Ayushman Bharat "Niramayam" MP

Ayushman Bharat "Niramayam" MP Official page of Ayushman Bharat 'Niramayam' MP. It is managed by the IEC team.

The two-day national review meeting concluded with a collective reaffirmation of commitment to accelerate the nationwide...
22/10/2025

The two-day national review meeting concluded with a collective reaffirmation of commitment to accelerate the nationwide rollout and impact of PMJAY 2.0 & ABDM 2.0, and was instrumental in fostering a robust collaboration across States & UTs.

‘जीरो पेंडेंसी माह’ में दावा निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य पर मध्यप्रदेश को बड़े राज्यों की श्रेणी में मिला प्रथम पुरस्कार
22/10/2025

‘जीरो पेंडेंसी माह’ में दावा निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य पर मध्यप्रदेश को बड़े राज्यों की श्रेणी में मिला प्रथम पुरस्कार

माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की उपस्थिति में दिनाँक 15 अक्टूबर, 2025 को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजि...
15/10/2025

माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी की उपस्थिति में दिनाँक 15 अक्टूबर, 2025 को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ द्वारा कियोस्क स्थापित किया गया।
CEO आयुष्मान भारत निरामयम् डॉ. योगेश तुकाराम भरसट ने अपने संबोधन में “Cashless Treatment for Road Accident Victims (CTRAV)” योजना की जानकारी साझा की — जो सड़क दुर्घटना पीड़ितों को Golden Hour में ₹1.5 लाख तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराती है।
यह योजना हर नागरिक के लिए लागू की जाएगी और इसका उद्देश्य दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम कर त्वरित एवं पारदर्शी उपचार सुनिश्चित करना है।

23/09/2025

➡️“निरामयम् संवाद” में 648 निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों की सहभागिता

➡️स्टेट हेल्थ एजेंसी और संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय के विभिन्न आयामों पर हुई चर्चा

आयुष्मान भारत – निरामयम्, मध्यप्रदेश द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (मिंटो हॉल), भोपाल में “निरामयम् संवाद” का आयोजन किया गया। इस विशेष सम्मेलन में प्रदेश के 648 निजी संबद्ध चिकित्सालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

“निरामयम् संवाद” में निजी अस्पतालों और स्टेट हेल्थ एजेंसी मध्यप्रदेश के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई। क्लेम निपटान प्रक्रिया को सुगम बनाने, हेल्थ बेनिफिट पैकेजेस की जानकारी देने और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन व अन्य नवीन पहलुओं से चिकित्सालयों को अवगत कराने के उद्देश्य से विस्तृत सत्र आयोजित किए गए।

सम्मेलन में क्लेम प्रबंधन, धोखाधड़ी रोकथाम, शिकायत निवारण, आई.ई.सी. गतिविधियाँ और डिजिटल हेल्थ पोर्टल्स जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने प्रस्तुतियाँ दीं। प्रतिनिधियों को प्रश्न पूछने और अपने अनुभव साझा करने का भी अवसर मिला।

Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने जबलपुर में आयोजित स्वास्थ्य वि...
01/09/2025

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने जबलपुर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम में आयुष्मान वय वंदना योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीकात्मक आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान किये। उसी के तारतम्य में जिला स्तर पर भी आयुष्मान वय वंदना योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान किये गये।
जिला: बडवानी, भिंड, छिंदवाडा, दमोह, दतिया, देवास, डिंडोरी, गुना, इंदौर, खरगोन, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, पन्ना, सतना, शाजापुर, शिवपुरी, सीधी, उज्जैन.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने जबलपुर में आयोजित स्वास्थ्य वि...
01/09/2025

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने जबलपुर में आयोजित स्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम में आयुष्मान वय वंदना योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीकात्मक आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान किये।

आज जबलपुर, मध्य प्रदेश में BJP Madhya Pradesh द्वारा आयोजित जबलपुर, सागर, रीवा एवं शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक म...
26/08/2025

आज जबलपुर, मध्य प्रदेश में BJP Madhya Pradesh द्वारा आयोजित जबलपुर, सागर, रीवा एवं शहडोल संभाग के कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में विकास और जनकल्याण के नए कीर्तिमान गढ़े हैं, जिसके फलस्वरूप आज मध्य प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भागीदारी निभाते हुए ‘विकसित भारत’ निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।

हमारे पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि संगठन के गौरव को बढ़ाते हुए जनसेवा और राष्ट्र उत्थान के संकल्प को धरातल पर उतारने व डबल इंजन सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर – घर पहुँचाने हेतु कटिबद्ध हैं।

26/08/2025

"बीमारी का इलाज और बीमार की मदद दोनों की व्यवस्था कर रही हमारी सरकार"

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर में मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाले ऐतिहासिक निर्णयों और जनहितैषी पहल का शुभारंभ किया।

आयुष्मान योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश में किये जा रहे नवाचारों का शुभारंभ
26/08/2025

आयुष्मान योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश में किये जा रहे नवाचारों का शुभारंभ

आयुष्मान योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश में किये जा रहे नवाचारों का शुभारंभ

26/08/2025

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने आयुष्मान योजनान्तर्गत मध्यप्रदेश में किये जा रहे नवाचारों का शुभारंभ किया।

‘आयुष्मान सखी’ स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ- 25 अगस्त 2025, मध्यप्रदेश

साथ ही रिमोट का बटन दबाकर ‘आयुष्मान सखी’ स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ किया। आयुष्मान सखी’ चैटबॉट प्रदेशवासियों के लिए आयुष्मान योजना से जुड़ी सेवाओं को और अधिक सुलभ व भरोसेमंद बनाएगा। यह पहल लाभार्थियों को त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता एवं सशक्तिकरण को नई दिशा प्रदान करेगी। ‘आयुष्मान सखी’ स्मार्ट चैटबॉट '07552762582" नंबर पर 24*7 उपलब्ध रहेगा।

Address

Ayushman Bharat 'Niramayam', IEC Bureau, JP Hospital, Madhyapradesh
Bhopal
462003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayushman Bharat "Niramayam" MP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayushman Bharat "Niramayam" MP:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category