14/12/2025
पार्षद कार्यालय, वार्ड क्रमांक 33, न्यू संतोषी पारा कैंप-2, भिलाई में सर्व समाज कल्याण समिति, भिलाई एवं एस.बी.एस. मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में एच.टी.सी. कंपनी एवं एस.बी.एस. मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू ने शिविर में उपस्थित माताओं-बहनों से आत्मीय संवाद कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली तथा किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सहायता हेतु सदैव उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान एस.बी.एस. मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ, क्षेत्रीय वार्ड पार्षद श्रीमती एन सैलजा राजू जी , एन धन राजू जी सहित सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारीगण— श्री मलकीत सिंह, श्री जोगा राव, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह ‘निम्मे’, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री वाजिद अंसारी, श्री रमन सारथी, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री पंकज शर्मा एवं श्री सोम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।