21/08/2022
जातिवाद सत्य है, या एक कल्पना
क्या भारत में जातिवाद है या बेवकूफ बनाया जा रहा है 70 साल से
कहां है जातिवाद आप ख़ुद बताये-
स्कूल में है ?
*नहीं है।*
कॉलेज में है ?
*नहीं है।*
ट्यूशन में है ?
*नहीं है।*
हॉस्पिटल में है ?
*नहीं है।*
प्राइवेट जोब में है ?
*नहीं है।*
मोबाईल खरीदने में है ?
*नहीं है।*
सिमकार्ड खरीदने में है ?
*नहीं है।*
ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट आदि जगहों पर है ?
*नहीं है।*
बैंक अथवा अन्य आर्थिक संस्थानों में है ?
*नहीं है।*
किसी भी बिजनेस, व्यापार अथवा पर्सनल काम में है ?
*नहीं है।*
राशन की दुकान, नाई की दुकान, दूध के दुकान, किराना के दुकान, परचुन के दुकान, कपड़े के दुकान में है ?
*नहीं है।*
मॉल में है ?
*नहीं है।*
मूवी थिअटर में है ?
*नहीं है।*
रेस्टोरेंट, ढावा, चाय की दुकान आदि में है ?
*नहीं है।*
होटल्स में है ?
*नहीं है।*
बस, ट्रैन, प्लैन में है ?
*नहीं है।*
कार मोटर गाड़ी बंगला खरीदने अथवा बेचने आदि में है ?
*नहीं है।*
श्मशान में है ?
*नहीं है।*
सब्जी मंडी में क्या कोई जात पूछ कर सब्जी खरीदता बेचता है ?
*नहीं है।*
पार्टी में पूछते हो ?
*नहीं।*
त्योहार मनाते वक़्त पूछते हो ?
*नहीं।*
*तो कहाँ है ये जातिवाद ??????*
मैं बताता हूँ सुनो...
सरकारी नोकरियों में ?
*हाँ है।*
सरकारी पढ़ाई ?
*हाँ है।*
सरकारी लाभ में ?
*हाँ है* आरक्षण के रूप में
अगर वो ख़ुद को *हरिजन अथवा दलित* कहे, तो उसे सरकारी नॉकरी मिलेगी।
किन्तु
अगर कोई दूसरा
उसे *हरिजन अथवा दलित* कहे, तो सज़ा मिलेगी।
*ये है वास्तविक जातिवाद*
अब समझे !
जातिवाद कहाँ है ? 🙏
*चुनौती है, चार सवर्ण का नाम बता देना,*
जिन्होंने दलितों का शोषण किया हो जाति के नाम पर ?
*रामायण* लिखने वाले *वाल्मिकी* दलित थे!
*महाभारत* लिखने वाले *वेद व्यास* दलित थे !
*श्रीराम* ने दलित *शबरी* के जूठे बेर खाये थे !
श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय मित्र *सुदामा* ग़रीबों में भी गरीब ब्राह्मण थे !
विश्व के सबसे बडे मंदिर *तिरुपति में दलित पुजारी* है !
पटना *हनुमान मंदिर में है दलित पुजारी* है!
तिरुवनंतपुरम के *त्रावणकोर मंदिर में दलित पुजारी* है!
*के आर नारायण, दलित राष्ट्रपति* रह चुके है!
और
*राम नाथ कोविद जो दलित हैं राष्ट्रपति रहे !
द्रोपदी मुर्मु दलित महिला है राष्ट्रपति है
और
तुम लोग जातिवाद की बकवास चला रहे हो 70 साल से 😠
*बेवकूफ बना रहे हो 70 साल से एक ही गाना गा-गा के ! 😠*
आरक्षण की तारीफ करने वालों से
सिर्फ एक सवाल
*क्या किया, 70 साल आरक्षण लेकर ?*
विगत 70 सालों में
आरक्षण से डॉक्टर बने सिर्फ 70 डॉक्टर के नाम बताओ,
जिन्होंने *70 नई दवाई* ढूंढकर विश्व में भारत का नाम रौशन किया हो।
70 सालों में आरक्षण से
बने 70 इंजीनियर का नाम बताओ,
जिन्होंने *70 विश्वप्रसिद्ध इमारतें* बना के विश्व में भारत को गर्व दिलाया हो।
70 सालों में आरक्षण से
बने 70 टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट बताओ,
जिन्होंने *70 टेक्नोलॉजी* बनाई हो !
70 सालों में आरक्षण से
बने 70 अर्थशास्त्री के नाम बताओ,
जिन्होंने *भारत की अर्थव्यवस्था* सुधारी हो।
70 साल में आरक्षण से
बने वैपन्स के एक्सपर्ट बता दो,
जिन्होंने वैसे *70 हाईटेक हथियार* बना के देश की आर्मी में मदद की हो!
70 सालों में आरक्षण से बने
*70 CEO* बताओ, जिन्होंने विश्व में भारत को सम्मान दिलाया हो।
70 नहीं मिल रहे ????
*नहीं न*
चलो सब के *7-7 नाम ही तो बता दो !*
कहाँ से मिलेंगे ..??
सोचो 50% पढ़ाई से आरक्षण के ज़रिए पढ़ा हुआ, क्या नाम रोशन करेगा देश का ?
कैसे टिकेगा वो दुनिया के 95% टेलेंटेड लोगों के सामने ?
यह तथ्य जो कि पूर्णतः सत्य है -
*मुगलों और अंग्रेजो* ने
सभी *जातियों, सभी वर्णो, सभी वर्गों, सभी नस्लों, सभी सनातनियों* पर हुकूमत किया
और
*सिर्फ कुछ अमचे-वेलचे चाटुकारों को छोड़कर* सभी को सताया, सभी पर राज किया !
यानी
विगत *1000 वर्षो से सभी पीड़ित थे......तो आबादी के बाद इतना Discrimination क्यूँ... ??*
इतना *अन्याय क्यूँ.. ??*
इतना *भेद भाव क्यूँ... ??*
यदि किसी के
चार या पाँच पीढ़ी के पुरखों ने कुछ किया भी होगा ...*हालाँकि इसकी संभावना बहुत ही कम है* तो भी
उनकी सजा *उनके दसवीं पीढ़ी को क्यूँ* ... ??
*आरक्षण सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि समाज का भी शत्रु है।*
और कुछ नहीं।
इस से हमारा देश और समाज दुनिया के सामने घुटने टेक रहा है
क्योंकि,
हम 50% वाले को डॉक्टर बनाते है,
जबकि विश्व 95% वालों को मौका देता है !
हमारे 50% अंक बाले चिंतन बाले को उसके सामने खड़ी करती है।
अतः
*आरक्षण रूपी शत्रु से मुक्त होने हेतु संकल्पबद्ध हों.*
और
अब समय आ गया है
जब
सब जगह जाति का प्रमाणपत्र हटा कर
सिर्फ और सिर्फ
*भारतीय का प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता होनी चाहिए ।*
जय हिन्द वंदे मातरम् !
सोचिए और अन्य लोगों को जागरूक कीजिए