18/09/2025
राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM), नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन में, ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बैतूल में 10 वाँ आयुर्वेद दिवस (23.09.25) मनाया जा रहा है , जिसके उपलक्ष्य में संस्थान के द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2025 को जे.एच.शासकीय स्वशासी महाविद्यालय में जो कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस भी है इस उपलक्ष्य में एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस अंतर्गत
*सशक्त नारी स्वस्थ नारी कार्यक्रम* में बैतूल जिला टीबी नोडल अधिकारी डा.आनंद मालवीय जी से मार्गदर्शन लेकर आज हमारे संस्थान के द्वारानिम्नांकित गतिविधियां की गई
1)निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत पोषण आहार बास्केट का वितरण जिला TB नियंत्रण सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया ।
पोषक आहार बास्केट का वितरण केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बैतूल सांसद माननीय श्री डी.डी. उईके जी, आमला सारणी विधायक माननीय डॉ. योगेश पंडाग्रे जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री.राजा पवार जी, बैतूल नपा अध्यक्षा श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर जी, मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद् के उपाध्यक्ष एवं भारत भारती आवासीय विद्यालय के संचालक श्री मोहन नागर जी, बैतूल जिला भाजपा अध्यक्ष श्री. सुधाकर पवार जी, सी.एम.एच.ओ.डॉ.मनोज कुमार हुरमाड़े जी, एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस आयोजन से जन जन तक आयुर्वेद का प्रचार प्रसार हो एवं जन सामान्य को आयुर्वेद की महता की ज्ञान हो एवं उन्हें ये प्रेरणा मिले कि वे अपनी घर पर औषधि पौधे का रोपण करे और इस पृथ्वि के कल्याण में योगदान दे ऐसा संदेश दिया गया।
इस मेगा शिविर एवं भव्य कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने में
महाविद्यालय के संचालकगण श्री. सोनू पाल जी, श्री.गणेश मालवीय जी एवं उपप्राचार्य डॉ. आर.के.मिश्रा जी का सतत् मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
नोडल अधिकारी डॉ. शशिभूषण साहू , डॉ.संदीप पाल डॉ.डॉली झाड़े, डॉ. सुमेध मेश्राम , डॉ.विवेक जिंगरवार,डॉ. अनंत वर्मा , डॉ. संदीप खाखरे, डॉ. प्रवीण मोगले , डॉ.रुशाली आड़े, डॉ.दीपक चौधरी, डॉ.धर्मेंद गिधोड़े,डॉ.भारती सोनी , डॉ.अमित श्रीवास्तव,डॉ.उदय देशमुख,डॉ. श्वेता महाजन, डॉ.प्रणाली दूधे, डॉ.स्नेहलता भोई , डॉ. नीलम मगरदे, डॉ. चेतना सेलोकर ,डॉ. सुमित काला, डॉ. विनीता फ़ुलझले, डॉ.प्रदीप रणदीवे, डॉ.स्नेहल इंगले,सभी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं हमारे मेहनती बच्चों का भी बहुमूल्य योगदान रहा।
नॉन टीचिंग स्टॉफ की भूमिका भी सराहनीय रही।