Shailtech System

Shailtech System , importers and exporters of high precision and high performing medical equipments

Established in 2001, we at Shailtech System, are one of the distinguished suppliers, importers and exporters of high precision and high performing medical equipment and hospital furniture. Our range of include:

O.T.Lights
O.T Table
Laminar Air Flow and Positive Pressuser System Ceiling Pendant
Bed Head Panel
Hospital Bed
Medical Gas Pipeline
Multipera Monitor
Electronic Tourniquit
Fetal Monitor
Fogger Systemro
Surgical Instruments

All these surgical instruments and medical equipments conform to the international quality standards. Empowered with the perseverance of our personnel & coupled with the expertise of renowned medicos equipment and hospital furniture irrespective of the volume. Located in Bhopal, we are resolutely supplying our equipment to government as well as private hospitals, medical colleges, nursing homes globally.

15/04/2022
07/03/2015

मुझे गर्व है कि
मैं एक सेल्स एम्प्लोयी हूँ और मुझे अपने काम से प्यार है
क्योंकि सेल्स पर्सन अपने दम पर हजारों और
एम्प्लाइज का पेट भरता है
अगर सेल्स नहीं होगी तो किसी को भी तन्खवाह नहीं आएगी
सिर्फ सेल्स पर्सन ही सर्दी , गर्मी और बारिश झेलता है
सिर्फ सेल्स पर्सन ही 24 घंटे ड्यूटी करता है
सिर्फ सेल्स पर्सन ही मार्किट के सभी सवालों
और चैलेंज का सामना करता है
सिर्फ सेल्स पर्सन ही बाकी डिपार्टमेंट की शान बढाता है
सिर्फ सेल्स पर्सन ही हमेशा हर काम के लिए तैयार रहता है
हर समय हर पल नए बदलाव का सामना का करने की ताकत और हौसला रखता है
सभी को साथ लेकर और संतुष्ठ रख कर अपने काम को अंजाम देता है
हमेशा हर चीज के लिए उत्तरदायी होता है
सभी कार्यों के लिए अकेला जिम्मेदार होता है
सभी का मनोबल ऊँचा रखता है और सभी को प्रोत्साहित करता रहता है
हर सवाल ,हर मेल का जवाब देता है
दूसरों की प्लानिंग को इम्प्लीमेंट करता है और
सक्सेस करने की ताकत रखता है
हर जगह लड़ता है , मार्किट में कम्पटीशन से ,
कंपनी में मैनेजमेंट से , डिस्ट्रीब्यूटर से ROI से, अपने साथियों से काम के लिए और परिवार से
समय नहीं होने को लेकर
मेरी नजर में सेल्स का हर एक पर्सन सबसे ज्यादा
ताक़तवर , सहनशील , हमेशा तैयार , बुलंद हौसले वाला , कर्मशील , योद्ध्य होता है
ना कभी स्वयं हारता है , ना हारने देता है
हर जगह निराशा हाथ लगने पर और मैनेजमेंट
से धमकी मिलने पर भी हर समय अपने काम
को करता जाता है और नए रास्ते खोज लेता है
उसके काम का क्रेडिट दुसरे डिपार्टमेंट द्वारा लेने पर भी खुश रहता है
सभी लोगों द्वारा दिए गए टारगेट पूरा करता है
और फिर भी सब इसके कम पर शक करते हैं
सभी डिपार्टमेंट अपनी नाकामी इसके जिम्मे
डाल देते हैं लेकिन सेल्स पर्सन हँसते हंसते इसे
अपने जिम्मे ले लेता है
क्योंकि सेल्स पर्सन फाइटर होता है उसमे
लड़ने का जज्बा होता है , मन में अपने आप पर
भरोषा होता है , गिर कर उठने की ताक़त रखता है
और हमेशा आगे की सोचकर अपने आप को
फिर तैयार करने का हौसला रखता है
गर्व करो अपने आप पर कि आप सेल्स में हो
क्योंकि सिर्फ काम और हौसले की वजह से आर्गेनाईजेशन का नाम है आप बहुत लोगों का पेट भरतें हैं
इसलिए
ना रुकेंगे , ना थकेंगे , ना हारेंगे , ना निराश होंगे
सिर्फ लड़ेंगे , आगे बढ़ेंगे , और नया इतिहास बनायेंगे
पत्थर हमेशा फल देने वाले पेड़ पर मारे जातें

19/01/2015

रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद के बीच एक दुर्लभ संवाद
स्वामी विवेकानंद : मैं समय नहीं निकाल पाता. जीवन आप-धापी से भर गया है.
रामकृष्ण परमहंस : गतिविधियां तुम्हें घेरे रखती हैं. लेकिन उत्पादकता आजाद करती है.
स्वामी विवेकानंद : आज जीवन इतना जटिल क्यों हो गया है?
रामकृष्ण परमहंस : जीवन का विश्लेषण करना बंद कर दो. यह इसे जटिल बना देता है. जीवन को सिर्फ जिओ.
स्वामी विवेकानंद : फिर हम हमेशा दुखी क्यों रहते हैं?
रामकृष्ण परमहंस : परेशान होना तुम्हारी आदत बन गयी है. इसी वजह से तुम खुश नहीं रह पाते.
स्वामी विवेकानंद : अच्छे लोग हमेशा दुःख क्यों पाते हैं?
रामकृष्ण परमहंस : हीरा रगड़े जाने पर ही चमकता है. सोने को शुद्ध होने के लिए आग में तपना पड़ता है. अच्छे लोग दुःख नहीं पाते बल्कि परीक्षाओं से गुजरते हैं. इस अनुभव से उनका जीवन बेहतर होता है, बेकार नहीं होता.
स्वामी विवेकानंद : आपका मतलब है कि ऐसा अनुभव उपयोगी होता है?
रामकृष्ण परमहंस : हां. हर लिहाज से अनुभव एक कठोर शिक्षक की तरह है. पहले वह परीक्षा लेता है और फिर सीख देता है.
स्वामी विवेकानंद : समस्याओं से घिरे रहने के कारण, हम जान ही नहीं पाते कि किधर जा रहे हैं...
रामकृष्ण परमहंस : अगर तुम अपने बाहर झांकोगे तो जान नहीं पाओगे कि कहां जा रहे हो. अपने भीतर झांको. आखें दृष्टि देती हैं. हृदय राह दिखाता है.
स्वामी विवेकानंद : क्या असफलता सही राह पर चलने से ज्यादा कष्टकारी है?
रामकृष्ण परमहंस : सफलता वह पैमाना है जो दूसरे लोग तय करते हैं. संतुष्टि का पैमाना तुम खुद तय करते हो.
स्वामी विवेकानंद : कठिन समय में कोई अपना उत्साह कैसे बनाए रख सकता है?
रामकृष्ण परमहंस : हमेशा इस बात पर ध्यान दो कि तुम अब तक कितना चल पाए, बजाय इसके कि अभी और कितना चलना बाकी है. जो कुछ पाया है, हमेशा उसे गिनो; जो हासिल न हो सका उसे नहीं.
स्वामी विवेकानंद : लोगों की कौन सी बात आपको हैरान करती है?
रामकृष्ण परमहंस : जब भी वे कष्ट में होते हैं तो पूछते हैं, "मैं ही क्यों?" जब वे खुशियों में डूबे रहते हैं तो कभी नहीं सोचते, "मैं ही क्यों?"
स्वामी विवेकानंद : मैं अपने जीवन से सर्वोत्तम कैसे हासिल कर सकता हूँ?
रामकृष्ण परमहंस : बिना किसी अफ़सोस के अपने अतीत का सामना करो. पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने वर्तमान को संभालो. निडर होकर अपने भविष्य की तैयारी करो.
स्वामी विवेकानंद : एक आखिरी सवाल. कभी-कभी मुझे लगता है कि मेरी प्रार्थनाएं बेकार जा रही हैं.
रामकृष्ण परमहंस : कोई भी प्रार्थना बेकार नहीं जाती. अपनी आस्था बनाए रखो और डर को परे रखो. जीवन एक रहस्य है जिसे तुम्हें खोजना है. यह कोई समस्या नहीं जिसे तुम्हें सुलझाना है. मेरा विश्वास करो- अगर तुम यह जान जाओ कि जीना कैसे है तो जीवन सचमुच बेहद आश्चर्यजनक है.

05/01/2015

Business शुरू करने में देरी की 3 वजहें !
मैं कई बार ऐसे लोगों से मिल चुका हूँ जो मुझसे अपने dream business की शुरुआत करने की बात करते है , घंटों planning करते हैं … .. बताते हैं कि बस अगले महीने से काम शुरू कर रहा हूँ …..लेकिन जब मैं 6 महीने बाद भी उनसे मिलता हूँ तब भी यही पता चलता है कि वो अगले महीने से अपना काम शुरू करने जा रहे हैं .हो सकता है आपके साथ भी ऐसा हो चुका हो कि किसी जबरदस्त idea को लेकर आपने बहुत सारे सपने बुने हों पर हकीकत में एक step भी आगे ना बढ़ पाए हों !!!
तो भला ऐसा क्यों होता है कि हम कोई business, NGO या organization start करने का सोचते हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से ये काम टलता जाता है और हम वहीँ के वहीँ रह जाते हैं ?
आज इस post में मैं ऐसी ही तीन वजहों को आपसे share कर रहा हूँ जो हमें आगे बढ़ने से रोकती हैं पर दरअसल किसी बिजनेस को start करने से पहले इनकी कोई ख़ास जरूरत नहीं होती :
1) Perfect plan :
कई बार लोग कुछ शुरू करने से पहले उसकी एक एक बारीकी को समझना चाहते हैं, खासतौर से जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे होते हैं,…वो चाहते हैं कि वो start से end तक हर एक चीज perfect तरीके से करें .वो details में इतना अधिक घुस जाते हैं कि बस उसी में उलझ के रह जाते हैं .पर real world में ऐसा नहीं होता , आप चाहे जितनी भी planning कर लें ground –reality में फरक तो होता ही है …इसलिए बेकार में perfectionist बनने की कोई जरूरत नहीं है .
इंसान ज्यादातर चीजें काम करने के दौरान सीखता है , इसलिए आप किसी perfect plan के बनने का इंतज़ार मत कीजिये …एक raw मोटी-मोटा plan के साथ अपने काम को शुरू कीजिये और आने वाले challenges को face करते हुए आगे बढ़ते जाइए .
Sony company को आप सब जानते हैं ….जब Ibuka और Morita ने इसकी शुरआत की थी तब company ने Electirc Rice Cooker बेचने की planning की थी , पर वो इसमें सफल नहीं हो पाए..….पर आज वही कंपनी एक से बढ़कर एक electronic equipments बनाती है,
जब आप काम करना शुरू कर देते हैं …तब धीरे-धीरे आप उसमे रमने लगते हैं ..और जब आप रमने लगते हैं तब खुद -बखुद आपको उसे अच्छा करने के ideas आने लगते हैं …इसलिए पहले से ही किसी perfect road map को बनाना ज़रूरी नहीं है क्योंकि ये लगभग तय है कि आगे परिस्थितियों और मौके के हिसाब से आपको अपना plan mould करना पड़ सकता है .
आप 1 साल की planning करने की बजाये एक महीने का plan भी बना कर business start कर सकते हैं ..अधिक से अधिक क्या होगा …आप fail हो जायेंगे …पर ये कभी काम शुरू ना करने से तो बेहतर ही है …और दूसरी तरफ आपका perfect plan भी आपको success दिलाई दे ये भी तो guaranteed नहीं है . So, it is better to start then keep postponing your plan.
2) Ideal Condition:
कुछ लोग इसलिए भी अपना काम नहीं शुरू कर पाते क्योंकि वो एक आदर्श परिस्थिति का इंतज़ार करते रहते हैं ….आप ऐसे लोगों से कुछ इस तरह की बात सुन सकते हैं –
“ बस बरसात ख़तम हो जाये ….फिर शुरू करना है ..” ; “ एक बार सही partner मिल जाए तो बाकी सब तो ready है …”; “ बच्चे का admission करा दें उसके बाद 100% काम start हो जायेगा ..”
हो सकता है कि कभी -कभार शुरआत ना करने का reason genuine हो लेकिन ध्यान देना होगा कि हम कहीं बेकार की excuses बनाकर काम टाल तो नहीं रहे हैं .
और यदि हम ऐसा कर रहे हैं तो फिर एक और जरूरी प्रश्न यह उठता है कि क्या सच – मुच हम अपना कुछ शुरू करना चाहते हैं या just as an style statement और दूसरों को दिखाने के लिए एक entrepreneur बनने की बात करते हैं, यदि ऐसा है तो business करने का idea drop करने में ही भलाई है.
Friends, Ideal conditions labs में होती हैं …और हमें तो lab के बाहर असल दुनिया में काम करना है इसलिए ऐसी conditions का इंतज़ार करना बेकार है …हमें अपना काम शुरू कर देना चाहिए भले ही वह एक सामान्य शुरुआत क्यों ना हो .
3) कुछ गैरज़रूरी time wasters :
कई बार कुछ लोग जो genuinely एक business,या organization establish करना चाहते हैं वो छोटी -मोटी चीजों में उलझे रह जाते हैं और अपनी energy ऐसी जगह waste कर देते हैं जहाँ नहीं करनी चाहिए . For example , काम की शुरुआत में ही कुछ लोग उससे related website बना लेना चाहते हैं और उसी के लिए परेशान रहते हैं ….जबकि इसकी कोई जरूरत नहीं होती , ये काम तो आप बाद में भी कर सकते हैं …हाँ अगर आप बहुत ज्यादा concerned हैं तो बस अपनी site का एक domain name book कर लीजिये , मगर उसको पूरी तरह से एक functional site बनाने के चक्कर में मत पड़िए ….हाँ अगर आपका business ही internet related है तो बात अलग है .
एक और उदाहरण लें तो लोग company का logo,punch line, etc बनाने में भी काफी समय लगाते हैं और उसे decide करने में ही हफ्तों बिता देते हैं . मेरे हिसाब से आपने अपनी company/ organization का नाम सोच लिया यही काम शुरू करने के लिए काफी है. ये अच्छा है कि आप सबकुछ शुरुआत से ही streamline करना चाहते हैं लेकिन यदि यह आपकी beginning को ही hamper कर रहा है तो इसका क्या लाभ!!!…ज्यादातर organizations की beginning बहुत normal होती है ,पर एक बार जब उनका काम चल पड़ता है तो वो अपना ब्रांड establish करते हैं. Bill Gates ने भी पहले अपनी कंपनी का नाम “Micro-Soft” रखा था जो बाद में बदलकर “Microsoft” कर दिया.
देखिये , अभी जरूरी ये है कि हम वो करें जिससे हम अपने customers के लिए value create कर सकें ..अगर चाट वाला आलू और मसाले खरीदने की जगह इस बात में time बिता दे कि ठेला किस रंग का होगा तो इससे उसे क्या मिलेगा ??…अंतत: तो चाट की quality ही उसके business को successful या unsuccessful बनाएगी .
मैं ये नहीं कहता कि ये चीजें बेकार हैं …ये भी ज़रूरी हैं …पर एक दम शुरआत से ये सब up to date हों ऐसा ज़रूरी नहीं है .
काम की शुरआत में हमें important और not so important चीजों को छांट लेना चाहिए और अपनी सारी energy और focus important tasks को पूरा करने में लगानी चाहिए .
I hope यदि आप किसी काम को शुरू करने में इन जैसी ही वजहों से ही चूक रहे हैं तो अब ऐसा नहीं करेंगे ….
All the best for your future ventures!!!
——————————————–

19/03/2014
www.shailtech.com
26/02/2013

www.shailtech.com

Quality service and professional dealing is our seal that we place on every order we fulfill and we are committed to provide quality medical and surgical instruments n equipments to our clients..read more...

05/12/2012

SHAILTECH SYSTEM
9,NEAR HAMIDIA HOSPITAL
BHOPAL-462001 M.P.
INDIA-462001
PH NO.-91-755-2736225
FAX NO.-91- 0755-4258926
MOBIL NO 91-9827090337
EMAIL shailtech@yahoo.com
http://www.indiamart.com/shailtech

Shailtech Systems, established in the year 2001, is a leading Wholesaler, Buyer-Company, Trader of Furniture Fittings,Hospital Furniture.

Address

9, Near Hamidia Hospital
Bhopal
462001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shailtech System posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shailtech System:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram