12/01/2022
#अखिल_भारतीय_विद्यार्थी_परिषद_आठनेर
#राष्ट्रीय_युवा_दिवस
ूनिट रक्तदान
#रक्तदान_शिविर
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आठनेर द्वारा #राष्ट्रीय_युवा_दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम अतिथि गण नगर परिषद अध्यक्ष सूरज जी राठौर, जिला रक्तकोश अधिकारी अंकिता जी सीते, S.I आदित्य जी करदाते (आठनेर),आनंद जी राठौर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं सरस्वती जी पूजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया| अभाविप प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सौरभ जी आजाद द्वारा बताया गया कि रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान करने के लिए आगे आए
कार्यक्रम में तहसीलदार महोदया लवीना जी घागरे नगर परिषद C.M.O दिनेश जी तिवारी ने शिविर में पहुंचकर युवाओं का उत्साह बढ़ाया
शिविर में मुख्य रूप से उमेश कुयटे वर्षा सूर्यवंशी ,ऋषि बामने, क्षितिज कुयटे, धीरज मानकर ,सचिन बारस्कर ललित कनाठे ,अंकित वागदरे ,रितिक मकोड़े ,ललित शनिचरे ,धीरज कनाठे , अंकित (धन्ना) उइके, विश्वजीत राठौर, निगम सिंह ,राजा जीतपुरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|