Mastermind Sameer

Mastermind Sameer Hello Friends Myself Dr.Sameer Mansuri(B.A.M.S.) Youtube Channel:-Mastermind Sameer

जय आयुर्वेद

उर्ध्वजत्रुगत मर्म Short Trick 😊
03/10/2022

उर्ध्वजत्रुगत मर्म Short Trick 😊

03/10/2022

“प्रयत्नों का कोई कथित प्रारूप नहीं होता, कामयाब होने से पहले हर लहज़ा अल्हड ही कहलाता है”

आयुर्वेद,स्वयं ब्रह्मा ने प्रजा हित के लिए दिया हुआ विज्ञान का वरदान है | आयुर्वेद का यदि शाब्दिक अर्थ देखा जाये तो इसका अर्थ होता है “आयु का वेद” या “दीर्घायु का विज्ञान” यह एक मुख्य और सबसे श्रेष्ठ चिकित्सा प्रणाली है जिसकी जड़ें भारतीय उपमहाद्वीप में हैं |भारत, नेपाल और श्रीलंका में आयुर्वेद का अत्यधिक प्रचलन है, जहाँ लगभग 8⃣0⃣ प्रतिशत जनसंख्या इसका उपयोग करती है। आयुर्वेद विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा प्रणालियों में से

एक है| आयुर्वेद, भारतीय आयुर्विज्ञान है। आयुर्विज्ञान, विज्ञान की वह शाखा है जिसका सम्बन्ध मानव शरीर को निरोग रखने, रोग हो जाने पर रोग से मुक्त करने अथवा उसका शमन करने तथा आयु बढ़ाने से है।

में चिकित्सकीय पद्धति की किसी भी शाखा के खिलाफ या विरोध प्रकट करने का पक्षधर नहीं हूँ, क्योकि हर चिकित्सक का मूल उद्देश्य रोग का सम्पूर्ण निदान ही होता है, चूँकि में स्वयं एक आयुर्वेद का विद्यार्थी हूँ इसलिए आयुर्वेद के चमत्कार से साक्षात वाकिफ हूँ | उदाहरण के रूप में आप कोरोना को ले ❗ हम सभी इस अदृश्य वाइरस की भयावहता से भलीभांति परिचित है, शोध बतलाता है कि जिन लोगो को कोरोना हुआ उन लोगो को भारी मात्रा में स्टेरॉयड दिया गया जिसकी वजह से वर्तमान समय में 8⃣0⃣ प्रतिशत लोग हार्ट अटैक और लंग्स की बीमारी से ग्रस्त है | राजू श्रीवास्तव हो या सिद्धार्थ मल्होत्रा या मेरा पसंदीदा सिंगर के. के. ❗ इसके विपरीत यदि आयुर्वेद की बात करे तो जिन लोगो ने सामान्य लक्षणों में भी हिम्मत नहीं हारी और आयुर्वेदिक पद्धति से अपना उपचार करवाया वो सभी आज पूर्ण रूप से स्वस्थ है, इसका सीधा सा कारण आप समझे की स्टेरॉयड कही न कही आपकी इम्युनिटी पॉवर पर इम्पैक्ट करता है, जो कि कुछ समय के लिए उसे बूस्ट करता है पर उसके बाद इसके विपरीत प्रभाव शरीर में दिखने लगते है | जबकि आयुर्वेद इसके विपरीत कार्य करता है, यह आपकी इम्युनिटी पॉवर को स्लोवली इम्प्रूव करता है पर सदैव शीर्ष पर रखता है |

मेरा सदैव प्रयास रहा है कि आपको आयुर्वेद से जुडी वो सभी जानकारी अपने यू➖ट्यूब चैनल के माध्यम से देता रहूँ | मेरी वजह से यदि किसी विद्यार्थी को कोई कांसेप्ट समझ आ जाता है या किसी मरीज़ को आरोग्य प्राप्त होता है तो यह मेरा परम सोभाग्य होगा | इसलिए आप सभी से हृदयतल से अपेक्षा है कि मेरे चैनल को लाइक और सबस्क्राइब करे ताकि में और बेहतर से बेहतरीन टिप्स और ट्रिक्स से आयुर्वेद का खजाना आप तक पहुंचा सकू साथ ही मेरा हौसला भी बना रहे | यहाँ में यह क्लियर कर दू कि मेरा उद्देश्य प्रसिद्ध होना या पैसा कमाना नहीं है बल्कि आयुर्वेद जैसी प्राचीन विद्या को जीवित रखना है | ऊपर वाला आप सभी को निरोग रखे स्वस्थ रखे मस्त रखे व्यस्त रखे साथ ही आप सभी के प्रयासों को भी अभीष्ट की उचाईयों तक पहुँचने की क्षमता प्रदान करे | पुनः आप सभी का सतत सहयोग आपेक्षित है |
✍️✍️✍️

समीर मंसूरी

  #आयुर्वेद  #शिरोरोग #आचार्यसुश्रुत
02/10/2022


#आयुर्वेद #शिरोरोग #आचार्यसुश्रुत

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mastermind Sameer posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram