक्ति के पास एक मीटेर से कम दूरी पर रहा हो
• अगर किसी ने COVID १९ व्यक्ति को या उसकी उपयोग किए वस्तु को बिना दस्ताने के छुआ हो

निर्देश

• एक हवादार कमरा ( अच्छा हो कि जुड़ा हुआ शोचलाय हो)
• अगर कोई दूसरा व्यक्ति आप के साथ हो तो वो हमेशा १ मीटर की दूरी बना कर रखे,मास्क पहने।
• घर के बुजुर्ग,बच्चे,गर्भवती महिलाएँ और गंभीर या लम्बी बीमारी वाले लोग उस व्यक्ति के पास या कमरे में ना जाएँ
• जिस व्यक्ति को इन्फ़ेक्शन हो,वो कम से कम बाहर जाए ।और घर में भी एक निश्चित क्षेत्र में रहे

जिस व्यक्ति को इन्फ़ेक्शन हो उसे क्या करना चाहिए

• ३० से ४० सेकंड तक सही तरीक़े से हाँथ धोना चाहिए,वो भी नियमित रूप से।
• सामान्य मास्क पहने ,छः घंटे में या मास्क गीला होने पर बदलें ।कभी भी डिस्पोज़बल मास्क को दुबारा प्रयोग ना करें
• अन्य लोगों के साथ कपड़े बर्तन आदि साझा ना करें
• उपयोग किए हुए मास्क बहुत संक्रमित होते है उसे 5 % ब्लीचिंग पाउडर में डालकर डिसिन्फ़ेक्ट करें और ज़मीन में गहरा गाड़ दें या जला दें
• आपके साथ के व्यक्ति को अगर खांसी बुख़ार हो तो तुरंत इस नम्बर पे 011-23978046 या अन्य सरकारी नम्बर पर सम्पर्क करें

सिर्फ़ एक ही व्यक्ति को COVID १९ ग्रसित व्यक्ति की सेवा में होना चाहिए।बिस्तर चद्दर आदि छोटे समय डिस्पोज़बल दस्ताने का प्रयोग करें और उसे मास्क की तरह ही डिसिंफ़ेक्ट करें।ठीक से साबुन से या हाँथ धोंए या ७० % ऐल्कहाल से साफ़ करें ।

कपड़ों को सामान्य पाउडर से धुले और धूप में सुखा लें।घर की सफ़ाई के लिए सोडीयम हयपो क्लोराइट और ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग करें।

आप सभी को डा भीम राव अम्बेडकर जी के  जन्मदिन की  हार्दिक शुभकामनाएं , एवं  राम  नवमी  की  बधाईयां !नए  ओ .पी .डी .का  नव...
14/04/2019

आप सभी को डा भीम राव अम्बेडकर जी के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं , एवं राम नवमी की बधाईयां !

नए ओ .पी .डी .का नवरात्र मे शुभारम्भ

Happy to announce the addition of Sharma Pathology with Sharma hospital, Finance Advisor and MD of Sharma pathology Dr. ...
13/04/2019

Happy to announce the addition of Sharma Pathology with Sharma hospital, Finance Advisor and MD of Sharma pathology Dr. Saumya Sharma

12/11/2018

To and fro driving for a particular place
Maintaining the car in garage
Daily cleaning and inspection
Reminds for servicing

Happy Diwali to All.stay safe and Healthy
08/11/2018

Happy Diwali to All.stay safe and Healthy

Address

Ram Janki Road, Chhawani, Amorha Khas, Harraiya
Basti
272127

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sharma Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Sharma Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram