Om ayurved medical college

Om ayurved medical college Om Ayurved Medical College & Hospital

10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर "आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के लिए (Ayurved for People and planet)" विषय पर दिनांक 19....
19/09/2025

10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर "आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के लिए (Ayurved for People and planet)" विषय पर दिनांक 19.09.25 को शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल के विद्यार्थियों के लिए ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में योग सत्र तथा आयुर्वेद के संबंधित व्याख्यान का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 80 से ज्यादा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में योगासन का अभ्यास करवाया गया तथा नित्य अभ्यास से लाभ बताए गए ,उसके साथ ही द्रव्यगुण विभाग अंतर्गत वनौषधि उद्यान का भ्रमण के साथ साथ ओषधियो के बारे में बताया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री सोनू पल, अध्यक्ष श्री गणेश मालवी, प्रोफेसर डॉ भारती सोनी, डॉ. संदीप पाल, डॉ. विवेक जिंगरवार, डॉ. श्वेता महाजन, डॉ अमित श्रीवास्तव, डॉ चेतना सेलोकर, डॉ. गौरव मालवीय, डॉ स्नेहलता भोई, डॉ.कमलेश सोनारे, डॉ.प्रियंका पांडे, डॉ.सुमित काला भी उपस्थित रहे ।


राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM), नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन में, ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिट...
18/09/2025

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM), नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन में, ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बैतूल में 10 वाँ आयुर्वेद दिवस (23.09.25) मनाया जा रहा है , जिसके उपलक्ष्य में संस्थान के द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2025 को जे.एच.शासकीय स्वशासी महाविद्यालय बैतूल में
*आयुर्वेद एक्सपो*
के अंतर्गत
निम्नांकित गतिविधियां की गई
1) उपस्थित मरीजों का प्रकृति परीक्षण किया गया
2) एवं बीपी, वजन, हाइट इत्यादि मापा गया।
3) आयुर्वेद सम्मत पोषक आहार उसके सेवन से लाभ के बारे में हमारे विद्यार्थियों द्वारा बताया गया |
4) NCISM द्वारा प्रदत्त रिकॉर्डेड वीडियो एवं पोस्टर का प्रदर्शन किया गया ।
इस मेगा शिविर एवं भव्य कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने में
महाविद्यालय के संचालकगण श्री. सोनू पाल जी, श्री.गणेश मालवीय जी एवं उपप्राचार्य डॉ. आर.के.मिश्रा जी का सतत् मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
नोडल अधिकारी डॉ. शशिभूषण साहू , डॉ.संदीप पाल डॉ.डॉली झाड़े, डॉ. सुमेध मेश्राम , डॉ.विवेक जिंगरवार,डॉ. अनंत वर्मा , डॉ. संदीप खाखरे, डॉ. प्रवीण मोगले , डॉ. रुशाली आड़े, डॉ.दीपक चौधरी, डॉ.धर्मेंद गिधोड़े,डॉ.भारती सोनी , डॉ.अमित श्रीवास्तव,डॉ.उदय ,डॉ. श्वेता महाजन, डॉ.प्रणाली दूधे, डॉ.स्नेहलता भोई , डॉ. नीलम मगरदे, डॉ. चेतना सेलोकर ,डॉ. सुमित काला, डॉ. विनीता फ़ुलझले, डॉ.प्रियंका पाण्डे, डॉ.गौरव मालवीय, डॉ.प्रदीप रणदीवे, डॉ.स्नेहल इंगले,सभी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं हमारे मेहनती बच्चों का भी बहुमूल्य योगदान रहा।
नॉन टीचिंग स्टॉफ की भूमिका भी सराहनीय रही।


राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM), नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन में, ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिट...
18/09/2025

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM), नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन में, ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बैतूल में 10 वाँ आयुर्वेद दिवस (23.09.25) मनाया जा रहा है , जिसके उपलक्ष्य में संस्थान के द्वारा दिनांक 17 सितम्बर 2025 को जे.एच.शासकीय स्वशासी महाविद्यालय में जो कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस भी है इस उपलक्ष्य में एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस अंतर्गत
*सशक्त नारी स्वस्थ नारी कार्यक्रम* में बैतूल जिला टीबी नोडल अधिकारी डा.आनंद मालवीय जी से मार्गदर्शन लेकर आज हमारे संस्थान के द्वारानिम्नांकित गतिविधियां की गई
1)निक्षय मित्र योजना के अंतर्गत पोषण आहार बास्केट का वितरण जिला TB नियंत्रण सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया ।
पोषक आहार बास्केट का वितरण केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बैतूल सांसद माननीय श्री डी.डी. उईके जी, आमला सारणी विधायक माननीय डॉ. योगेश पंडाग्रे जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री.राजा पवार जी, बैतूल नपा अध्यक्षा श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर जी, मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद् के उपाध्यक्ष एवं भारत भारती आवासीय विद्यालय के संचालक श्री मोहन नागर जी, बैतूल जिला भाजपा अध्यक्ष श्री. सुधाकर पवार जी, सी.एम.एच.ओ.डॉ.मनोज कुमार हुरमाड़े जी, एवं नगर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस आयोजन से जन जन तक आयुर्वेद का प्रचार प्रसार हो एवं जन सामान्य को आयुर्वेद की महता की ज्ञान हो एवं उन्हें ये प्रेरणा मिले कि वे अपनी घर पर औषधि पौधे का रोपण करे और इस पृथ्वि के कल्याण में योगदान दे ऐसा संदेश दिया गया।
इस मेगा शिविर एवं भव्य कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने में
महाविद्यालय के संचालकगण श्री. सोनू पाल जी, श्री.गणेश मालवीय जी एवं उपप्राचार्य डॉ. आर.के.मिश्रा जी का सतत् मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
नोडल अधिकारी डॉ. शशिभूषण साहू , डॉ.संदीप पाल डॉ.डॉली झाड़े, डॉ. सुमेध मेश्राम , डॉ.विवेक जिंगरवार,डॉ. अनंत वर्मा , डॉ. संदीप खाखरे, डॉ. प्रवीण मोगले , डॉ.रुशाली आड़े, डॉ.दीपक चौधरी, डॉ.धर्मेंद गिधोड़े,डॉ.भारती सोनी , डॉ.अमित श्रीवास्तव,डॉ.उदय देशमुख,डॉ. श्वेता महाजन, डॉ.प्रणाली दूधे, डॉ.स्नेहलता भोई , डॉ. नीलम मगरदे, डॉ. चेतना सेलोकर ,डॉ. सुमित काला, डॉ. विनीता फ़ुलझले, डॉ.प्रदीप रणदीवे, डॉ.स्नेहल इंगले,सभी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं हमारे मेहनती बच्चों का भी बहुमूल्य योगदान रहा।
नॉन टीचिंग स्टॉफ की भूमिका भी सराहनीय रही।


10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर "आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के लिए (Ayurved for People and planet)" विषय पर दिनांक 18....
18/09/2025

10वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर "आयुर्वेद जन जन के लिए, पृथ्वी के लिए (Ayurved for People and planet)" विषय पर दिनांक 18.09.25 को शासकीय उत्कृट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैतूल के विद्यार्थियों के लिए ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में योगासन का अभ्यास करवाया गया तथा नित्य अभ्यास से फायदा बताया गया । उसके साथ ही द्रव्यगुण विभाग अंतर्गत वनौषधि उद्यान का भ्रमण द्वारा ओषधियो के बारे में बताया गया । जिसमें 120 से ज्यादा विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिये ।


18/09/2025
16/09/2025 को ग्राम पंचायत भवन, कढ़ाई,  बैतूल में ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के द्वारा 10वां आयुर्वेद दिवस सप...
16/09/2025

16/09/2025 को ग्राम पंचायत भवन, कढ़ाई, बैतूल में ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के द्वारा 10वां आयुर्वेद दिवस सप्ताह "आयुर्वेद जन-जन के लिये, पृथ्वी के कल्याण के लिये" विषय के ऊपर पर निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा प्रकृति परीक्षण, योग एवं आहार परामर्श, निशुल्क औषधि वितरण किया गया । ग्राम वासियों को उनकी दैनिक जीवन शैली में किस प्रकार आहार योग अपनाना चाहिए इसका ज्ञान प्राप्त हुआ । इस शिविर द्वारा बहुत सारी बीमारी के निशुल्क उपचार ग्राम वासीयों को प्राप्त हुआ ।

16/09/2025


राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM), नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन में, ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिट...
15/09/2025

राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (NCISM), नई दिल्ली के निर्देश के अनुपालन में, ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बैतूल में 10 वाँ आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है , जिसके उपलक्ष में संस्थान में दिनांक 13 सितम्बर 2025 को बैतूल जिला कलेक्टर ऑफिस परिसर में औषधिय पौधों का रोपण किया गया । जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा आमलकी, धृतकुमारी, नीम, कँचनार, गुडुची, करंज, लक्ष्मीतरू आदि औषधिय पौधों का रोपण किया गया।


Address

Bharat Bharati, Jamthi
Betul
460001

Opening Hours

Monday 10am - 6am
Tuesday 10am - 6am
Wednesday 10am - 6am
Thursday 10am - 6am
Friday 10am - 6am
Saturday 10am - 6am

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Om ayurved medical college posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Om ayurved medical college:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category