Dr.kundan LNM

Dr.kundan LNM सेवा ही परमधर्म हैं LNM Ayurved treatment available बिहार Jharkhand

08/12/2025
02/12/2025

आज तारीख 2-12 है।
मौत न मिलेगी 2-12।
प्यार न होगा 2-12।
दिल न टूटेगा 2-12।
दोस्त न मिलेगा 2-12।
यह सब न होगा 2-12।
So Enjoy 👫 Friend
क्योंकि जिंदगी न मिलेगी 2-12।😊✌🏻
#सावधानी

आयुर्वेदिक विज्ञान ने नया इतिहास रचते हुए प्रयागराज के डॉ. संतोष दुबे ने पलाश क्षार विधि से गर्भाशय कैंसर का सफल उपचार क...
02/12/2025

आयुर्वेदिक विज्ञान ने नया इतिहास रचते हुए प्रयागराज के डॉ. संतोष दुबे ने पलाश क्षार विधि से गर्भाशय कैंसर का सफल उपचार कर दिखाया, जहाँ ऑपरेशन के बाद एमआरआई में कैंसर के कोई निशान नहीं मिले और विशेषज्ञों ने इसे सर्जिकल क्षार चिकित्सा की आधुनिक उपलब्धि बताया।



महिलाएं ध्यान दें और  #सावधानी बरतें ....!ज्यादा इमोशनल होना  #खतरनाक साबित हो सकता है। ऑटो या टैक्सी में सफर के दौरान त...
02/12/2025

महिलाएं ध्यान दें और #सावधानी बरतें ....!

ज्यादा इमोशनल होना #खतरनाक साबित हो सकता है। ऑटो या टैक्सी में सफर के दौरान तो ज्यादा ही सतर्क रहना चाहिए।

भिलाई का #टीचर अपहरण कांड : कुछ ही घन्टे में सुलझी टीचर राधा_साहू के #अपहरण की गुत्थी...! पैसों के लिए ऑटो चालक ने ही रची थी साजिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

यह सनसनीखेज किस्सा है #छत्तीसगढ़ के भिलाई जनपद का जहां एक महिला शिक्षक ने प्रतिदिन स्कूल आने-जाने के लिए एक ऑटो बुक कर रखा था। यह ऑटो वाला इंतखाब आलम पिछले 3 साल से उनको स्कूल छोड़ता और लेकर आता था।

इसी दौरान उसने महिला टीचर से अपनी दुःखद कहानी और तमाम परेशानी बताकर कई बार पैसे भी ऐंठ लिए थे।

फिर इंतखाब का #दुस्साहस ऐसा बढ़ा कि एक झटके में लाखों रुपये फिरौती वसूलने के लिए शिक्षिका राधा के अपहरण की साजिश रच डाली। सुबह ऑटो में स्कूल ले जाते वक्त उसने राधा साहू को #मिठाई दी जिसे खाते ही वह बेसुध हो गई।

फिर वह ऑटो में राधा को जंगल में ले गया...! राधा के हाथ और मुंह कपड़े से बांधकर फोटो खींचकर उनके पति को भेजी और उन्हें छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये फिरौती मांगी।

शिक्षिका के पति ने तत्काल पुलिस को खबर दी। पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए मोबाइल की लोकेशन निकाली और जंगल मे घेरकर #किडनैपर इंतखाब को दबोच राधा को मुक्त कराया।

वैसे इस किस्से में नया मोड़ आया है जो अपडेट करूंगा।

पुलिस की जांच में क्या आया सामने, #अपडेट न्यूज मेरी अगली पोस्ट में पढ़ें, मामला पूरी जांच में निकला चौंकाने वाला..!

30/11/2025

क्या
निशांत कुमार संभालेंगे CM पिता नीतीश कुमार की विरासत! 🤔 #राजनीति #उत्तराधिकार #बिहार #भविष्य

समस्तीपुर मोहिउद्दीननगर (VIP) पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विमल सहनी जी की पुत्री अर्चना कुमारी को करीब 20 से 30 मनचले लड़के...
30/11/2025

समस्तीपुर मोहिउद्दीननगर (VIP) पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विमल सहनी जी की पुत्री अर्चना कुमारी को करीब 20 से 30 मनचले लड़के घर से जबरन अपने साथ ले जा रहे थे, जिससे तंग आकर लड़की ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। अर्चना कक्षा 12वीं की पढ़ाई कर रही थी, कुछ युवाओं की वजह से वह अब इस दुनिया में नहीं रही। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
🙏😢😢🙏

30/11/2025

ये है ऑनलाइन प्यार...
प्यार अंधा होता है सुना था... आज देख भी लिया...पेड लगाओ प्यार बचाओ घोर कलयुग
🙈🙈😝😉😝😉🙈🙈🙈

28/11/2025

काम का फोन नंबर
28/11/2025

काम का फोन नंबर

26/11/2025

बिहार का युवा सूखे नशे की गिरफ्त में… क्या शराबबंदी को लेकर सरकार को दोबारा सोचना चाहिए?
समाज, स्वास्थ्य और भविष्य—तीनों दांव पर हैं।
अब वक्त है गंभीर चर्चा का।”

सहमत या असहमत?

25/11/2025

जय श्रीराम राजा राम moment

20/11/2025

बेहद ख़ुशी है कि आयुर्वेद के डॉक्टर्स के लिए लाए गए एक अनावश्यक विषय को NCISM में बैठे कुछ बुद्धजीवियों ने गंभीरता से समझा और CME पॉइंट सिस्टम की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।

आयुर्वेद के सनातकों के वैसे ही सैकड़ों तरह के दर्द और परेशानियां हैं, एग्जाम देकर पास होने के बाद जमीन पर अलग तरह के संघर्ष हैं, ऐसे में यह CME पॉइंट सिस्टम डॉक्टर्स के लिए बेहद असहनीय था वह भी तब जब देश में आयुर्वेद में बिना क्वालिफिकेशन के उपचार करने वालों को रोकने के लिए कोई नियम नहीं है।

और ऐसे कोई बेहद विशेष अनुसन्धान और क्लीनिकल प्रोटोकॉल्स पर कार्य भी नहीं हो रहा है जिसकी जानकरी देश के डॉक्टर्स तक पहुँचानी अनिवार्य हो, NCISM का यह निर्णय बेहद स्वागतयोग्य है।
सभी NCISM पदाधिकारियों को साधुवाद!

Address

Begusarai

Telephone

+919525000403

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.kundan LNM posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.kundan LNM:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram