Sim Sim

Sim Sim TheCentre of Valueble Ayurvedic Medicine,
Available on Nearist Medical Songs.

31/01/2019
10/07/2018

*यूरोप की विवशता - हमारी अज्ञानता :*

👁 *1.* आठ महीने ठण्ड के कारण, कोट पैंट पहनना उनकी विवशता *और शादी वाले दिन भरी गर्मी में कोट - पैंट डाल कर बरात ले जाना, हमारीअज्ञानता*

👁 *2.* ताजा भोजन उपलब्ध ना होने के कारण, सड़े आटे से पिज्जा, बर्गर, नूडल्स खाना यूरोप की विवशता *और 56 भोग छोड़ कर ₹ 400/- की सड़ी रोटी (पिज्जा ) खाना, *हमारी अज्ञानता*

👁 *3.* ताज़ा भोजन की कमी के कारण फ्रीज़ इस्तेमाल करना, यूरोप की विवशता *और रोज ताजी सब्जी बाजार में मिलनें पर भी, हफ्ते भर की सब्जी फ्रीज में ठूँस सड़ा कर खाना, *हमारी अज्ञानता*

👁 *4.* जड़ी - बूटियों का ज्ञान ना होने के कारण, जीव जन्तुओं के माँस से दवायें बनाना, उनकी विवशता *और आयुर्वेद एवं यूनानी जैसी महान चिकित्सा हिन्दुस्तान में होने के बावजूद, हराम जानवर के माँस की दवाईयाँ उपयोग करना, *हमारी अज्ञानता*

👁 *5.* पर्याप्त अनाज ना होने के कारण जानवरों को खाना, उनकी विवशता *और 1600 किस्मों की फसलें होनें के बावजूद, स्वाद के लिए निरीह प्राणी मार कर खाना, *हमारी* *अज्ञानता*

👁 *6.* लस्सी,मट्ठा, छाछ, दूध, जूस , शिकंजी आदि ना होने के कारण, कोल्ड ड्रिंक पीना उनकी विवशता *और 36 तरह के पेय पदार्थ होते हुऐ भी, कोल्ड ड्रिंक नामक जहर पी कर खुद को आधुनिक समझना, *हमारी* *अज्ञानता*

🙏 *अनुरोध :* भारतीय तहजीब सँस्कृति अद्वितीय, पुरातन एवं महान है ।

इसलिए भेड़ चाल से बचे.. साहिल खान,

09/06/2018

*बर्फ के ये 10 फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप*

*1-कड़वी दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी।*

*2- यदि आपने बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा, तो थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले। खाना शीघ्र पच जाएगा।*

*3- यदि आपके पास मेकअप का भी समय नहीं है या आपकी त्वचा ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में (हो सके तो मखमल का) लपेट चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे की त्वचा टाइट होगी और यह टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कहीं नहीं मिलेगा।*

*4- प्लास्टिक में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर सिर पर रखने से सिरदर्द में राहत मिलती है।*

*5- यदि आपको शरीर में कहीं पर भी चोट लग गई है और खून निकल रहा है तो उस जगह बर्फ मसलने से खून बहना बंद हो जाता है।*

*6- कांटा चुभने पर बर्फ लगाकर उस हिस्से को सुन्न कर ले, कांटा या फांस आसानी से निकल जाएगा और दर्द भी नहीं होगा।*

*7- अंदरुनी यानी गुम चोट लगने पर बर्फ लगाने से खून नहीं जमता व दर्द भी कम होता है।*

*8- नाक से खून आने पर बर्फ को कपड़े में लेकर नाक के ऊपर चारों और रखें, थोड़ी देर में खून निकलना बंद हो जाएगा।*

*9- धीरे-धीरे बर्फ का टुकड़ा चूसने से उल्टी बंद हो जाती है।*

*10- पैरों की एड़ियों में बहुत ज्यादा तीखा दर्द हो तो बर्फ की क्यूब मलने से आराम मिलेगा।*

*अच्छी बातें, अच्छे लोगों, अपने मित्र, रिश्तेदार और ग्रुप मे अवश्य शेयर करे.*
Copy - Past from

Interest

11/12/2016
27/09/2016

🍒क्या आप जानते हैं?🍒

👉 खड़े खड़े पानी पीने वाले का घुटना दुनिया का कोई डॉक्टर ठीक नहीँ कर सकता
👉* तेज पंखे के नीचे सोने से मोटापा बढ़ता है।
👉* 70% दर्द में एक ग्लास गर्म पानी किसी भी पेन किलर से भी तेज काम करता है।
👉* कुकर में दाल गलती है, पकती नहीँ। इसीलिए गैस और एसिडिटी करती है।
👉*नारियल पानी सुबह ग्यारह के पहले अमृत है।
👉* लकवा होते ही मरीज के नाक में देशी गाय का घी डालने से लकवा पन्द्रह मिनट मेँ ठीक हो जाता है।

अच्छी बातें , अच्छे लोगों, अपने मित्रो , रिश्तेदारो मे अवश्य शेयर करे.

19/05/2016

===========@==========

कृपया दो मिनट दे कर इसे पढ़े ...
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

लू लगने से मृत्यु क्यों होती है?
दिल्ली से आंध्रप्रदेश तक....
सैकड़ो लोग लू लगने से मर रहे हैं।

हम सभी धूप में घूमते हैं फिर कुछ
लोगो की ही धूप में जाने के कारण
अचानक मृत्यु क्यों हो जाती है?

👉 हमारे शरीर का तापमान हमेशा
37° डिग्री सेल्सियस होता है,
इस तापमान पर ही हमारे शरीर के
सभी अंग सही तरीके से काम कर पाते है।

👉 पसीने के रूप में पानी बाहर
निकालकर शरीर 37° सेल्सियस
टेम्प्रेचर मेंटेन रखता है, लगातार
पसीना निकलते वक्त भी पानी पीते
रहना अत्यंत जरुरी और आवश्यक है।

👉 पानी शरीर में इसके अलावा भी
बहुत कार्य करता है, जिससे शरीर में
पानी की कमी होने पर शरीर पसीने के
रूप में पानी बाहर निकालना टालता
है।( बंद कर देता है )

👉 जब बाहर का टेम्प्रेचर 45° डिग्री
के पार हो जाता है और शरीर की
कूलिंग व्यवस्था ठप्प हो जाती है,
तब शरीर का तापमान 37° डिग्री
से ऊपर पहुँचने लगता है।

👉 शरीर का तापमान जब 42° सेल्सियस
तक पहुँच जाता है तब रक्त गरम होने
लगता है और रक्त मे उपस्थित प्रोटीन
पकने लगता है ( जैसे उबलते पानी
में अंडा पकता है )

👉 स्नायु कड़क होने लगते है इस
दौरान सांस लेने के लिए जरुरी
स्नायु भी काम करना बंद कर देते हैं।

👉 शरीर का पानी कम हो जाने से रक्त
गाढ़ा होने लगता है, ब्लडप्रेशर low हो
जाता है, महत्वपूर्ण अंग (विशेषतः ब्रेन )
तक ब्लड सप्लाई रुक जाती है।

👉 व्यक्ति कोमा में चला जाता है और
उसके शरीर के एक- एक अंग कुछ ही
क्षणों में काम करना बंद कर देते हैं,
और उसकी मृत्यु हो जाती है।

👉गर्मी के दिनों में ऐसे अनर्थ टालने के
लिए लगातार थोडा थोडा पानी पीते
रहना चाहिए, और हमारे शरीर का
तापमान 37° मेन्टेन किस तरह रह
पायेगा इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Equinox phenomenon:
इक्विनॉक्स प्रभाव अगले 5 -7
दिनों मे एशिया के अधिकतर
भूभाग को प्रभावित करेगा।

कृपया 12 से 3 के बीच ज्यादा
से ज्यादा घर, कमरे या ऑफिस
के अंदर रहने का प्रयास करें।

तापमान 40 डिग्री के आस पास
विचलन की अवस्था मे रहेगा।

यह परिवर्तन शरीर मे निर्जलीकरण
और सूर्यातप की स्थिति उत्पन्न कर देगा।

(ये प्रभाव भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर
सूर्य चमकने के कारण पैदा होता है।)

कृपया स्वयं को और अपने जानने वालों
को पानी की कमी से ग्रसित न होने दें।

किसी भी अवस्था मे कम से कम 3 ली.
पानी जरूर पियें।किडनी की बीमारी
वाले भी अपना विशेष ध्यान रखें।

जहां तक सम्भव हो ब्लड प्रेशर पर नजर
रखें। किसी को भी हीट स्ट्रोक हो सकता है।

ठंडे पानी से नहाएं। मांस का प्रयोग
छोड़ें या कम से कम करें।

फल और सब्जियों को भोजन मे
ज्यादा स्थान दें।

हीट वेव कोई मजाक नही है।

एक बिना प्रयोग की हुई मोमबत्ती
को कमरे से बाहर या खुले मे रखें,
यदि मोमबत्ती पिघल जाती है
तो ये गंभीर स्थिति है।

शयन कक्ष और अन्य कमरों मे 2 आधे
पानी से भरे ऊपर से खुले पात्रों को
रख कर कमरे की नमी बरकरार
रखी जा सकती है।

अपने होठों और आँखों को नम
रखने का प्रयत्न करें।

जनहित मे इस सन्देश को ज्यादा
से ज्यादा प्रसारित करें।

============@============

Address

205 New Categorised Market
Bhopal
462001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sim Sim posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram