29/11/2025
सर्दियों में 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए सुझाव।
* शिशुओं को 6 माह तक केवल मां का दूध ही दें।
* शिशुओं को 24 घंटे में 7 से10 बार स्तनपान कराऐ । यदि शिशु स्तनपान न ले तब शीघ्र ही शिशु एवं बालय रोग विशेषज्ञ को दिखाऐ।
* शिशुओं एवं छोटे बच्चों को 3 परत में कपड़े पहनाये और सिर, हाथ, पैर में पर गर्म ऊनी कपड़े पहना कर रखें।
* नियमित टीकाकरण अवश्य कराऐं।
* Flu का टीकाकरण लें।
* छोटे बच्चो के लिए 99°F तक तापमान सर्दियों में सामान्य है। ज्यादा तापमान होने पर चिकित्सक ( शिशु एवं बालय रोग विशेषज्ञ) से परामर्श लें।
* डायरिया एवं दस्त होने पर ORS का घोल शुरू करें।
* खांसी, जुकाम होने पर चिकित्सक (शिशु एवं बालय रोग विशेषज्ञ) से परामर्श लें।
* चिकित्सक को शिशु या बच्चे के बारे में पूरी जानकारी दें।